*महिला सफाई मित्र कार्य के दौरान एक्सीडेंट से घायल*



 *आयुक्त पहुंचे बॉम्बे हॉस्पिटल महिला सफाई मित्र के इलाज की की व्यवस्था* 

इन्दौर दिनाक 26 अक्टूबर 2024।आयुक्त श्री शिवम वर्मा को जोन क्रमांक 11 वार्ड 54 में डेली कॉलेज के सामने सफाई मित्र श्रीमती दीनू पति कमल (निवासी- महू)  अपनी ड्यूटी के दौरान कार्य करते हुए घायल होने की जानकारी प्राप्त होने पर आयुक्त स्वयं बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे और डॉक्टर से महिला के उपचार के संबंध में चर्चा कर के स्वयं खड़े रह कर महिला सफाई मित्र के उपचार की व्यवस्था कराई गई।

विदित हो कि जोन क्रमांक 11 वार्ड 54 में डेली कॉलेज के सामने सफाई मित्र श्रीमती दीनू पति कमल (निवासी- महू)  अपनी ड्यूटी के दौरान कार्य कर रही थी, अचानक से तेज रफ्तार कार ने महिला सफाई मित्र को टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गई घायल महिला का उपचार हेतू बॉम्बे हॉस्पिटल ले जाया गया था ।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय ने रचा सफलता का इतिहास, छात्रों ने परीक्षा में दिखाया दमखम

*नीमच साइबर सेल की कार्रवाई मई में 9 साइबर फ्रॉड के मामलों में 10 लाख रुपए पीड़ितों को वापस मिले*

*1 मई अतंरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने दिया पत्रकार हितों की 21 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन*