महागढ़।।
आज महर्षि वेदव्यास की जन्मजयंती जिसको गुरुपूर्णिमा के रूप में सभी गुरुजनों के सम्मान में मनाया जाता है ,आज का आयोजन माननीय मुख्यमंत्री जी के ऑन लाइन उद्बोधन से प्रारंभ हुआ उमावि महागढ़ में बच्चो के द्वारा अपने गुरुजनों का सम्मान करके मनाया गया सभी ने अपने अपने विचार रखे। शाला के सभी गुरुजनों ने अपनी वाणी से बच्चों को जीवन में प्रथम गुरु माता पिता तथा जीवन को शिक्षा के प्रकाश पुंज से देदीप्यमान करने वाले शालेय गुरु तथा जीवन में हर कदम पर सकारात्मक मार्गदर्शन करने वाले सभी वो सम्माननीय जिनसे कुछ अच्छा सीखने को मिला सभी का महत्व क्या होता है इस बात पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की प्राचार्य श्रीमती अलका पुरोहित द्वारा की गई। उक्त जानकारी जनशिक्षक रमेश वेद द्वारा दी गई।