Posts

Showing posts from April, 2025

*बिना मुंडेर के कुओं को तुरंत बंद किया जाए- राठौर*

Image
➡️ *दुर्घटना के समय कुछ दिनों तक सक्रिय होने वाले प्रशासन को लगातार कार्य करते हुए इन मौत के कुएं को बंद करने के लिए सख्ती से अभियान चलाना चाहिए*.. (एम पी ग्रामीण न्यूज़ ) मनासा . शहर के भाजपा नेता और पार्षद प्रतिनिधि श्री दिनेश राठौर ने मंदसौर की तरह से नीमच जिले में भी बिना मुंडेर के कुएं को या तो तुरन्त बन्द करने या इन कुएं पर तत्काल मुंडेर बनाने के आदेश जारी करने का निवेदन किया है ताकि ये कुएं वाहन चालकों के लिए मौत के कुओं में नहीं बदले.श्री राठौर ने कहा कि विगत वर्षों में भी , बिना मुंडेर के कुओं से कई निर्दोष लोगों की जान चली गई.दुर्घटना के बाद प्रशासन कुछ दिन सक्रिय होता है और फिर मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है.भाजपा नेता श्री दिनेश राठौर ने कहा कि प्रशासन को सख्ती से अभियान चला कर या तो सभी बिना मुंडेर के कुएं को बन्द करने का आदेश दिया जाए या फिर इन कुएं पर अनिवार्य रूप से मुंडेर बनाने के आदेश देना चाहिए और जो भी कुआं का मालिक इन आदेशों का नजरअंदन करे उसके खिलाफ सख्ती के साथ कार्यवाही की जाना चाहिए . गौरतलब है कि विगत दिनों समीपी मंदसौर जिले के नारायणगढ़ क्षेत्र ...

* *'नक्षत्र वाटिका' पर जैन समुदाय का भव्य आयोजन*- *धर्म, दर्शन और भक्ति का अद्भुत संगम*

Image
(एम पी ग्रामीण न्यूज़ ) जावद । । मध्य प्रदेश के जावद नगर के समीप सुखानन्द में स्थित 'नक्षत्र वाटिका' में रविवार, 27 अप्रैल को एक भव्य आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जैन समाज के सचिन गोखरू ने बताया कि इस अवसर पर श्री आदिनाथ परमात्मा की भव्य प्रतिमा, श्री शत्रुन्जय महातीर्थ के पवित्र चरण पादुका और गुरुदेव आचार्य श्री नवरत्न सागरसूरिजी की चरण पादुका का अनावरण परम पूज्य आचार्यदेव श्री विश्वरत्नसागर सूरीश्वरजी महाराज साहेब एवं गणिवर्य श्री किर्तीसागरजी महाराज साहब के सान्निध्य में होगा। प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तक आचार्य श्री विश्वरत्नसागर सूरीश्वरजी महाराज साहेब का ज्ञानवर्धक प्रवचन होगा। यह पुण्य कार्यक्रम स्व. श्री वीरेन्द्रकुमारजी सखलेचा के परिवार द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें श्री सकल जैन समाज, जावद का सक्रिय सहयोग है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, एमएसएमई मंत्री चैतन्य कश्यप, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीप सिंह परिहार, माधव अनिरुद्ध मारू समेत अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।...

देवस्थानों की भूमियों का नीमच जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है संरक्षण ग्राम ढढेरी में मंदिर भूमियों को कराया अतिक्रमण मुक्त

Image
(एम पी ग्रामीण न्यूज़) नीमच 25 अप्रैल 2025 कलेक्टर, श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में शासन संधारित मंदिरों की भूमियों का संरक्षण किया जा रहा है इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व, मनासा पवन बारिया के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार, कुकडेश्वर द्वारा न्यायालयीन प्रकरणों में गठित दल द्वारा श्री बद्रीनारायण मंदिर, मनासा की ग्राम-ढंढेरी स्थित भूमि सर्वेनम्बर-291 रकबा 1.79 हेक्टर, सर्वेनम्बर-392 रकबा 0.77 हेक्टर, सर्वेनम्बर-393 रकबा 2.280 हेक्टर भूमि पर अतिक्रामक कारूलाल पिता चतरा बंजारा, परसराम पिता नग्गा बंजारा, मोतीलाल पिता चंदा बंजारा, राजेश पिता नग्गा बंजारा, बादर पिता बंशीलाल बंजारा, निवासी-जयसिंह का टांडा एवं ग्राम-फोफलिया स्थित भूमि सर्वेनम्बर-332 रकबा 5.97 हेक्टर एवं सर्वेनम्बर-333 रकबा 0.400 हेक्टर भूमि पर राधेश्याम, जगदीश पिता रोड़ीलाल बंजारा, सारेल्या द्वारा वर्षों से देवस्थान श्री बद्रीनारायण मंदिर, मनासा की भूमि पर किये गये अवैध कब्जे को छुड़वाया जाकर प्रशासन द्वारा अपने कब्जे में लेकर वर्तमान पुजारी को भूमि का कब्जा दिलवाया गया। उक्त कार्य नायब तहसीलदार, नवीन ...

