Posts

Showing posts from October, 2024

*ट्रैक्टर चालक ने नशे में मचाया आतंक, भीड़ ने की जमकर पिटाई*

Image
कुकड़ेश्वर राजू पटेल कुकड़ेश्वर: शहर के मानसा-रामपुरा रोड पर बस स्टैंड के नजदीक शराब के नशे में धुत एक ट्रैक्टर चालक ने शुक्रवार को हंगामा खड़ा कर दिया। भीड़भाड़ वाले इलाके में तेज रफ्तार से आते हुए इस चालक ने मानस की तरफ से आकर कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें दो से तीन बाइक और स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग गुस्से में आ गए। गुस्साई भीड़ ने ट्रैक्टर चालक की जमकर पिटाई कर दी। स्थिति को बिगड़ते देख कुछ लोगों ने तत्काल डायल-100 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, चालक नशे की हालत में था, और उसकी लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ। पुलिस ने की  ट्रैक्टर ड्राइवर पर कानूनी कार्रवाई

कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली का पर्व मनाया जाता है. छोटी दिवाली को नरक चौदस, रूप चौदस और नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है.

Image
यह पर्व धनतेरस के अगले दिन और दिवाली से एक दिन पहले मनाया जाता है. दिवाली के 5 दिन के उत्सव में दूसरा दिन, छोटी दिवाली के रूप में मनाया जाता है. छोटी दिवाली की भी अपनी अलग ही विशेषता होती है. इस दिन मृत्यु के देवता माने जाने वाले, यम देव की पूजा की जाती है. मान्यता है कि छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी के दिन ऐसा करने से परिवार में किसी की अकाल मृत्यु नहीं होती है. इस दिन यम देव के पूजन से अकाल मृत्यु और नरक के भय से छुटकारा मिलता है. इस दिन शाम के समय दक्षिण दिशा में यम देव के नाम का एक दीपक जलाया जाता है जिसे यम दीपक के नाम से पुकारा जाता है. इस वर्ष छोटी दिवाली का पर्व आज यानी 30 अक्टूबर को मनाया जायेगा. छोटी दिवाली 2024 पूजा का शुभ मुहूर्त (Choti Diwali 2024 Puja Ka Shubh Muhurat) पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का आरंभ 30 अक्टूबर 2024 की दोपहर 1 बजकर 4 मिनट से होगा और इसका समापन अगले दिन 31 अक्टूबर की दोपहर 3 बजकर 11 मिनट पर होगा. छोटी दिवाली पर पूजा का शुभ मुहूर्त 30 अक्टूबर की शाम 4 बजकर 36 मिनट से लेकर शाम के 6 बजकर 15 मिनट तक रहेगा. छोटी दि...

*MP में बढ़ीं MBBS की 300 सीटें:मंदसौर, नीमच-सिवनी में मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण; PM बोले-जो 7 दशक में नहीं हुआ, 10 साल में किया*

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के तीन मेडिकल कॉलेज समेत पांच नर्सिंग कॉलेज का वर्चुअली लोकार्पण और भूमिपूजन किया। ये मेडिकल कॉलेज- मंदसौर, नीमच और सिवनी में खोले गए हैं। तीनों मेडिकल कॉलेज में 100-100 MBBS सीटें हैं। प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) से लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े। पीएम बोले- हम देश की जनता को महंगे इलाज के बोझ से निकाल कर रहेंगे। देश इसी दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके लिए देशभर में 2 लाख से ज्यादा आरोग्य मंदिर खोले गए हैं। जहां कैंसर जैसी बीमारियों की भी जांच हो रही है। इससे लोगों का समय पर इलाज शुरू हो पा रहा है। इससे कई जानें बच रही हैं। ई-संजीवनी योजना के तहत अब तक 30 करोड़ लोग स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से परामर्श ले चुके हैं। नि:शुल्क परामर्श मिलने से लोगों के पैसे बचे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा- कोरोना के समय दुनियाभर ने हमारी सफलता को देखा। आजादी के छह-सात दशक में जो काम नहीं हुआ, वो बीते 10 साल में हुआ। बीते 10 साल में देश में रिकॉर्ड संख्या में नए एम्स और मेडिकल कॉलेज खोले गए। अस्पतालों की बढ़ती संख्...

पीएम मोदी ने किया मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण,नीमच पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, हेलीपेड पर हुआ भव्य स्वागत,वीरेंद्र कुमार सखलेचा मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया

Image
नीमच। प्रधानमंत्री आज 29 अक्टूबर मंगलवार को नीमच में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण किया। नीमच में आयोजित कार्यकम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ,मोहन यादव भी मौजूद रहे। लोकार्पण देश के पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल सुबह 11 बजे किया गया। इस दौरान अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव,उप मुख्यमंत्री जगदीश देवडा,उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया, सांसद सुधीर गुप्ता आदि मौजूद  रहे, वर्जुअल लोकार्पण कार्यक्रम में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, जावद विधायक ओम प्रकाश सखलेचा,मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू,जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान ,नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा,जनपद अध्यक्ष शारदा बाई मदन धनगर,सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे । प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव नीमच पहुंचे । भोपाल से विशेष विमान से सीएम नीमच में स्थित हेलीपेड पर पहुंचे। जहां उनका भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। यहां से वे सड़क मार्ग के माध्यम से महू-नसीराबाद रोड स्थित कनावटी नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां आयोजित कार्यक्रम में शिरकत क...

नगर के सबसे बड़े तालाब में गंदगी का अंबार नगर की स्वच्छता की धज्जियां उड़ा रहा है

Image
कुकड़ेश्वर राजू पटेल कुकड़ेश्वर llश्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी में स्थित महादेव मंदिर के निकट महादेव तालाब से जाना जाने वाला जो कि नगर का सबसे बड़ा तालाब भी है सिर्फ धार्मिक आस्था ही नहीं अपितु नगर की जनता की प्यास बुझाने हेतु कई हैंड पंपों एवं कुओं को रिचार्ज करने वाला तालाब भी अपने ऊपर किनारे पर चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है इस वर्ष अच्छी बारिश के होते पूरा सरोवर पानी से लबालब भरा हुआ है इस तालाब के भरा होने से कुओं एवं हेडपंप रिचार्ज होने से नगर की पेयजल व्यवस्था में कोई कमी नहीं आती है जहां एक और पूरे देश में महापर्व दिवाली के महोत्सव पर लोग अपने घरों की साफ-सफाई का कार्य कर रहे हैं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वच्छता को लेकर अभियान चला रहे हैं वहीं दूसरी ओर स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ती महादेव तालाब में देखने को मिल रही है मंदिर पर दर्शनार्थियों का कहना है कि इस मंदिर की आस्था इस तालाब से जुड़ी हुई है, चुंकि तालाब के रिचार्ज से पूरे वर्ष नगर वासी पानी पीते हैं ऐसी स्थिति में इस तालाब में अगर इस तरह की गंदगी का अंबार रहेगा तो फिर नगर में मौसमी बीम...

महाकाल को कर नमन मिस इंडिया पहुंची शहर वासियों के सम्मुख*

Image
🔸फेमिना मिस इंडिया निकिता पोरवाल गृह नगर उज्जैन पहुंची तो बाबा महाकाल के दरबार में चौखट पर माथा रख कृतज्ञता व्यक्त की,,, 🔸🎊 बाबा महाकाल जब देने पर आते तो मांगने वाले की झोली खुशियों से भर देते है ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है तथा समय -समय पर बाबा के भक्त उनकेदरबार पहुंच कृतज्ञता व्यक्त करते हैं ऐसा ही आज मिस इंडिया जब महाकाल मंदिर पहुंची तो देखने को मिला,,, 🔸🎊 निकिता ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुझसे अक्सर फेमिना मिस इंडिया की जर्नी में पुछा जाता था कि छोटे शहर से बिलॉन्ग कर यहां तक पहुंच कैसा लगता है,पर मैं यह जानतीं हूं,जिस नगर में बाबा महाकाल रहते हैं वह शहर आखिर छोटा कैसे हो सकता है,,आगे कहा जय जय श्री महाकाल,,भारत माता की जय ,,,

स्वच्यता अभियान में गांव में ग्राम पंचायत जीरो ग्राम विकास पोर्टल कागजों में हीरो

Image
नीमच ।।केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा पंचायतों में स्वच्छता अभियान में लाखो रुपए देकर निर्मल ग्राम बनाने पर जोर दिया परंतु मनासा मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर दूरी पर ग्राम पंचायतों की दुर्दशा इसी है की स्वच्छता के नाम पर आए लाखो रुपए का गमन कर दिखावे के लिए कूड़ेदान जो 60 आर हजार के 1लाख 20 हजार रुपए में बनाए जिले में सेकडो पंचायत इसी है जहा सारा पैसा डकार मार कर सरपंच अपनी जेब में पैसे के दाम पर अधिकारी कर्मचारी को कुछ रूपये देकर मामला शांत कर लेते है ऐसे ही मनासा विधान सभा मुख्यालय के मात्र 4 और 5 किलोमीटर दूरी पर ग्राम पंचायत बावड़ा जहा लाखो रूपये खर्च कर बने सूत्रों की मिली जानकारी एवं ग्रामीणों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सरपंच द्वारा पूरी ग्राम पंचायत के गांव अखेपुर , राती तलाई बावडा में स्वच्छता अभियान धरातल पर जीरो और पोर्टलों पर हीरो है वही  नई आबादी बंजारा बस्ती हो या हरिजन आदिवासी वार्ड हो जहा देखो वहा हालत बुरे है इसके अलावा सरपंच द्वारा जिस तरह से गांव में निजी कर्ण काम किया किसी से अछूता नहीं हैं जो केवल अपने घर के आस पास आर सीसी निर्माण करवाया औ...

