*बिना मुंडेर के कुओं को तुरंत बंद किया जाए- राठौर*
➡️ *दुर्घटना के समय कुछ दिनों तक सक्रिय होने वाले प्रशासन को लगातार कार्य करते हुए इन मौत के कुएं को बंद करने के लिए सख्ती से अभियान चलाना चाहिए*.. (एम पी ग्रामीण न्यूज़ ) मनासा . शहर के भाजपा नेता और पार्षद प्रतिनिधि श्री दिनेश राठौर ने मंदसौर की तरह से नीमच जिले में भी बिना मुंडेर के कुएं को या तो तुरन्त बन्द करने या इन कुएं पर तत्काल मुंडेर बनाने के आदेश जारी करने का निवेदन किया है ताकि ये कुएं वाहन चालकों के लिए मौत के कुओं में नहीं बदले.श्री राठौर ने कहा कि विगत वर्षों में भी , बिना मुंडेर के कुओं से कई निर्दोष लोगों की जान चली गई.दुर्घटना के बाद प्रशासन कुछ दिन सक्रिय होता है और फिर मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है.भाजपा नेता श्री दिनेश राठौर ने कहा कि प्रशासन को सख्ती से अभियान चला कर या तो सभी बिना मुंडेर के कुएं को बन्द करने का आदेश दिया जाए या फिर इन कुएं पर अनिवार्य रूप से मुंडेर बनाने के आदेश देना चाहिए और जो भी कुआं का मालिक इन आदेशों का नजरअंदन करे उसके खिलाफ सख्ती के साथ कार्यवाही की जाना चाहिए . गौरतलब है कि विगत दिनों समीपी मंदसौर जिले के नारायणगढ़ क्षेत्र ...