*बिना मुंडेर के कुओं को तुरंत बंद किया जाए- राठौर*
➡️ *दुर्घटना के समय कुछ दिनों तक सक्रिय होने वाले प्रशासन को लगातार कार्य करते हुए इन मौत के कुएं को बंद करने के लिए सख्ती से अभियान चलाना चाहिए*..
(एम पी ग्रामीण न्यूज़ )
मनासा . शहर के भाजपा नेता और पार्षद प्रतिनिधि श्री दिनेश राठौर ने मंदसौर की तरह से नीमच जिले में भी बिना मुंडेर के कुएं को या तो तुरन्त बन्द करने या इन कुएं पर तत्काल मुंडेर बनाने के आदेश जारी करने का निवेदन किया है ताकि ये कुएं वाहन चालकों के लिए मौत के कुओं में नहीं बदले.श्री राठौर ने कहा कि विगत वर्षों में भी , बिना मुंडेर के कुओं से कई निर्दोष लोगों की जान चली गई.दुर्घटना के बाद प्रशासन कुछ दिन सक्रिय होता है और फिर मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है.भाजपा नेता श्री दिनेश राठौर ने कहा कि प्रशासन को सख्ती से अभियान चला कर या तो सभी बिना मुंडेर के कुएं को बन्द करने का आदेश दिया जाए या फिर इन कुएं पर अनिवार्य रूप से मुंडेर बनाने के आदेश देना चाहिए और जो भी कुआं का मालिक इन आदेशों का नजरअंदन करे उसके खिलाफ सख्ती के साथ कार्यवाही की जाना चाहिए . गौरतलब है कि विगत दिनों समीपी मंदसौर जिले के नारायणगढ़ क्षेत्र अंतर्गत काचरिया चौपाटी पर हुए दुखद हृदय विदारक भीषण हादसे के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. उज्जैन के उन्हेल थाना क्षेत्र के श्रद्धालुओं से भरी इको गाड़ी की पहले मोटरसाइकल से टक्कर होने के बाद कुएं में गिरने से मोटर साइकल सवार सहित 12 लोगों की दुखद मौत से हर कोई गमगीन हो गया. मृतकों में एक स्थानीय नागरिक भी शामिल है जो दुर्घटना ग्रस्त हो कर कुएं में गिरी कार में घायल हुए लोगों को बचाने के लिए उतरे थे और कुएं में फैली जहरीली गैस के चपेट में आने से बचाने आए व्यक्ति की भी मौत हो गई थी . इस हृदय विदारक घटना पर पीएम श्री नरेन्द्र मोदी और सीएम श्री मोहन यादव सहित कई नेताओं - कार्यकर्ताओं ने दुःख व्यक्त करते हुए ईश्वर से मृत आत्माओं को अपने शरण में लेने और परिवारों पर हुए वज्रपात सहन करने के लिए प्रार्थना की. प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिवारों के लिए 02 लाख रुपए और घायलों के लिए 50, हजार की आर्थिक सहायता मंजूर करते हुए घायलों को बेहतरीन ईलाज के लिए भी निर्देश किए तो मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल लोगों को बचाने में मृत व्यक्ति के परिवार के एक सदस्य की शासकीय सेवा में नियुक्ति का भी ऐलान किया. भाजपा नेता और नगर परिषद में पार्षद प्रतिनिधि श्री दिनेश राठौर ने बिना कुएं के मुंडेर के कुओं के साथ साथ नीलगाय या रोजड़ो की समस्या से भी प्रशासन को अवगत कराया और कहा कि नीलगायों की समस्या का भी समाधान किया जाना चाहिए क्योंकि नीलगायों से न केवल किसानों की फासले नष्ट होती है बल्कि वाहन चालकों को भी हमेशा दुर्घटना का अंदेशा रहता है.*
Comments
Post a Comment