*महिला सफाई मित्र कार्य के दौरान एक्सीडेंट से घायल*

Image
 *आयुक्त पहुंचे बॉम्बे हॉस्पिटल महिला सफाई मित्र के इलाज की की व्यवस्था*  इन्दौर दिनाक 26 अक्टूबर 2024।आयुक्त श्री शिवम वर्मा को जोन क्रमांक 11 वार्ड 54 में डेली कॉलेज के सामने सफाई मित्र श्रीमती दीनू पति कमल (निवासी- महू)  अपनी ड्यूटी के दौरान कार्य करते हुए घायल होने की जानकारी प्राप्त होने पर आयुक्त स्वयं बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे और डॉक्टर से महिला के उपचार के संबंध में चर्चा कर के स्वयं खड़े रह कर महिला सफाई मित्र के उपचार की व्यवस्था कराई गई। विदित हो कि जोन क्रमांक 11 वार्ड 54 में डेली कॉलेज के सामने सफाई मित्र श्रीमती दीनू पति कमल (निवासी- महू)  अपनी ड्यूटी के दौरान कार्य कर रही थी, अचानक से तेज रफ्तार कार ने महिला सफाई मित्र को टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गई घायल महिला का उपचार हेतू बॉम्बे हॉस्पिटल ले जाया गया था ।

//जन शिक्षा केंद्र स्तरीय शैक्षिक संवाद रूपावास में हुआ संपन्न//

Image
आज 26 अक्टूबर 2024 को जन शिक्षा केंद्र उमावि महागढ़ का कक्षा तीसरी से पांचवी पढ़ाने वाले शिक्षक साथियों का शैक्षिक संवाद एकीकृत शाला मा. वि. रूपावास में आयोजित किया गया जिसमें सहजकर्ता के रूप में  रमेशचंद्र वेद व सह सहजकर्ता के रूप में  उस्मान मंसूरी के द्वारा आज के विषय आवधिक आकलन, ट्रैकर, आओ दोहराएं, समूह निर्माण तथा कक्षा में सभी की बराबर सहभागिता आदि विषय पर चर्चा की गई जिसमें शिक्षकों की भूमिका 70% रही और सभी ने बराबर सहभागिता की आज के शैक्षिक संवाद में आगामी माह में आने वाले नेशनल अचीवमेंट सर्वे NAS में सहभागिता, मॉक टेस्ट सेकंड लेना और उसकी ऑनलाइन एंट्री करना, अर्धवार्षिक परीक्षा वार्षिक परीक्षा में बेहतर क्वालिटी के साथ सभी बच्चे कक्षा पांचवी एवं आठवीं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण को ऐसे प्रयास करने का संकल्प सभी सहभागी शिक्षक साथियों ने दोहराया अंत में सभी को पोस्ट वर्क देखकर फीडबैक भरवाया गया।आज के शैक्षिक संवाद की अच्छी व्यवस्था एवं स्वागत सत्कार के लिए विद्यालय परिवार रूपावास का सभी ने आभार माना।

*मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के प्रस्‍तावित नीमच के कार्यक्रम की तैयारियां प्रारम्‍भ, कलेक्‍टर ने जिला अधिकारियों को सौपें दायित्‍व*

Image
नीमच 26अक्‍टूबर 2024 प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव का आगामी 29 अक्‍टूबर 2024  को नीमच जिले में कार्यक्रम प्रस्‍तावित है। इस कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सभा को संबोधित करेंगे और  विभिन्‍न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ पत्र वितरित करेगें। साथ ही विभिन्‍न विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेगें।          कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में शनिवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में मुख्‍यमंत्री जी के प्रस्‍तावित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में जिला अधिकारियों को विभिन्‍न दायित्‍व सौपे गये। बैठक में कलेक्‍टर ने सभी जिला अधिकारियों को मुख्‍यमंत्री जी के प्रस्‍तावित कार्यक्रम को लेकर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।         बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने कार्यक्रम के लिए स्‍थल, सभा स्‍थल चयन, हितग्राहियों को कार्यक्रम स्‍थल पर लाने, उन्‍हे सु-व्‍यवस्थित ढंग से बैठने की व्‍यवस्‍था, परिवहन, मंच व्‍य...

कलेक्टर एवं एसपी ने लिया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा

Image
नीमच I कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नीमच में 29 अक्टूबर को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नीमच में मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी 29 अक्टूबर को देश एवं प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। कलेक्टर एवं एसपी ने शुक्रवार की शाम को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ शासकीय मेडिकल कॉलेज नीमच में प्रस्तावित मुख्यमंत्री डॉ यादव के कार्यक्रम की तैयारी का अवलोकन किया और अधिकारियों का आवश्यक निर्देश भी दिए उन्होंने कॉलेज परिसर में मंच निर्माण, सभा स्थल, कॉलेज में कक्षाओं में विद्यार्थियों एवं मेडिकल शिक्षकों से संवाद पार्किंग व्यवस्था, हेलीपैड व्यवस्था एवं अन्य तैयारियां का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए ‌इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, एसडीम डॉ. ममता खेड़े, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अरविंद घंनघोरिया, लोक निर्माण ,पीआईयू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी ए...

कुकडेश्वर में खाद्य वस्तुओं के सैंपल लिए गए

Image
नीमच I आज दिनांक 25.10.24 को कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर एसडीएम  पवन बारिया मनासा के नेतृत्व में जिला खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी यशवंत शर्मा  सहित टीम ने कुकडेश्वर में खाद्य वस्तुओं के सैंपल लिए I खाद्य अधिकारी यशवंत शर्मा ने बताया कि आज  कुकडेश्वर में कार्यवाही करते हुए साईं कृपा किराना बस स्टैंड,श्री गणेश किराना बस स्टैंड,पोरवाल किराना बस स्टैंड ,होटल असली गुरु चेला बस स्टैंड,श्रीदेव दूध डेयरी मैन रोड , गुरुकृपा स्वीट्स बस स्टैंड के निरीक्षण किए गए तथा चलित खाद्य प्रयोगशाला से कुल 39 खाद्य पदार्थों की प्राथमिक जांच की गई I  और ,श्रीदेव दूध डेयरी मैन रोड से 1 नमूना मिश्रित दूध लूज, गुरुकृपा स्वीट्स बस स्टैंड से 1 नमूना मावा बर्फी लूज, श्री गणेश किराना स्टोर बस स्टैंड से   2 नमूने  एक डेयरी बेस्ट घी  पैक व एक नमूना कमल गोल्ड बेसन पैक,पोरवाल किराना स्टोर बस स्टैंड से 2 नमूने जिसमें 1 नमूना  सोना ब्रांड हल्दी पाउडर पैक व एक नमूना सोना ब्रांड तेजा मिर्ची के लिये गए।  जिनको जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला...
Image

*संपदा 2.0 में सिंगोली उप पंजीयक कार्यालय में हुई पहली रजिस्ट्री*

Image
सिंगोली। मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा पिछले दिनों संपदा 2.0 को प्रदेश में लागू किया गया जिसके तहत नीमच जिले की सिंगोली तहसील के उप पंजीयक कार्यालय में गुरुवार को पहली पेपरलेस ऑनलाइन रजिस्ट्री की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उप पंजीयक कार्यालय सिंगोली में गुरुवार को पहली लीज ऑनलाइन रजिस्ट्री निशांत जोशी निवासी सिंगोली ने दिव्यांश जोशी के नाम पर रजिस्ट्री करवाई। बता दें कि संपदा 2.0 में पूरे नीमच जिले में दूसरी रजिस्ट्री सिंगोली उप पंजीयक कार्यालय में उप पंजीयक आनंद भाटिया द्वारा  करवाई गई है। इस संबंध में उप पंजीयक अधिकारी श्री भाटिया ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशानुसार संपदा 2.0 में आमजन को घर बैठे रजिस्ट्री की सुविधा दी गई है तथा संपदा 2.0 में पेपरलेस रजिस्ट्री और समय की बचत होगी साथ ही फर्जी रजिस्ट्री पर भी रोक लगेगी। संपदा 2.0 में रजिस्ट्री के दौरान उप पंजीयक आनंद भाटिया, सर्विस प्रोवाइडर अशोक विश्नोई, सर्विस प्रोवाइडर अतुल मेहर, राजेश शर्मा, श्रीकांत जोशी आदि उपस्थित थे।

*केंद्र सरकार की लेट लतीफ निती से अफीम काश्तकार है परेशान असमंजस की स्थिती निर्मीत - स्नेहलता विजय शर्मा*

Image
कुकड़ेश्वर राजू पटेल                                                                               नीमच   ---केंद्र सरकार द्वारा  अफीम निती  अभी तक जारी नही होने पर  कांग्रेस की इंका नैत्री  स्नेहलता विजय शर्मा ने  किसानो  की  परेशानी पर चितां जतायी है   श्री मती शर्मा ने  कहा की सितम्बर माह तक  तो  अफीम निती  जारी हो जानी चाहिए थी ताकी   बोवनी समय पर हो जाती तो फसल की अच्छी आवक की उम्मीद बनी रहतीनिर्धारीत समय पर अफीम उत्पादक  किसान फसल बोकर अच्छा परिणाम आने की आशा करता है  अफीम उत्पादन के मामले मे नीमच जीला अग्रणी है  अत्यधिक श्रम और मेहनत कर अन्नदाता अच्छी फसल तैय्यार कर  औसत पुरा करने मे  रात दिन मेहनत करते हैं  आज की वर्तमान स्थिती ये है  ...

लोकायुक्त उज्जैन ने7000 की रिश्वत लेते पटवारी साहब को किया गिरफ्तार जमीन का बटवारा करने की एवज में

Image
नीमच हल्का क्रमांक 5 का पटवारी 7000/-रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ लोकायुक्त उज्जैन द्वारा पकड़ा गया-----ग्राम घासुंडी जिला नीमच निवासी आवेदक पारसमल शर्मा ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन संभाग श्री अनिल विश्वकर्मा को दिनांक 16/10/24 को उपस्थित होकर आवेदन दिया कि हम 3 भाई हैं । हमारे पिताजी हम तीनों भाइयों के मध्य भूमि का बंटवारा करना चाहते हैं,इसके लिए जब हल्का नम्बर 5 के पटवारी दिनेश कुमार चोरड़िया से संपर्क किया तो उन्होंने तत्काल ही आवेदन करने के 2000/-रूपये ले लिए और भाइयों से 11000/- और ले लिए हैं। कुल 25000/-की मांग की। शिकायत की तसदीक डीएसपी लोकायुक्त सुनील तालान से कराई तो शिकायत सही पाई गईं। और चर्चा करने पर पटवारी ने 7000/-रूपये और मांगे। आज दिनांक को आवेदक ने जैसे ही 7000/-रूपये घसुंडी के पंचायत कार्यालय में पटवारी को दिए, आसपास तैनात लोकायुक्त टीम ने उसको रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त दल में निरीक्षक दीपक शेजवार, प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक गण शिव शर्मा, श्याम शर्मा, उमेश जाटव आदी सम्मिलित हैं।

शासकीय रा.वि महाविद्यालय में हुआ तीन दिवसीय युवा उत्सव का शुभारंभ आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिता

Image
मनासा/-  शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में तीन दिवसीय युवा उत्सव का शुभारंभ किया गया। जिसमें प्रथम दिवस विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। युवा उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर रोली तिलक लगाकर की गई। तत्पश्चात रंगोली, पोस्टर पेंटिंग, कोलाज, शिल्प  मूर्ति, व्यंग्य चित्र, प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.एम.एल.धाकड़, .डॉ.जी.के. कुमावत, युवा उत्सव प्रभारी प्रो.सुदेश कलम, डॉ स्मिता रावत, प्रो. आशा पटेल सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में NSS स्वयंसेवक विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की रूपरेखा एनएसएस प्रभारी प्रो.आशा पटेल ने बताई एवं मंच संचालन डॉ. स्मिता रावत, आभार प्रदर्शन प्रो.सुमित मेडा ने किया।

लंबे इंतजार के बाद कुकड़ेश्वर नगर परिषद ने चलाया बुलडोजर

Image
कुकड़ेश्वर राजू पटेल  कुकड़ेश्वर नगर परिषद में लंबे इंतजार के बाद कुकड़ेश्वर नगर में मनसा रामपुरा रोड बालक हाई सेकेंडरी स्कूल के सामने का अतिक्रमण हटाए नगर परिषद का बुलडोजर लंबे इंतजार के बाद अतिक्रमण हटाते हुए नगर परिषद का बुलडोजर दिखा कुकड़ेश्वर नगर में अतिक्रमण मुहिम चला मुहिम में मुख्य रूप से नगर परिषद के सीएमओ कमल सिंह परमार कुकड़ेश्वर टप्पा  नायब तहसीलदार नवीन सलोत्रा कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी की पूरी टीम राजस्व का पूरा अमला नगर परिषद का पूरा अमला ने अचानक बस स्टैंड पर अतिक्रमण मुहिम का हमला बोल दिया जिससे नगर में मच गई हड़कंप अतिक्रमण करता  घूमटी के व्यापारियों में अपरा धपरी मच गई नगर परिषद के सीएमओ कमल सिंह परमार ने कुकड़ेश्वर नगर के जागरूक पत्रकार राजू पटेल को बताया कि लंबे समय से अतिक्रमण कर्ताओं का कब्जा बरकरार था आने-जाने में दिक्कत हो रही थी आज नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाने का मुहीम चलाया है नायब तहसीलदार नवीन सलोत्रा ने बताया कि आज नगर परिषद के द्वारा नगर में अतिक्रमण मुहिम चलाया है इसमें शासन प्रशासन सहयोग कर रहे हैं ...

आदिवासी भील समाज की उन्नति के लिए शासन की योजना का उन्हें लाभ मिले

Image
कुकड़ेश्वर दशरथ नागदा कुकड़ेश्वर पटेल संग के प्रदेश प्रवक्ता राजू पटेल ने हाल ही में आदिवासी भील समाज के उत्थान के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि पठार क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी समाज के लोगों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। राजू पटेल ने कहा कि आदिवासी समाज के लोग कई तरह की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़ी समस्याएं प्रमुख हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आदिवासी समाज के लोग रात के समय में भी सहायता प्राप्त कर सकें, इसके लिए जरूरी सरकारी योजनाओं को मजबूत किया जाना चाहिए। आगे पटेल ने बताया देश आजाद हुए 75 साल हो गए लेकिन आज दिन तक इन आदिवासी भील समाज के लोग आज भी आवास के नाम से दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं आज भी लुगडे साड़ी के कपड़े के अपने घर के टॉपरे में टिमरू खाखरे के पत्ते के सहारे जी रहे हैं जिदर देखो जिधर झोपडी ही झोपड़ी है मुल भूत सुविधाओं सेभी भील समाज के लोग आज भी वंचित है

*मुख्यमंत्री डॉ यादव ने धर्मपत्नी श्रीमती सीमा यादव के साथ मनाया करवा चौथ पर्व*

Image
उज्जैन 20 अक्टूबर,2024/ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सीमा यादव के साथ निज निवास पर करवा चौथ का पर्व मनाया। श्रीमती यादव ने चंद्रोदय के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर पूजा की और पति डॉ यादव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने पत्नी श्रीमती सीमा यादव को जल ग्रहण करवाकर व्रत खुलवाया। इसके पूर्व पति-पत्नी ने विधि-विधान से निवास पर करवा माता पूजा की। करवा माता की कथा का वाचन हुआ। करवा चौथ का व्रत पति की लम्बी और कष्ट रहित पूर्ण आयु की प्राप्ति के लिए रखा जाता है।

जनशिक्षकेंद्र स्तरीय शैक्षिक संवाद शेषपुर में संपन्न

Image
  मनासा।।जनशिक्षकेंद्र स्तरीय शैक्षिक संवाद संपन्न आज 19 अक्टूबर 2024 का जनशिक्षकेंद्र उमावि महागढ़ का कक्षा 1ली एवं 2 री तथा कक्षा 6टी से 8 वी पढ़ाने वाले शिक्षक साथियों का शैक्षिक संवाद एकीकृत मावी शेषपुर में आयोजित किया गया जिसमें सहजकर्ता के रूप में रमेशचंद्र वेद एवं दिनेश बामनिया तथा सहसहज कर्ता के रूप में  उस्मान मंसूरी एवं  ईश्वरलाल प्रजापति के द्वारा आज के विषय आवधिक आकलन ट्रैकर आओ दोहराएं समूह निर्माण तथा कक्षा में सभी की समान सहभागिता के अवसर आत्म चिंतन आदि विषयों पर चर्चा की जिसमें शिक्षकों की भूमिका 70 प्रतिशत रही। सभी ने बराबर सहभागिता की। जनशिक्षकेंद्र प्रभारी महोदय द्वारा शैक्षिक संवाद का अवलोकन कर मार्गदर्शन दिया गया।

कलेक्‍टर एवं डी.एफ.ओ. ने किया वन राजस्‍व भूमि का संयुक्‍त निरीक्षण

Image
नीमच।। कलेक्‍टर एवं डी.एफ.ओ. ने किया वन राजस्‍व भूमि का संयुक्‍त निरीक्षण कलेक्‍टर एवं डी.एफ.ओ. ने मोरवन, जनकपुर में किया मौका मुआयना कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा एवं वनमण्‍डलाधिकारी श्री एस.के.अटोदे ने शुक्रवार को नीमच जिले की जावद तहसील के ग्राम जनकपुर एवं मोरवन में एम.पी.आई.डी.सी. को उद्योगों के लिए आवंटित की गई भूमि का मौका मुआयना किया।   कलेक्‍टर ने ग्राम जनकपुर में सनलाईट अल्‍कोलाईड उद्योग द्वारा स्‍थापित किए जा रहे उद्योग निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया। उन्‍होंने मोरवन में रैयान टैक्‍सटाईल उद्योग के लिए आवंटित 50 हेक्‍टेयर भूमि का भी मौके पर अवलोकन किया। कलेक्‍टर एवं डी.एफ.ओ. ने वन राजस्‍व भूमि के नक्‍शों, खसरों का अवलोकन किया और मौके पर वन एवं राजस्‍व विभाग की भूमि की जानकारी ली तथा वन एवं राजस्‍व विभाग के अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए।       इस मौके पर जिला पंचायत सी.ई.ओ.श्री अरविंद डामोर, एस.डी.एम.श्री राजेश शाह, एस.डी.ओ.(वन) श्री दशरथ अखण्‍ड, तहसीलदार श्री सलोनी पटवा, रेंजर श्री विपुल प्रभात करोरिया सहित वन एवं राजस्‍व विभाग के अ...

*मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज कुकड़ेश्वर द्वारा अजमीढ जयंती मनाई गई*

Image
कुकड़ेश्वर राजू पटेल कुकड़ेश्वर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज कुकड़ेश्वर द्वारा  स्वर्णकार समाज के आराध्य देव अजमीढ जी महाराज की जयंती के अवसर पर अजमीढ़ जयंती स्वर्णकार समाज के वरिष्ठ चौथमल सोनी ,संपत लाल सोनी विष्णु कुमार सोनी ,डॉक्टर प्रेम सोनी ,तेजकरण सोनी, भगवती प्रसाद सोनी की उपस्थिति में महाराजा अजमीढ़ जी की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना के साथ समारोह प्रारंभ हुआ इस अवसर पर भगवती प्रसाद सोनी मनीष सोनी संजय सोनी ने संयुक्त रूप से एवं समाज की आयोजक महिलाओं के द्वारा जागरूक पत्रकार राजू पटेल को बताया कि राजा हस्ती के पुत्र भगवान श्री राम के वरद हस्त अजमीढ़ जी बाल्यकाल से ही स्वर्ण कला में पारंगत थे उन्होंने स्वर्ण की कलाकृतियां बनाकर राजा महाराजाओं को भेंट करते थे तभी से स्वर्णकार समाज स्वर्ण आभूषणों का निर्माण करता चला आ रहा है स्वर्णकार समाज के आराध्य देव अजमीढ जी महाराज का जन्मोत्सव शरद पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष मनाया जाता है शाम 4:00 बजे लक्ष्मीनाथ मंदिर पर स्व जातीय बांधूओ का एकत्रीकरण हुआ पूजा अर्चना के साथ ...

*डी.आई.जी. होमगार्ड/एसडीईआरएफ ने महाकाल मंदिर सुरक्षा को लेकर बैठक ली..*

Image
*मंदिर में होमगार्ड बल की तैनाती के संबंध में डीआईजी ने दिये निर्देश..* उज्जैन 17 अक्टूबर। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देशानुसार महाकाल मंदिर एवं महालोक की सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था आगामी दिवस में होमगार्ड विभाग को सौंपी जानी है। इसके लिये आगामी दिनों में लगभग 500 नवीन होमगार्ड जवानों की भर्ती भी की जानी है। महाकाल की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ के डी.आई.जी श्री मनीष अग्रवाल द्वारा गुरुवार को महाकाल मंदिर कंट्रोल रूम में बैठक आयोजित की गई। इसमें डिवीजनल कमाण्डेन्ट होमगार्ड  रोहिताष पाठक, डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट, होमगार्ड  संतोष कुमार जाट, महाकाल मंदिर सहायक प्रशासक जुनवाल, महाकाल मंदिर सुरक्षा प्रभारी प्लाटून कमाण्डर सुश्री हेमलता पाटीदार, होमगार्ड के अधिकारी एवं मंदिर में तैनात प्रायवेट सुरक्षा एजेंसी क्रिस्टल के अधिकारी, कर्मचारी सहित मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित रहे। डी.आई.जी द्वारा महाकाल मंदिर सहित महालोक का भ्रमण कर मंदिर परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार सहित अन्य इंट्री पाइंट, पार्किंग स्थल, व्हीआईपी इंट्री पाइंट, मानसरोवर गेट का निरीक...

कुकड़ेश्वर नगर के श्याम दास वैष्णव नहीं रहे

Image
कुकड़ेश्वर राजू पटेल  कुकड़ेश्वर वैष्णव बैरागी समाज के हंसमुख मिलनसार श्री श्याम दास जी वैष्णव का निधन हो गया है इनका भरापूरा परिवार सुभाष दास ओमप्रकाश दास नरेंद्र दास के  पिताजी एवं गोपाल दास वेष्णव के काका जी का निधन होने पर कुकड़ेश्वर नगर चंपा बाजार में शोक की लहर छा गई इनके कुएं पर निवास स्थान पर शोक संवेदना प्रकट करने के लिए पहुंचे मध्य प्रदेश पटेल संघ प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल महादेव मंदिर पुजारी कैलाश गोस्वामी  सुरेश माली   नागेश पटेल सभी ने शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे कुए पर

*रतन टाटा नहीं रहे, टाटा समूह के मानद चेयरमैन ने 86 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस*

Image
"दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने 86 साल की आयु में अंतिम सांस ली। उनका निधन मुंबई के अस्पताल में हुआ। टाटा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक प्रकट किया। उन्होंने टाटा को दूरदर्शी सोच का व्यक्ति करार दिया। संवेदना प्रकट करते हुए पीएम मोदी ने उन्हें एक असाधारण इंसान करार दिया।" "देश के उद्योग जगत के सबसे नायाब 'रतन' यानी रतन टाटा नहीं रहे। उम्र से जुड़ी बीमारी के बाद 86 वर्ष की उम्र में उन्होंने मुंबई में अंतिम सांस ली। सोमवार को वे स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे। बाद में उन्होंने ही आईसीयू में भर्ती होने के दावों का खंडन कर दिया था। हालांकि, बुधवार को उन्हें एक बार फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए थे, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका। रतन टाटा अपनी सादगी और सरल स्वभाव की वजह से जाने जाते थे। उदारीकरण के दौर के बाद टाटा समूह आज जिस ऊंचाइयों पर है, उसे यहां तक पहुंचाने में रतन टाटा बहुत बड़ा योगदान ह

