* *'नक्षत्र वाटिका' पर जैन समुदाय का भव्य आयोजन*- *धर्म, दर्शन और भक्ति का अद्भुत संगम*
जावद । । मध्य प्रदेश के जावद नगर के समीप सुखानन्द में स्थित 'नक्षत्र वाटिका' में रविवार, 27 अप्रैल को एक भव्य आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जैन समाज के सचिन गोखरू ने बताया कि इस अवसर पर श्री आदिनाथ परमात्मा की भव्य प्रतिमा, श्री शत्रुन्जय महातीर्थ के पवित्र चरण पादुका और गुरुदेव आचार्य श्री नवरत्न सागरसूरिजी की चरण पादुका का अनावरण परम पूज्य आचार्यदेव श्री विश्वरत्नसागर सूरीश्वरजी महाराज साहेब एवं गणिवर्य श्री किर्तीसागरजी महाराज साहब के सान्निध्य में होगा।
प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तक आचार्य श्री विश्वरत्नसागर सूरीश्वरजी महाराज साहेब का ज्ञानवर्धक प्रवचन होगा। यह पुण्य कार्यक्रम स्व. श्री वीरेन्द्रकुमारजी सखलेचा के परिवार द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें श्री सकल जैन समाज, जावद का सक्रिय सहयोग है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, एमएसएमई मंत्री चैतन्य कश्यप, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीप सिंह परिहार, माधव अनिरुद्ध मारू समेत अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
यह आयोजन धर्म, दर्शन और भक्ति का एक अनूठा संगम होगा, जिसमें श्रद्धालुओं को प्रेरणादायक प्रवचन सुनने और पवित्र प्रतिमाओं के दर्शन करने का अवसर मिलेगा।
Comments
Post a Comment