Posts

Showing posts from August, 2024

*जिलें में बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा ली बैठक*

Image
 नीमच।  जिलें में बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक  अंकित जायसवाल द्वारा दिनांक 31.08.24 को पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच पर जिलें के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों की ली बैठक। 2- बालिकाओं एवं महिलाओं पर घटित हो रहे अपराधों जिसमें बच्चियों एवं महिलाओं के साथ छेडखानी एवं    दुष्कृत्य जैसी घटनाओं की रोकथाम हेतु अवेयरनेस कैम्प चलाने सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को दिये निर्देश। 3- महिला उप निरीक्षक एवं महिला सहायक उप निरीक्षक द्वारा स्कुल, कॉलेज, कोचिंग सस्थानों में बालिकाओं एवं महिलाओं पर घटित हो रहे अपराधों की रोकथाम हेतु सेमिनार/कार्यशालाओं का आयोजन करने संबंधी दिये निर्देश। 4- सेमिनार/कार्यशाला के दौरान बालिकाओं को गुड टच, बेड टच के संबंध में जानकारी देने एवं बालिकाओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करनें हेतु दिये निर्देश। 5- थाना क्षेत्र में कोई आत्मरक्षार्थ प्रशिक्षित प्रशिक्षकों उपलब्ध हो तो उसे सेमीनार/कार्यशाला में साथ ले जाकर बालिकाओं को आत्मरक्षार्थ के संबंध ...

https://www.youtube.com/live/hc7bMmkia7Q?feature=shared

दैनिक राशिफल MP GRAMIN NEWS

Image
    दैनिक राशिफल आप देख रहे ✎✎MP GRAMIN NEWS🖉🖉 मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)   आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा। आपको अपने धन को किसी बेहतर योजना में लगाना होगा। आपका मन इधर-उधर के कामों में ज्यादा लगेगा, जिससे  काम पूरे होने में समस्या होगी। कार्यक्षेत्र में आपके दिए गए सुझावों का स्वागत होगा, जिसे देखकर आपको खुशी होगी। किसी काम को लेकर यात्रा पर जा सकते हैं। वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए तनाव ग्रस्त रहने वाला है। रोजगार में आपको कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे। पार्टनरशिप में आप कोई काम करने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके स्वास्थ्य को लेकर यदि कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपको माताजी से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए व्यवसाय में कोई बड़ी डील लेकर आने वाला है। आपको किसी कानूनी मामले में ...

कुकड़ेश्वर नगर परिषद में फोड़ी, पॉलीथिन की मटकी, मना जन्माष्टमी पर्व

Image
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ स्पर्धा के माध्यम से दिया पॉलीथिन मुक्त कुकड़ेश्वर बनाने का संदेश कुकड़ेश्वर - नगर परिषद कुकड़ेश्वर ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर "कुकडेश्वर फोड़ेगा पॉलीथिन की मटकी" स्पर्धा का आयोजन किया। इसके माध्यम से परिषद ने पॉलीथिन का उपयोग बन्द कर, कपड़े की थैली का उपयोग करने का संदेश दिया। पार्षद प्रतिनधि सागर पेंटर की सुपुत्री प्रतिज्ञा ने मटकी फोड़ी। जैसे ही मटकी फूटी उसमे से कपड़े की थैलियों की बरसात हुई। स्पर्धा के लिए एक मटकी को पॉलीथिन से पैक किया गया। पूरे हॉल को कपड़े की थैली से सजाया गया। मटकी में भी दही की जगह कपड़े की थैली रखी गई। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परिहार एवं उपस्थित पार्षद गण शम्भु मिलन मालवीय, राजू मालवीय, सुनील तेजावाला, पार्षद प्रतिनिधि विजेश माली, सागर पेंटर ने भगवान श्री बालकृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा कर  स्पर्धा का शुभारंभ किया। एक एक उपस्थित पार्षद ओर मंचासिन कर्मचारियों ने मटकी फोड़ने का प्रयास किया, लेकिन किसी को सफलता नही मिली। वही उप...

*श्रीमद्भभागवत कथा के सात दिवसीय कथा का हुवा समापन।*

Image
महागढ़- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समस्त ग्रामवासी महागढ़ द्वारा राठौर मोहल्ला श्रीराम राठोर धर्मशाला महागढ़ में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथा प्रवक्ता पंडित नागेश्वरजी शर्मा धुलमहु वाले द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का वाचन किया गया। श्रीमदभागवत कथा के दौरान प.नागेश्वरजी शर्मा द्वारा बताया गया कि मनुष्य में धर्म और अधर्म दोनों की प्रवति होती है कभी भीतर धर्म बढ़ता है और कभी अधर्म। जब व्यक्ति के अंदर अधर्म का भाव आता है तब उसके मन मे उस अधर्म को न करने की एक लहर भी जरूर आती है भले वो उस पर ध्यान दे या न दे और अधर्म करने पर बार बार उसका मन अवश्य कहता रहता है की जो कर रहे हो वह गलत है ये आवाज तब तक आएगी जब जब आप अधर्म करेंगे। मनुष्य इसी आवाज को नजरअंदाज करके अधर्म करने लग जाते है ये अंदर की आवाज कुछ और नही बल्कि हमारी चेतना में बैठे कृष्ण की प्रेरणा होती है जो हमे अधर्म न करने की सलाह देती रहती है यही ईश्वर ने कहा है जब जब धर्मं की हानि ओर अधर्म की वृद्धि होगी। तब तब तक मे प्रकट होता रहूंगा यही उनके प्रकट होने की प्रक्रिया है क्योंकि वह तो अपनी प्रेरणाओं से हर व्य...

