Posts

Showing posts from March, 2025

फसल ऋण जमा करने की अंतिम तारीख 30 मई करने की मांग,,,,,,, श्री चन्द्रावत

                               (  एम पी ग्रामीण न्यूज़ )               महागढ।।नीमच जीला कांग्रेस उपाध्यक्ष महागढ़ पूर्व सरपंच युवा नेता गम्भीर सिंह चन्द्रावत ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर सहकारी समितियों में किसानों के फसल ऋण जमा करने की अंतिम तारिख बढ़ाकर 30 मई करने कि मांग की है।श्री चन्द्रावत ने आगे बताया कि अभी किसानों के अफिम सेंटर भी चालू नहीं हुवे है ओर नाही सभी किसान अपनी पुरी फसल खेत खलिहान से घर ला पाये है।एक तरफ लगातार 3 ,4 दिन मंडियों कि छुट्टी या जिन किसानों ने अपनी फसल निकाल भी ली तो मंडियों को आलम ये है कि 2 दिन में नम्बर आ रहा है ट्रेक्टरों कि लम्बी कतारें लगी हुई है।इसलिये मुख्यमंत्री जी किसानों कि सुध लेते हुवे वसुली तारिख 30 मई कि जावे,ताकि किसानों को शुन्य ब्याज दर योजना का लाभ मिल सके नहीं तो किसान डिफाल्टर होकर किसानों को 12 प्रतिशत दंड ब्याज चुकाना पड़ेगा।