किसान नेता ने किसानों के साथ कलेक्ट्रेट में दिया ज्ञापन, सोयाबीन का भाव 6000 करने, डोडाचूरा सरकार द्वारा खरीदने सहित रखी अन्य मांगे

 MP GRAMIN NEWS | कलेक्टर कार्यालय में बुधवार को किसान नेता राजकुमार अहीर किसानों के साथ एकत्रित होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां नारेबाजी करते हुए विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम एसडीम ममता खेड़े को दिया है।



ज्ञापन में बताया गया कि नीमच जिले में अत्यधिक वर्षा हुई है जावद का आंकड़ा भी सामान्य वर्षा से अधिक है जिससे सोयाबीन की फसले गल गई है। फसल इस बार 40 से 50% ही आई और उसका मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है जिसे उन्होंने मांग की है कि खराब हुई है फसलों का सर्व करवरकर मुआवजा दिलाए जाए इसके साथ सोयाबीन का भाव ₹6000 प्रति क्विंटल किया जाए। नीमच कृषि उपज मंडी में किसानों की फसले जो चोरी हो रही है उसे तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित कर रोक लगाई जाए मंडी परिसर में कैमरे लगवाए जाएं और तोल काटे व उसकी देखरेख नापतोल विभाग से जांच करवारकर करवाई जाए।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय ने रचा सफलता का इतिहास, छात्रों ने परीक्षा में दिखाया दमखम

*नीमच साइबर सेल की कार्रवाई मई में 9 साइबर फ्रॉड के मामलों में 10 लाख रुपए पीड़ितों को वापस मिले*

*1 मई अतंरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने दिया पत्रकार हितों की 21 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन*