Banner
]]>

प्रधानमंत्री आवास योजना तहत गृह प्रवेश, नप अध्यक्ष ने फीता काटकर दी बधाई


गृह प्रवेश के दौरान हितग्राहियों के चेहरे पर झलकी खुशी
(एम पी ग्रामीण न्यूज़)
कुकड़ेश्वर - प्रधानमन्त्री आवास योजना - शहरी हेतु 65 हजार से अधिक हितग्राहियों को हितलाभ वितरण के तहत आवासों की कुल अनुदान राशि 1,626 करोड़ रुपये प्रदान किये गए। पीएमएवाई (यू.) 1.0 अंतर्गत निर्मित 45 हजार से अधिक हितग्राहियों के आवास का गृह प्रवेश व पीएमएवाई (यू.) 2.0 अंतर्गत 19541 नवीन आवासों के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र आज 11 जुलाई 2025 को प्रदान किये गए। 
     इसी के तहत नगर परिषद कुकड़ेश्वर में वार्ड के 14 में प्रभावती पति सुरेश कुमार, वार्ड 11 में कारूलाल पिता भंवरलाल, वार्ड 8 में दुर्गाशंकर पिता बालचंद, वार्ड 1 में रूकमणबाई मांगीलाल व वार्ड 3 में कुशल पिता रमेशचन्द्र के प्रधानमंत्री आवास योजना तहत निर्मित आवासों का गृह प्रवेश हुआ। नगर कुकड़ेश्वर के वार्ड 14, 11, 8 व 1 में गृह प्रवेश गृह प्रवेश हेतु फीता काटकर व हितग्राहियों को पुष्पमाला पहनाकर बधाई दी गयी। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष उर्मिला महेंद्र पटवा, नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार, अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र पटवा, विधायक प्रतिनिधि कैलाश घाटी, पार्षद राजू खाती, पार्षद प्रतिनिधि विजेश माली व वहीं वार्ड 3 में नगर परिषद अध्यक्ष उर्मिला पटवा, नगर परिषद उपाध्यक्ष सोनाली पटवा, उज्जवल पटवा सहित नगर परिषद के कर्मचारीगण व परिजन उपस्थित थे। सरकार द्वारा प्रदत्त नवीन गृह प्रवेश से हितग्राहियों के चेहरे पर खुशी की झलक देखी गई व गृह प्रवेश पर मिठाई खिलाई गयी।