Posts

Showing posts from February, 2025

*सम्मान समारोह के साथ विदाई कार्यक्रम सम्पन्न*

Image
(मदन बैरागी महागढ़)एम पी ग्रामीण न्यूज़  महागढ़।।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महागढ़ में प्राचार्य श्री दीपसिंह शक्तावत सा के 30 वर्ष की सेवा के पश्चात सम्मान समारोह एवम विदाई का भव्य आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत महागढ़ एवम जनशिक्षा केंद्र, संकुल महागढ़,आंतरी,कुंडला के साथ अनेक विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं ने प्राचार्य दीपसिंह शक्तावत का सम्मान किया।  इस कार्यक्रम में पूर्व स्टाफ साथियों सहित सर के ससुराल एवम गांव ठिकाना बोरखेड़ी के रावले सा एवम परिवार जन भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन के शुरू हुई। मंचासिन अतिथियों द्वारा समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की और से शाल, श्री फल,पोशाक, एवम गिफ्ट देकर सम्मानित किया। 30 वर्ष का सेवाकाल निष्लंक रहा एवम कई यादों के साथ आज सेवा निवृत्ति पर सभी की और से विदाई दी गई। कार्यक्रम पश्चात सभी का स्नेह भोज रखा गया।

गांव महागढ़ में बाबा खाटू श्याम की भजन संध्या

Image
एम पी ग्रामीण न्यूज़  (मदन बैरागी महागढ़) समस्त भक्तों से निवेदन है कि गांव महागढ़ में बाबा खाटू श्याम की भजन संध्या का आयोजन 24 फरवरी 2025 सोमवार को रखा गया है सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर बाबा के भजनों का लाभ लेवे  स्थान बस स्टैंड महागढ़  समय सांय 7.30 बजे 

वैष्णव वैरागी समाज के भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन में परिणय सूत्र में बंधें नव युगल।

एम पी ग्रामीण न्यूज़  अखिल भारतीय वैष्णव (च.स.) विकास परिषद एवं ट्रस्ट मुम्बई के तत्वधान में आयोजित  वैष्णव बैरागी समाज विकास समिती, रतलाम ने अपना भव्य गरिमामयी दसवाँ सामुहिक विवाह सम्मेलन बसंत पंचमी, 02 फरवरी रविवार को आयोजित किया जिसमें 6 जोड़ों ने विवाह सूत्र में बंधकर अपने दाम्पत्य जीवन का मंगलारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी को सुशोभित करने के लिए आचार्य महामंडलेश्वर  भगवान दास वैष्णव, अखिल भारतीय वैष्णव (च.स.) विकास परिषद के राष्ट्रीय महासचिव शिरोमणि  लखनदास  वैष्णव, पूर्व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त  भरत  बैरागी, अखिल भारतीय वैष्णव विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महंत शालिग्राम दास काजाखेडी, रतलाम नगर निगम अध्यक्षा श्रीमती मनीषा  शर्मा और भाजपा जिला कार्यालय मंत्री श्री मनोज  शर्मा उपस्थित रहे। आयोजन का दिव्य शुभारंभ पधारें समस्त अतिथियों एवं उपस्थित जन समुदाय द्वारा श्री राम दरबार, मां सरस्वती एवं जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य जी के पूजन अर्चन और ढोल नगाड़ों के साथ महाआरती कर के किया गया।           ...