नेचर बायो फुडस द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महागढ में वाटर कूलर प्रदाय किया।
मनासा ।।महागढ के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नेचर बायो फुडस द्वारा वाटर कूलर प्रदाय किया गयाा। कार्यक्रम का शुभारंभ जगदीश निमाडे रिजनल मैनेजर नेचर बायो फुडस , दिलीप पाटीदार जनपद सदस्य प्रतिनिधि एवं कृषि स्थाई समिति जनपद पंचायत मनासा, श्रीमति अलका पुरोहित प्राचार्य, अमरीश कुमार, विजय पाटीदार ओएडीओ नेचर बायो फुडस द्वारा मां सरस्वती का पुजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया। श्री निमाडे ने छात्रों से संवाद करते हुये बताया गया कि आप सभी किसान परिवार से जुडे हुये है विद्या अध्ययन के साथ-साथ, खेती-किसानी की जानकारी भी होना चाहिये, आपको आवश्यकता होगी तो आपकी कक्षा में आकर कंपनी के अधिकारीयों द्वारा कृषि संबंधी जानकारी भी दी जायेगी। अमरीश कुमार ने बताया कि कंपनी पिछले 10-12 वर्षो से आपके एरिया में किसानों के साथ मिलकर जैविक कृषि कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जैविक मित्र ताराचंद पाईवाल ने कंपनी के उददेश्यों के बारे में जानकारी दी साथ ही बच्चों के साथ संवाद करते हुये बताया कि आप सभी विद्यार्थी भी जब अच्छे बडे पदों पर या जहां कहीं कार्य करें तो अपने विद्यालय को नहीं भूले , मौका मिले तो विद्यालय को गिफ़ट प्रदान करें। आज हम सबने प्रयास करके वाटर कूलर विद्यालय को प्रदान किया बहुत खुशी मिलती है। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक मुकेश गोराना, राहुल राठौर, रामेश वेद, दिनेश बामनिया, ओमप्रकाश पाटीदार, पप्पू जी राठौर, सुनील राठौर, उषा विजयवर्गीय, संगीता मुंगड, अकरम अली एवं विद्यालयीन स्टॉफ, प्रगतिशील किसान सतीश पुरोहित, नेचर बायो फुडस के जैविक मित्र सुनील मालवीय, सुरेन्द्र सिंह चंद्रावत , भारत गोपाल मालवीय, कमल राठौर, अब्दुल कादीर, नानालाल प्रजापति, ताराचंद पाईवाल जैविक मित्र उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment