*संस्था बी.आर. फाउण्डेशन द्वारा नन्हे प्रतिभाओं को किया सम्मानित।।*



   गांधी सागर/ मंदसौर 
ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को अगर मौका मिले तो वह भी विश्व पटल पर अपना हुनर बखूबी बता सकते हैं।। जरूरत है एसी प्रतिभाओं को आगे लाने की।। इसी उद्देश्य को लेकर संस्था बी.आर. फाउण्डेशन द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़े 2024 के तहत चित्रकला ओपन प्रतियोगिता का आयोजन श्री संस्कार पब्लिक स्कूल गांधीसागर में आयोजित की गई।। सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई।। तत्पश्चात नन्ही प्रतिभाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।। एसी ही रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं के  सर्वांगीण विकास में योगदान देकर प्रतिभाओं को निखारने का काम संस्था निरंतर करती आ रही वह है।। 
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक कृष्ण परिहार, जिला अध्यक्ष समीर मंसूरी, जिला ब्लड प्रबंधक एवं स्कूल प्रिंसिपल दुर्गेश मीणा,जिला संगठन मंत्री प्रकाश बामनिया, तहसील अध्यक्ष नितिन धावरी, उपाध्यक्ष संजय अहिरवार,तह. सचिव मनोज राव, संगठन मंत्री अरबाज पठान, मीडिया प्रभारी मनीष सूर्यवंशी आदी विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छतराई मौजूद रहे।।।

उक्त जानकारी तहसील मीडिया प्रभारी विष्णु मालवीय द्वारा दी गई।।।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय ने रचा सफलता का इतिहास, छात्रों ने परीक्षा में दिखाया दमखम

*नीमच साइबर सेल की कार्रवाई मई में 9 साइबर फ्रॉड के मामलों में 10 लाख रुपए पीड़ितों को वापस मिले*

*1 मई अतंरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने दिया पत्रकार हितों की 21 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन*