Posts

Showing posts from September, 2024

रासेयो, एनसीसी इकाई मनासा द्वारा मनासा नगर में निकाली गई स्वच्छता जागरूकता रैली चलाया प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान

Image
मनासा/- स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई  एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा द्वारा मनासा नगर में स्वच्छता जागरूकता रैली एवं प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सब्जी मंडी से शुरू होकर नीमच नाके पर समाप्त हुआ। कार्यक्रम में सब्जी मंडी में स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं लोगों को प्रेरित किया है कि वह कपड़े का थैला अपनाए एवं प्लास्टिक की थैलियां का उपयोग ना करें साथ हि नगर में स्वच्छता जागरूकता रैली के माध्यम से सभी को प्रेरित किया। अंत में नीमच नाके पर सामूहिक स्वच्छता शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष अश्विन सोनी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एम.एल. धाकड़, डॉ. अनिल जैन डॉ.जीके कुमावत, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशा पटेल, एनसीसी प्रभारी प्रो. सुशील मईडा साहित महाविद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवक एवं एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।

शैक्षिक संवाद जनशिक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महागढ़ पर संपन्न हुआ

Image
मनासा।। महागढ़        28/09/2024 को आज जनशिक्षाकेंद्र स्तरीय शैक्षिक संवाद में जनशिक्षाकेंद्र महागढ़ की विभिन्न प्राथमिक शालाओं कक्षा 1 _2 पढ़ाने वाले शिक्षकों को मेंटर सीएसी श्री वेद जी और सह सहज कर्ता  साथी श्री उस्मान जी मंसूरी द्वारा राज्य शासन द्वारा दिए निर्देशों से अवगत करवाया। फिर शिक्षकों, शिक्षिकाओं द्वारा आज की विषय वस्तु बहुकक्षा शिक्षण में शिक्षक संदर्शिका का उपयोग, एफएलएन में अपनी उपलब्धियों,और कठिनाइयों से अवगत कराया।70% सहभागिता सुनिश्चित की गई थी, पर जब शिक्षको और शिक्षिकाओं, ने अपने अनुभव और परिणाम शेयर करे तो 3 घंटे का समय भी कम लगा। किस तरह संदर्शिका का उपयोग, पाठयपुस्तक लिंक करना वर्क बुककार्य,आंकलन,TPR, स्केपफोल्डिंग, निपुण भारत के लक्ष्य, गतिविधि आधारित शिक्षण, आदि पर चर्चा हुई। F L N के माध्यम से बच्चे खुशी खुशी सीख रहे हैं।उनकी गुणवत्ता में वृद्धि रही है।सबने तय किया कि विषमताएं तो चलती रहेगी, हम अपने बच्चों को निपुणबनायेगे।इसी लक्ष्य को लेकर आज की कार्यशाला का समापन हुआ। सहज कर्ता रमेश जी वेद द्वारा प्रारंभ...

शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य करने पर कमलेश पिछोलिया हुए इंडियन आईकॉन अवार्ड से सम्मानित

Image
मनासा/नीमच शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर द न्युज टुडे एवं पंछी बचाओ अभियान के द्वारा सम्मान समारोह मंदसौर में आयोजित किया गया जिसमें नीमच के कमलेश पिछोलिया भी इनके शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर इंडियन आईकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान मंदसौर विधायक विपिन जैन, द न्यूज़ टुडे के संस्थापक राकेश भाटी सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि द्वारा प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

*नीमच/प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया का कल नीमच आगमन*

Image
 *प्रभारी मंत्री 30 सितम्बर को 10 बजे नीमच से भादवा माता पहुंचेगी*   *प्रभारी मंत्री 30 को पंख अभियान के कार्यक्रम में शामिल होगी*  नीमच 28 सितम्‍बर 2024, प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा नीमच जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया कल 29 सितम्‍बर 2024 को शाम 6 बजे इंदौर से सड़क मार्ग द्वारा बदनावर, जावरा, मंदसौर होते हुए रात्रि 11.55 बजे नीमच आएगी और रात्रि विश्राम नीमच सर्किट हाउस पर करेगी।       प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया 30 सितम्‍बर को प्रात:9.30 बजे नीमच से प्रस्‍थान कर, 10 बजे भादवामाता पहुंचकर, विकास कार्यो का निरीक्षण करेंगी। वे 11.30 बजे नीमच में जिला योजना समिति की समीक्षा बैठक एवं दोपहर 1.30 बजे ड्रोन दीदी कार्यक्रम के शुभारंभ में शामिल होने के बाद अपरान्‍ह तीन बजे बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के तहत बाछड़ा समुदाय के उत्‍थान के लिए नीमच के टाउन हॉल में पंख अभियान के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 7 बजे नीमच से मंदसौर के लिए प्रस्‍थान करेंगी।

मनासा के नवनिर्मित भवन में सिविल अस्‍पताल प्रारंभ करें-श्री चंद्रा

Image
नीमच। कलेक्‍टर ने किया मनासा में नवनिर्मित सिविल अस्‍पताल भवन का निरीक्षण  कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को मनासा में नवनिर्मित सिविल अस्‍पताल भवन का निरीक्षण कर, उपलब्‍ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्‍होने सुरक्षा व्‍यवस्‍था एवं ऑपरेशन थियेटर, वार्ड कक्षों, स्‍टोर रूम आदि का अवलोकन कर, कहा, कि यह सर्वसुविधायुक्‍त भवन है। उन्‍होने एसडीएम को निर्देश दिए कि इस नवीन भवन में सिविल अस्‍पताल का संचालन तत्‍काल शुरू करवाएं।         कलेक्‍टर ने बीएल भायल, बीएमओ से चर्चा कर, नवीन भवन में सिविल अस्‍पताल शुरू करने में आ रही समस्‍याओं की जानकारी और निर्देश दिए, कि समस्‍याओं का एसडीएम के साथ बैठकर समाधान करें और चरणबद्ध तरिकें से नवीन भवन में 15 अक्‍टूबर तक ओपीडी व वार्ड में मरीजों का उपचार प्रारंभ करवाएं। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम श्रीमती किरण आंजना एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

पत्रकारों को धमकी देने पर रेत माफिया के खिलाफ एसपी को सौंपा ज्ञापन, पत्रकारों में आक्रोश

Image
नीमच में रेत माफियाओं द्वारा पत्रकारों पर अभद्र टिप्पणी करने और धमकी देने को लेकर आज पत्रकारों ने एकजुट होकर एसपी अंकित जायसवाल को ज्ञापन सौंपते हुए पत्रकारों पर सार्वजनिक अभद्र टिप्पणी करने और धमकी देने वाले रेत माफियाओं पर कार्रवाई की मांग की गई।  दरअसल बुधवार को अवैध रेती परिवहन और भंडारण को लेकर कलेक्टर के निर्देशों पर खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान पत्रकार साथियों द्वारा मौके प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही का कवरेज किया जा रहा था। इसी दौरान शाम करीब 5 बजे स्कीम नंबर 34 में जब रेत के ढेर हटाने की कार्रवाई की जा रही थी, तब वहां मौजूद पत्रकारों से आशीष रेत माफिया द्वारा कहा गया कि जितना फोटो लेने हैं ले लो, जितनी खबरें छापनी हो छाप लो तुम पत्रकारों से मैं बिल्कुल नहीं डरता, मैं पुलिस को अपनी जेब में रखता हूं अभी थोड़ी देर पहले पुलिस को 50 हजार देकर आया हूं और ध्यान रख लेना तुम पत्रकारों से तो में एक-एक चुन चुन कर बदला लूंगा, तुम नहीं जानते मेरे ट्रक डंपर मुख्य मार्गों पर चलते हैं किसी भी दिन कोई अनहोनी तुम लोगों के साथ हो सकती है ।...

रासेयो इकाई मनासा जिला नीमच द्वारा मनाया गया एनएसएस स्थापना दिवस

Image
मनासा/- राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा द्वारा एनएसएस स्थापना दिवस  समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.एम.एल. धाकड़ थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर रोली तिलक लगाकर की गई तत्पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया।  रोली तिलक लगाकर मंचासीन अतिथियों का स्वागत  किया गया l स्वागत कार्यक्रम के बाद स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई जिसमें स्वयंसेवकों ने  आकर्षक  देश भक्ति गीत एवं लोक नृत्य  के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी l स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत स्वयंसेवकों द्वारा  स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य ने स्वयंसेवकों को उद्बोधन करते हुए कहा कि रासेयो विद्यार्थियों को एक ऐसा मंच प्रदान करता है जिसमें समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास किया जाता है l वरिष्ठ स्वयंसेवकों एवं विभिन्न शिविरों में  सम्मिलित होने वाले स्वयंसेवकों का प...