*13 फिट लंबे अजगर का रेस्क्य जंगल में छोड़ा जाएगा*

Image
नीमच   जिलों के अंदर गर्मी की शुरुआत होते ही गहरे गड्ढों के अंदर छिपकर के बैठे हुए जंगली जानवर बाहर निकाल कर आ रहे हैं। वही आज नीमच जिले की वन विभाग की टीम ने किया 13 फिट लंबे अजगर का रेस्क्यू और अजगर को पड़कर जंगल में छोड़ा जायेगा वहीं आज 12-13 फीट लंबे एक अजगर को  मनासा उपवन मंडल परिक्षेत्र अन्तर्गत आने वाले गांव पड़दा के पास गंगाबावड़ी जाने वाले रास्ते पर रेस्क्यू किया गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा मक्के के खेत में बैठा था अजगर दरअसल वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि उक्त रास्ते पर एक मक्के के खेत में असगर बैठा हुआ है। जिसके बाद तुरंत टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कार्य किया इस अजगर का वजन करीब 30-35 किलो है। अजगर पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा है। वही रेस्क्यू टीम में महेश पाटीदार बीट प्रभारी रावतपुरा और मनासा शासकीय वाहन उड़नदस्ता चालक प्रेम सिंह गौड़ सुरक्षा श्रमिक शंकर कीर और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

*संस्था बी.आर. फाउण्डेशन द्वारा नन्हे प्रतिभाओं को किया सम्मानित।।*

Image
   गांधी सागर/ मंदसौर  ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को अगर मौका मिले तो वह भी विश्व पटल पर अपना हुनर बखूबी बता सकते हैं।। जरूरत है एसी प्रतिभाओं को आगे लाने की।। इसी उद्देश्य को लेकर संस्था बी.आर. फाउण्डेशन द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़े 2024 के तहत चित्रकला ओपन प्रतियोगिता का आयोजन श्री संस्कार पब्लिक स्कूल गांधीसागर में आयोजित की गई।। सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई।। तत्पश्चात नन्ही प्रतिभाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।। एसी ही रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं के  सर्वांगीण विकास में योगदान देकर प्रतिभाओं को निखारने का काम संस्था निरंतर करती आ रही वह है।।  इस अवसर पर संस्था के संस्थापक कृष्ण परिहार, जिला अध्यक्ष समीर मंसूरी, जिला ब्लड प्रबंधक एवं स्कूल प्रिंसिपल दुर्गेश मीणा,जिला संगठन मंत्री प्रकाश बामनिया, तहसील अध्यक्ष नितिन धावरी, उपाध्यक्ष संजय अहिरवार,तह. सचिव मनोज राव, संगठन मंत्री अरबाज पठान, मीडिया प्रभारी मनीष सूर्यवंशी आदी विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छतराई मौजूद रहे।।। उक्त जानकारी तहसील म...

कुकड़ेश्वर नगर में मची है गरबो की धूम गरबा उत्सव मंडल द्वारा दी जा रही डांडिया रास कि मनमोहक प्रस्तुतियां,

Image
कुकडेशवर:- (राजू पटेल पत्रकार कुकड़ेश्वर) क्षेत्र में नौ दिवसीय नवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है जगह-जगह क्षेत्र में धार्मिक आयोजन किया जा रहे हैं कुकड़ेश्वर नगर में शीतला माता मित्र मंडल के आयोजको के द्वारा शीतला मातामंदिर पर  गरबा डांडिया खेला जा रहा है महेश एवं कुंदन खींची ने बताया कि यहां प्रतिवर्षीअनुसार इस बार भी  समाज की महिलाओं के द्वारा एवं सर्व समाज की महिलाएं गरबा खेलती है इसी प्रकार पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल ने बताया कि श्री राम मंदिर खाती समाज की महिला राधे कृष्णा महिला मंडल कि आशा मालवीय खाती ने बताया कि परिसर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महिला मंडल के द्वारा गरबा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें खाती समाज के अलावा सर्व समाज की महिलाएं भी गरबा खेलने आती है नगर के  गरबे का आयोजन किया जा रहा है, जहां पर  बालिका द्वारा मनमोहक सुंदर प्रस्तुतियां दी जा रही हैं जिसे देखने के लिए काफी तादाद में धर्म प्रेमी बंधु महिला बच्चे देखने का आनंद प्राप्त कर रहा है एवं डांडिया महोत्सव गरबे में बालिका द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग गरबे नाट...