Posts

Showing posts from May, 2025

*नीमच साइबर सेल की कार्रवाई मई में 9 साइबर फ्रॉड के मामलों में 10 लाख रुपए पीड़ितों को वापस मिले*

Image
नीमच एसपी अंकित जायसवाल ने सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम में साइबर सेल की कार्रवाई की जानकारी दी। मई 2025 में साइबर फ्रॉड की 9 शिकायतों में कुल 10,09,454 रुपए पीड़ितों को वापस मिले हैं। एक शिकायत में 1,04,144 रुपए और 8 अन्य शिकायतों में 9,05,000 रुपए न्यायालय के आदेश पर लौटाए गए। वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक कुल 19,88,637 रुपए पीड़ितों को वापस किए जा चुके हैं। इसके अलावा, 6 लाख रुपए न्यायालय के आदेश पर और 29,80,042 रुपए होल्ड खातों से रिकवर किए गए हैं। साइबर सेल ने मई 2025 में 64 एफआईआर दर्ज की हैं। 272 बैंक खातों को होल्ड/डैबिट किया गया है। 147 मोबाइल नंबर, 150 आईएमईआई नंबर और 57 मोबाइल नंबरों को ब्लॉक किया गया है। ये सभी नंबर साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल किए जा रहे थे। एसपी जायसवाल ने बताया कि गृह मंत्रालय के एनसीआरपी पोर्टल की मदद से फ्रॉड में शामिल नंबरों और खातों की पहचान की गई। उन्होंने लोगों से अपील की कि साइबर ठगी होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें। मोबाइल चोरी या गुम होने पर नजदीकी थाने में सूचना दें। नीमच साइबर सेल की य...

विद्यालय ने रचा सफलता का इतिहास, छात्रों ने परीक्षा में दिखाया दमखम

Image
महागढ़।। शाउमावि महागढ़ ने इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। विद्यालय के कक्षा 10वी का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा जिसमे से 26 विद्यार्थी प्रथम स्थान पर रहे और 12 विद्यार्थी द्वितीय स्थान पर रहे।वही कक्षा 12वी का परिणाम 81 प्रतिशत रहा जिसमे 21 विद्यार्थी प्रथम स्थान और 16 विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।दोनों कक्षाओं मे किसी ने भी तृतीय स्थान प्राप्त नही किया सभी केवल प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अलका पुरोहित ने बताया, "यह परिणाम हमारे शिक्षकों की मेहनत, छात्रों की लगन और अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है।" उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहा है। इस वर्ष कक्षा 10वीं की छात्रा खुशबू पिता चांदमल  ने 87% अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कक्षा 12वीं में चंचल पुरोहित पिता अर्जुन पुरोहित ने विज्ञान संकाय में 90.6% अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार एवं गांव...

*1 मई अतंरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने दिया पत्रकार हितों की 21 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन*

Image
*जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन के नेतृत्व में निकाली प्रभावी रैली*  *पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र बने ओर लागू हो ये रही प्रमुख मांग* (एम पी ग्रामीण न्यूज़)मदन बैरागी महागढ़  *नीमच -* 1 मई अतंरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर  मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने जिला मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन के नेतृत्व में रैली निकाल कर पत्रकार हितो की 21 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन अतिरिक्त कलेक्टर सी एस धार्वे को दिया। जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि  संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के नेतृत्व में पत्रकार हितों की 21 सुत्रीय मांगो को लेकर हर जिला मुख्यालय पर ज्ञापन दिया गया इसी क्रम में नीमच जिला इकाई द्वारा भी प्रातः 11 बजे रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र बने,मालवीय नगर स्थित पत्रकार भवन की भूमि पुनः संगठन को मिले, पत्रकार श्रृद्धा निधी पेंशन में अधिमान्यता की शर्त हटाई जाए, पत्रकार स्वास्थ्य बीमा बीना किसी शुल्क के हो,सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कार्यालय हेतू निशुल्क भूमि उपलब्ध हो,शासकीय कमेटियों में मध्यप्रदेश श...