किसान नेता ने किसानों के साथ कलेक्ट्रेट में दिया ज्ञापन, सोयाबीन का भाव 6000 करने, डोडाचूरा सरकार द्वारा खरीदने सहित रखी अन्य मांगे

Image
 MP GRAMIN NEWS |   कलेक्टर कार्यालय में बुधवार को किसान नेता राजकुमार अहीर किसानों के साथ एकत्रित होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां नारेबाजी करते हुए विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम एसडीम ममता खेड़े को दिया है। ज्ञापन में बताया गया कि नीमच जिले में अत्यधिक वर्षा हुई है जावद का आंकड़ा भी सामान्य वर्षा से अधिक है जिससे सोयाबीन की फसले गल गई है। फसल इस बार 40 से 50% ही आई और उसका मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है जिसे उन्होंने मांग की है कि खराब हुई है फसलों का सर्व करवरकर मुआवजा दिलाए जाए इसके साथ सोयाबीन का भाव ₹6000 प्रति क्विंटल किया जाए। नीमच कृषि उपज मंडी में किसानों की फसले जो चोरी हो रही है उसे तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित कर रोक लगाई जाए मंडी परिसर में कैमरे लगवाए जाएं और तोल काटे व उसकी देखरेख नापतोल विभाग से जांच करवारकर करवाई जाए।

*मल्हारगढ़ में भी बैरागी समाज ने यात्रा का भव्य स्वागत किया*

Image
*उज्जैन महाकाल से सांवलिया जी तक  बैरागी समाज ने सद्भावना यात्रा निकाली* *मल्हारगढ़ll उज्जैन महाकाल मंदिर से सांवरिया जी की ध्वजा लेकर बैरागी समाज द्वारा सांवलिया जी तक सद्भावना यात्रा निकाली नागदा में बंशीदास जी के द्वारा यात्रा का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया इसी तरह जावरा में राजपूत करणी सेवा द्वारा भी स्वागत किया गया यात्रा मुदेडी पहुंची जहां पर यात्रा का रात्रिविश्राम हुआ सद्भावना यात्रा बुधवार को प्रातः काल मल्हारगढ़ पहुंची जहां पर बैरागी समाज ने ओमप्रकाश जी बैरागी ठेकेदार विद्युत कंपनी के नेतृत्व में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया एवं अल्पाहार कराया गया इस* * अवसर पर बगदु दासजी बैरागी कालुदास जी बैरागी राधेश्याम बैरागी पवन दास लाभदास बैरागी मोल्याखेड़ी निर्मल कुमार बैरागी श्याम दास बैरागी जयंत बैरागी दिनेश बैरागी सहित अनेक समाज जनों ने सद्भावना यात्रा का स्वागत किया सद्भावना यात्रा का जमुनिया,नयागांव ,निंबाहेड़ा, में* *स्वागत किया गया उसके बाद सांवरिया जी मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई उसके बाद यात्रा ने शनि महाराज के दर्शन किए श्री शांतिलाल जी शिक्षक ने सभी ...

संगठित समाज से युवाओं को नई दिशा मिलती है पोरवालभगवान की आराधना करने से मन को शांति मिलती है डबकरा

Image
नीमच। संगठित समाज से युवाओं को नई दिशा मिलती है हम सब मिलकर भगवान बलदेव जी की शोभायात्रा आज बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई आपको बधाई शुभकामनाएं उक्त उदगार अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल ने व्यक्त करते हुए कहा कि संगठित समाज ही युवाओं को नई दिशा दे सकता है ऐसे आयोजनों से छुपी हुई प्रतिभाएं निखारती  है  भगवान की आराधना करने से मन को शांति मिलती है हम सब संगठित रहे एवं सुख दुख  में प्रत्येक समाज जन एक दूसरे के मददगार बने प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पोरवाल समाज के तत्वावधान में भगवान बलदेव जन्मोत्सव पर रथ यात्रा का आयोजन आज  दोपहर 12:30 बजे श्री बलदेव मंदिर धान मंडी रामपुरा से प्रारंभ होकर शोभायात्रा भानपुरा रामपुर नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पोरवाल मांगलिक भवन धान मंडी रामपुरा पहुंची कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भगवान बलदेव जी के रथ पर माली अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया  मंचासीन अतिथियों का समाज के अध्यक्ष शिवनारायण  मुजावदिया दारा पुष्प मालाओ से स्वागत किया गया   कार्यक्र...

