Posts

Showing posts from May, 2024

विधायक दिलीप सिंह परिहार के वाहन ने ली एक महिला की जान*

मंदसौर दलौदा के पास विधायक दिलीपसिंह परिहार की कार से टक्कर एक महिला प्रेमबाई पति बाबू दास बैरागी 35 साल बड़वन की मौत वही पति बाबूदास पिता विष्णुदास बैरागी 40 साल निवासी बड़वन प्रवेश पिता बाबू दास बैरागी 2 साल  वंशिका पिता बाबू दास बैरागी 9 साल बड़वन घायल ये सभी लोग आज लखमखेड़ी सामाजिक कार्यक्रम में जा रहे

वैष्णव टी स्टॉल महागढ़

Image

जय हो मां बंगला मुखी

Image
जय हो मां बंगला मुखी   

आज का राशीफल

Image
राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है। दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक राशिफल को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति (अवसर और चुनौतियों) के लिए तैयार हो सकते हैं। 

फीस व पुस्तकों की दर बढ़ाने पर दुकानदारों व स्कूल संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, 20 गिरफ्तार

Image
जबलपुर। जिले में प्रशासन ने अवैध रूप से फीस और पाठ्य पुस्तकों की कीमतें बढ़ाने के आरोप में स्कूल पदाधिकारियों और दुकान मालिकों के खिलाफ 11 प्राथमिकियां दर्ज कराई है। जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना के अनुसार  स्कूलों ने चालू सत्र में छात्रों से अवैध रूप से 81.3 करोड़ रुपये की फीस वसूल की है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने 11 स्कूलों पर 22 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। डीएम दीपक सक्सेना ने मीडिया को बताया कि जिला प्रशासन ने स्कूल पदाधिकारियों और पाठ्य पुस्तक दुकान मालिकों के खिलाफ विभिन्न विसंगतियां पाए जाने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की है। कुछ स्कूलों ने जिला प्रशासन से अनुमति लिए बिना फीस में 10 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी की है। कुछ अन्य लोगों ने राज्य सरकार द्वारा गठित समिति से संपर्क किए बिना फीस में 15 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की। उन्होंने कहा, इन 11 स्कूलों ने नियमों का पालन किए बिना चालू सत्र में फीस बढ़ा दी। जिला कलेक्टर ने कहा कि कई स्कूलों ने अपनी ऑडिट रिपोर्ट साझा नहीं की ...

पहनाई जूतों की माला, पिलाया मूत्र, किया गंजा

Image
  गुना। एक युवक के साथ ऐसी अमानवीयता‎ का मामला सामने आया है जिसमें उसे जूतों‎ की माला और महिलाओं के कपड़े पहना कर उसके मुंह पर कालिख‎ पोती गई। जानकारी के अनुसार बंजारा समुदाय के एक युवक का उसके ही रिश्तेदारों ने ‎अपहरण कर तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा। उसे जूतों‎ की माला और महिलाओं के कपड़े पहनाकर मुंह पर कालिख‎ पोतकर बाल भी काट दिए गए । उसके बाद युवक को पूरे गांव में घूमाया गया।  युवक ने आरोप लगाया है कि उसके साथ मारपीट ‎करने के साथ उसे पेशाब भी पिलाई।  मामला एसपी के संज्ञान में आने के बाद फरियादी की‎ फतेह गढ़ थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।

ठग तांत्रिक : पैसे डबल कर मंत्र पढ़कर पेटी में रखें, खोला तो निकले आलू,भटे

Image
  खंडवा । जिले में जादू टोने से रुपए डबल करने को लेकर की गई लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है।  एक तांत्रिक बाबा ने  आदिवासी शख्स को पहले एक पेटी में जादू टोने की क्रिया करने के बाद रुपए डबल करके दिखाए। इसके बाद आदिवासी युवक ने तांत्रिक को साढ़े तीन लाख रुपए डबल करने के लिए दे दिए। तांत्रिक ने पेटी पर तंत्र क्रिया की और उसे बंद करके आदिवासी युवक को वापस कर दिया। जिसे घर ले जाकर खोलने पर उसमें से आलू भटे और सब्जियां निकलीं। इसके बाद पीड़ित युवक ने थाने में मामला दर्ज कराया।  पुलिस ने आरोपी तांत्रिक और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर उनसे रुपए भी बरामद कर लिए हैं ।  जानकारी के अनुसार ठगी के शिकार आदिवासी को सेंधवा बाजार में एक व्यक्ति ने बताया था कि खंडवा के दुलहार फाटे पर रहने वाले सूरज बाबा पैसे डबल करते हैं । उसके बाद पीड़ित आदिवासी युवक डुल्हार में सूरज बाबा के घर  गया, जहां सूरज बाबा के साथ दो अन्य व्यक्ति भी थे। सूरज बाबा ने युवक के सामने पेटी में रुपए रखकर डबल करके दिखाए। जिसके बाद वह लालच में आ गया और घर से साढे तीन लाख रुपए लेकर ग्राम दुलहार वाप...

इंदौर के पांच नर्सिंग कॉलेज सील, हाईकोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई

Image
  इंदौर।  मप्र का बहुचर्चित नर्सिंग कॉलेज घोटाला अब देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। हजारों स्टूडेंट्स का करियर इसमें दांव पर लग गया है। इंदौर के पांच नर्सिंग कॉलेज को सील कर दिया गया है । राजस्व और मेडिकल की टीम ने इन कॉलेजों के गेट पर हाईकोर्ट के नोटिस चस्पा किए और इन्हें सील कर दिया। अचानक इन कॉलेजों में पहुंची टीमों ने यहां  मौजूद कर्मचारियों से भी पूछताछ की। दरअसल हाल ही में इन कॉलेजों में अनियमितताओं के चलते हाई कोर्ट ने कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसके बाद  एसडीएम ओमप्रकाश बडकुल, एसडीएम घनश्याम धनगर सहित प्रशासन की अलग-अलग टीमों ने इन कॉलेजों को सील करने की कार्रवाई शुरू की। उल्लेखनीय है कि नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े की शुरुआत 2020 में हुई थी। 2019 तक प्रदेश में 450 नर्सिंग कॉलेज रजिस्टर थे। 2020 में कोरोना काल आ गया और इस दौरान 2020 से 2022 तक 200 नए नर्सिंग कॉलेज पंजीकृत हुए। लाखों की संख्या में यहां पर छात्रों ने एडमिशन ले लिए। बाद में छात्रों को परीक्षा और अन्य मामलों को लेकर संदेह होने लगा। छात्रों ने जब अपने स्तर पर जांच की तो पता चला कि कई कॉलेज फर्जी हैं ...

सड़क हादसे में दो भाइयों की दर्दनाक मौत

Image
  नीमच।  महाराष्ट्र के ओरंगाबाद हाईवे पर एक सड़क हादसे में मनासा क्षेत्र के ग्राम मोकड़ी  निवासी दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई।  मृतकों के शव  मारुति ईको गाड़ी की बॉडी काटकर निकाला गया।  परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार शाम 5 बजे के करीब हुआ था। जब गोविंद पिता शिवलाल गरासिया  व अर्जुन पिता शिवलाल गरासिया उम्र निवासी मोकडी थाना मनासा मारुति इक्को से अगरबत्ती बेचने जा रहे थे। तभी ओरंगाबाद बायपास हाइवे पर सामने से एक ट्रक ने उनकी मारुति ईको गाड़ी को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों भाइयों की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस व बचाव दल मौके पर पहुंचा और दोनों भाईयों के शव को अस्पताल पहुंचाया।