*संपदा 2.0 में सिंगोली उप पंजीयक कार्यालय में हुई पहली रजिस्ट्री*


सिंगोली।
मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा पिछले दिनों संपदा 2.0 को प्रदेश में लागू किया गया जिसके तहत नीमच जिले की सिंगोली तहसील के उप पंजीयक कार्यालय में गुरुवार को पहली पेपरलेस ऑनलाइन रजिस्ट्री की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उप पंजीयक कार्यालय सिंगोली में गुरुवार को पहली लीज ऑनलाइन रजिस्ट्री निशांत जोशी निवासी सिंगोली ने दिव्यांश जोशी के नाम पर रजिस्ट्री करवाई।
बता दें कि संपदा 2.0 में पूरे नीमच जिले में दूसरी रजिस्ट्री सिंगोली उप पंजीयक कार्यालय में उप पंजीयक आनंद भाटिया द्वारा  करवाई गई है।
इस संबंध में उप पंजीयक अधिकारी श्री भाटिया ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशानुसार संपदा 2.0 में आमजन को घर बैठे रजिस्ट्री की सुविधा दी गई है तथा संपदा 2.0 में पेपरलेस रजिस्ट्री और समय की बचत होगी साथ ही फर्जी रजिस्ट्री पर भी रोक लगेगी।
संपदा 2.0 में रजिस्ट्री के दौरान उप पंजीयक आनंद भाटिया, सर्विस प्रोवाइडर अशोक विश्नोई, सर्विस प्रोवाइडर अतुल मेहर, राजेश शर्मा, श्रीकांत जोशी आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय ने रचा सफलता का इतिहास, छात्रों ने परीक्षा में दिखाया दमखम

*नीमच साइबर सेल की कार्रवाई मई में 9 साइबर फ्रॉड के मामलों में 10 लाख रुपए पीड़ितों को वापस मिले*

*1 मई अतंरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने दिया पत्रकार हितों की 21 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन*