आज दिनाक 06 जून 2025 को कलेक्टर जिला नीमच श्री हिमांशु चंद्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच श्री अमन वैष्णव के निर्देशन तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी, मबावि सुश्री अंकिता पंड्या के मार्गदर्शन में नीमच जिले में बांछड़ा समुदाय हेतु संचालित पंख अभियान के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत बाछड़ा समुदाय की चयनित पंचायतों की शाला त्यागी बालिकाओं का संवाद कार्यक्रम जिला पंचायत भवन नीमच में आयोजित किया गया । आयोजन में चल्दु,जावी, सगरग्राम,नावखेड़ा जेतपुरा एवं भावरसा पंचायतों से 50 शालात्यगी बालिकाओं ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम में आई टी आई के प्रोफेसर श्री एम. के. प्रजापति एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज नीमच से श्रीमति चौहान व नेहा शर्मा ने विभिन्न तकनीकी पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान की एवं ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र की संचालित प्रशिक्षण संबंधी जानकारी दी। कार्यक्रम में शाला त्यागी बालिकाओं ने जीवन कौशल प्रशिक्षण से सीखी हुई बाते जैसे जेंडर, सकारात्मक मर्दानगी, लैंगिक बाल संरक्षण अधिनियम 2012,बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 इत्यादि विषयों पर जानकारी प्राप्त की एवं श्रीमती एकता प्रेमी पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास द्वारा जेंडर चैंपियन बालिकाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में शालात्यागी बालिकाओं को कैरियर हेतु परामर्श ममता -यूनीसेफ के जिला समन्वयक श्री संदीप सिंह दीखित द्वारा दिया गया जिसमें उन्होंने बालिकाओं को 18 वर्ष के पहले शादी होने के दुष्परिणाम जैसे कच्ची उम्र में गर्भावस्था, नवजात शिशु कुपोषण, एनिमिक गर्भावस्था इत्यादि विषय पर विस्तार से जानकारी एवं बताया कि जल्दी शादी होने से लड़कियों का भविष्य निर्माण बाधित होता है । वन स्टॉप सेंटर सखी की प्रशासक श्रीमति दुर्गा शर्मा एवं ऐडमिनिस्ट्रेटर श्रीमती चंदा साल्वी द्वारा जागरूकता अभियान में किशोरी बालिकाओं को वन स्टॉप सेंटर द्वारा दी जाने वाली सहायता जैसे स्वास्थ्य सेवा ,पुलिस सेवा,परामर्श सहायता,क़ानूनी सहायता ,आश्रय सुविधा, महिला हेल्प लाइन नंबर 181 ,100 डायल ,चाइल्ड हेल्प लाईन ,वरिष्ठ हेल्प लाइन ,सायबर क्राइम नंबर 1930 के बारे में जानकारी प्रदान की गई !विवाह की सही उम्र की जानकारी,बाल विवाह से होने वाले नुक़सान की जानकारी दी गई साथ ही बाल विवाह न करने की शपथ दिलायी गई । कार्यक्रम के अंत मे शिक्षा विभाग से आई श्रीमति विजयश्री जैन द्वारा शालात्यागी बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि त्याग उस चीज का करना चाहिए जो नुकसानदायक हो शिक्षा जीवन मे महत्वपूर्ण है उसका त्याग नही करना चाहिए आप सभी बालिकाएं शिक्षा विभाग द्वारा संचालित रुक जाना नही योजना से लाभ लेकर अपनी शिक्षा पुनः शुरू करें और कम से कम हाई स्कूल तक औपचारिक शिक्षा अवश्य ग्रहण करे। आयोजन में विशेष सहभागिता सुश्री पूजा मिश्रा केस वर्कर की रही।