कुकड़ेश्वर में नि: शुल्क कान, नाक, गला रोग परामर्श शिविर सम्पन्न,160 से अधिक मरीजो ने लिया लाभ

Image
सांसद व 3 विधायक, जिलाध्यक्ष, जिप अध्यक्ष सहित कई जनप्रतिनिधि पहुंचे कुकड़ेश्वर मनासा।। कुकड़ेश्वर - मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सुंदरलाल पटवा के अनुज भाई व नगर परिषद कुकड़ेश्वर के पूर्व अध्यक्ष स्व. समरथ लाल जी पटवा (काका साहेब) की प्रथम पुण्य तिथि पर  कुकड़ेश्वर में विशाल नि: शुल्क कान, नाक, गला रोग परामर्श शिविर का आयोजन, दिनांक 25 अगस्त 2024, रविवार, प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक, पटवा मांगलिक भवन, बस स्टैंड के पास कुकड़ेश्वर में रखा गया। निःशुल्क जांच शिविर में सेवा देने पधारे डॉक्टरों का नगर परिषद अध्यक्ष उर्मिला पटवा, महेंद्र पटवा, भरत पटवा सहित समस्त पटवा परिवार द्वारा शॉल ओढाकर व भगवान श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की तस्वीर भेंट कर स्वागत सत्कार किया गया। सभागृह में स्वर्गीय समरथलाल पटवा के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर, पुष्पांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर पटवा परिवार सहित नगर के वरिष्ठजन सहित सेंकडो जन ने उपस्थित होकर पुष्पाजंलि अर्पित की। इस विशाल निःशुल्क नाक, कान, गला शिविर में जयपुर के राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉक्टरों की टीम द्वारा नि:श...

जिले में अति वर्षा को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारी अलर्ट रहे।

Image
जल भराव की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य करें  नीमच 25 अगस्त 2024 कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जिले के सभी एसडीएम तहसीलदार, होमगार्ड  अधिकारियों और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिले में अति वर्षा  को ध्यान में रखते हुए अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं । कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को राहत  बचाव एवं सुरक्षा के लिए निचली बस्तियों, जल भराव क्षेत्रों और जलमग्न पुल पुलिया रपटों एवं रोड का प्लान तैयार रखने और सभी अधिनस्थ कर्मचारियों से सतत संपर्क में रहकर आवश्यकता अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं । कलेक्टर ने  जहां कहीं पानी भरने की ,मकान क्षति होने की सूचना मिले वहां का तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित  करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए हैं। 

*नए बोरवेल कानून में FIR, पुरस्कार और जुर्माना, मध्य प्रदेश में सीएम मोहन यादव की नई प्लानिंग*

Image
 सरकार व प्रशासन की लगातार समझाइश के बाद भी लोग बोरवेल करवाकर इसे खुला छोड़ रहे हैं, नतीजा, बच्चे इसमें दफन हो रहे हैं मध्यप्रदेश में लगातार हो रहे हादसे रोकने के लिए अब मोहन यादव सरकार ज्यादा सख्त हो गई है खुला बोरवेल छोड़ने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी इसके लिए मध्यप्रदेश में नया कानून लागू कर दिया गया है हालांकि ऐसे हादसे रोकने के लिए एफआईआर जैसी कार्रवाई होती रही हैं लेकिन ये नाकाफी साबित हो रही है। *एफआईआर के साथ जुर्माना भी लगेगा* खुले बोरवेल के हादसे रोकने के लिए अब राज्य सरकार ने तय किया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर के साथ ही जुर्माना भी ठोका जाएगा नए कानून के अनुसार मध्य प्रदेश में खुले बोरवेल छोड़ने के खिलाफ एफआईआर के साथ ही 25 हजार जुर्माना लगाया जाएगा इसके साथ ही हादसा होने पर बचाव कार्य मे जो भी राशि खर्च होगी, उसका खर्च भी बोरवेल मालिक से वसूला जाएगा सरकार को उम्मीद है कि अब कड़ी सख्ती के बाद हादसे काफी हद तक रुक जाएंगे। *खुले बोरवेल की शिकायत करने वालों को पुरस्कार* गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में बोरवेल हादसों को लेकर मोहन यादव सरकार ने पहले भ...