Banner
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588
]]>
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588

पहनाई जूतों की माला, पिलाया मूत्र, किया गंजा

 


गुना। एक युवक के साथ ऐसी अमानवीयता‎ का मामला सामने आया है जिसमें उसे जूतों‎ की माला और महिलाओं के कपड़े पहना कर उसके मुंह पर कालिख‎ पोती गई।

जानकारी के अनुसार बंजारा समुदाय के एक युवक का उसके ही रिश्तेदारों ने ‎अपहरण कर तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा। उसे जूतों‎ की माला और महिलाओं के कपड़े पहनाकर मुंह पर कालिख‎ पोतकर बाल भी काट दिए गए । उसके बाद युवक को पूरे गांव में घूमाया गया।  युवक ने आरोप लगाया है कि उसके साथ मारपीट ‎करने के साथ उसे पेशाब भी पिलाई।  मामला एसपी के संज्ञान में आने के बाद फरियादी की‎ फतेह गढ़ थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।