नेचर बायो फुडस द्वारा शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय महागढ में वाटर कूलर प्रदाय किया।

Image
  (एम पी ग्रामीण न्यूज़) मनासा ।।महागढ के शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय में नेचर बायो फुडस द्वारा वाटर कूलर प्रदाय किया गयाा। कार्यक्रम का शुभारंभ  जगदीश निमाडे रिजनल मैनेजर नेचर बायो फुडस ,  दिलीप पाटीदार जनपद सदस्‍य प्रतिनिधि एवं कृषि स्‍थाई समिति जनपद पंचायत मनासा, श्रीमति अलका पुरोहित प्राचार्य,  अमरीश कुमार,  विजय पाटीदार ओएडीओ नेचर बायो फुडस द्वारा मां सरस्‍वती का पुजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों का पुष्‍पहार से स्‍वागत किया गया। श्री निमाडे ने छात्रों से संवाद करते हुये बताया गया कि आप सभी किसान परिवार से जुडे हुये है विद्या अध्‍ययन के साथ-साथ,  खेती-किसानी की जानकारी भी होना चाहिये, आपको आवश्‍यकता होगी तो आपकी कक्षा में आकर कंपनी के अधिकारीयों द्वारा कृषि संबंधी जानकारी भी दी जायेगी।  अमरीश कुमार ने बताया कि कंपनी पिछले 10-12 वर्षो से आपके एरिया में किसानों के साथ मिलकर जैविक कृषि कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जैविक मित्र ताराचंद पाईवाल ने कंपनी के उददेश्‍यों के बारे में जानकारी दी साथ ही ब...

*नपा अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा का नवाचार*!* अब आम जनता को जन्‍म-मृत्‍यु प्रमाण पत्र के लिए नहीं लगाना पड़ रहे चक्कर*

Image
*श्रीमती चौपड़ा ने किया व्यवस्था का निरीक्षण* (एम पी ग्रामीण न्यूज़) नीमच। ।नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा के नेतृत्व में जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऐसी व्यवस्था की गई है कि नागरिकों को नगर पालिका के चक्कर नही काटना पड़ रहे हैं। मात्र 48 घंटे के भीतर आवेदनकर्ता को सूचना देकर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। नपाध्यक्ष श्रीमति चौपड़ा के नवाचार के माध्यम से सितम्बर 2024 से यह व्यवस्था लागू कर जनता को राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।  इससे नागरिकों को त्वरित और सुगम सेवाएं मिल रही है।  आज बुधवार, 2 अप्रैल को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने जन्म-मृत्यु शाखा में पहुंचकर प्रारंभ की गई इस सराहनीय व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा संबंधित कर्मचारियों को यह व्यवस्था निरंतर जारी रखने के निर्देश दिये।  निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष श्रीमति चौपड़ा ने प्रमाण पत्र लेने आए आवेदनकर्ताओ से भी बातचीत की, जिस पर उन्होंने बताया कि हमें आवेदन देने के दूसरे ही दिन   प्रमाण पत्र प्राप्त हो गया है। उन्होंने...

उ.मा.वि .महागढ़ में आज 1 अप्रैल को मनाया प्रवेशोत्सव

(एम पी ग्रामीण न्यूज़) मनासा।। उ .मा .वि. महागढ़ में प्रवेशोत्सव का आयोजन एक सफल कार्यक्रम साबित हुआ। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, पालकों और बच्चों ने भाग लिया। पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया और सभी ने स्कूल चलो अभियान पर अपने विचार साझा किए। मुख्यमंत्री का संदेश भी प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव सुनाया गया । कार्यक्रम में उपसरपंच नेपालसिंह, जनपद सदस्य दिलीपजी पाटीदार, महागढ़ विद्यालय की स्थापना के पहले छात्र रहे बद्रीलाल पुरोहित और समाजसेवी सामंतसिंह चंद्रावत सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अलका पुरोहित और जनशिक्षक रमेश वेद ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का सफल संचालन राहुल राठौर द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने और बच्चों को प्रेरित करने के लिए आयोजित किया गया था। इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ती है और वे अपने भविष्य को बनाने के लिए प्रेरित होते हैं।