अखिल भारतीय संत समिति धर्म समाज पुजारी इकाई नागदा जिला उज्जैन के द्वारा नागदा स्थित सर्किट हाउस पर भगवान श्रीराम चन्द्र जी के चरणों में पुष्प माला अर्पण कर मीटिंग शरू की गयी*

Image
*अखिल भारतीय संत समिति धर्म समाज पुजारी इकाई नागदा जिला उज्जैन के द्वारा नागदा स्थित सर्किट हाउस पर भगवान श्रीराम चन्द्र जी के चरणों में पुष्प माला अर्पण कर मीटिंग शरू की गयी* जिसमे प्रदेश अध्यक्ष महत सालगरामदास काजाखेडी के द्वारा संत, पुजारियों की समस्या सुनी गयी एव सर्व समिति से निर्णय लिया गया और माननीय मुख्य मत्री महोदय के नाम एक ज्ञापन पत्र तहसीलदार का मालाओं से सुवागत कर दिया गया जिमसे संत एवं पुजारीयो को कृषि हेतु सुविधा प्रदान, किसान क्रेडिट कार्ड,  मठ मदिंर के संत एवं पुजारी को मुख्यमंत्री किसान निधी का लाभ दिया जावे,  संत एंव पुजारी का युनिक कोर्ड बनाने, संत एंव पूजारी का मान देह प्रतिमाह दिया जाये, मठ एंव मदिर के पुजारी का नामातरण वंस परम्परा के अनुसार एव गुरू शिष्य के अनुसार किया जावे, शासन द्वारा संदारित मठ एंव मदिंर की भुमि पर दबगाईयो का जो अतिक्रमण है वह हटवाया जाकर मदिर की सम्पती की सुरक्षा हेतु सिमा चिन्ह कायम कर उक्त हिस्सा मदिंर पुजारी के कब्जे में दिया जावे व आय दिन संत पुजारियों के साथ मारपीट, विवाद के लिए प्रोटेक्शन एक्ट बनाया जाये जिससे संत प...

*संस्था बी.आर. फाउण्डेशन ने मनाया संस्था का 5वां स्थापना दिवस।। सम्मान समारोह, पाठ्य सामग्री वितरित एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजित किया।।*

Image
मनासा/नीमच      मध्य प्रदेश की सामाजिक संस्था बी.आर. फाउण्डेशन ने आज नीमच जिले के मनासा में होटल संजीवनी में अपना 5वां स्थापना दिवस मनाया।। संस्था की स्थापना 8 सितंबर 2019 को हुई थी।। संस्था निरंतर शिक्षा, स्वास्थ्य,रोजगार,पर्यावरण के क्षेत्र में कार्यरत हैं।। आज संस्था के 5 वर्ष सफलतापूर्वक संपन्न होने पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।। जिसमें सर्वप्रथम महापुरुषों की तस्वीर पर मुख्य अतिथियों द्वारा माल्याअर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।। जिनमें संस्था में शिक्षा ,स्वास्थ्य, रोजगार, पर्यावरण सराहनीय कार्य करने वाले पदाधिकारी का सम्मान किया गया।। तत्पश्चात गरीब असहाय जरूरतमंद बच्चों को झूंगी बस्ती मनासा में पढ़ने लिखने के लिए 21 बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरण की। एवं पीजी कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण के लिए 21 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।। वहीं संस्था के आगामी कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। कार्यक्रम के अंत में सभी पदाधिकारीयाें का स्नेह भोज हुआ।।    इस अवसर पर संस्था के सरक्षक एडवोकेट भेरू प्रसाद परमार, संस्थापक कृष्ण परिहार, प्रद...

रोटरी क्लब मनासा द्वारा सम्मान समारोह हुआ संपन्न

मनासा।। रोटरी क्लब मनासा द्वारा सम्मान समारोह में जनशिक्षक रमेश वेद सहित चयनित शिक्षकों का हुआ सम्मान