ठग तांत्रिक : पैसे डबल कर मंत्र पढ़कर पेटी में रखें, खोला तो निकले आलू,भटे
खंडवा । जिले में जादू टोने से रुपए डबल करने को लेकर की गई लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। एक तांत्रिक बाबा ने आदिवासी शख्स को पहले एक पेटी में जादू टोने की क्रिया करने के बाद रुपए डबल करके दिखाए। इसके बाद आदिवासी युवक ने तांत्रिक को साढ़े तीन लाख रुपए डबल करने के लिए दे दिए। तांत्रिक ने पेटी पर तंत्र क्रिया की और उसे बंद करके आदिवासी युवक को वापस कर दिया। जिसे घर ले जाकर खोलने पर उसमें से आलू भटे और सब्जियां निकलीं। इसके बाद पीड़ित युवक ने थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी तांत्रिक और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर उनसे रुपए भी बरामद कर लिए हैं ।
जानकारी के अनुसार ठगी के शिकार आदिवासी को सेंधवा बाजार में एक व्यक्ति ने बताया था कि खंडवा के दुलहार फाटे पर रहने वाले सूरज बाबा पैसे डबल करते हैं । उसके बाद पीड़ित आदिवासी युवक डुल्हार में सूरज बाबा के घर गया, जहां सूरज बाबा के साथ दो अन्य व्यक्ति भी थे। सूरज बाबा ने युवक के सामने पेटी में रुपए रखकर डबल करके दिखाए। जिसके बाद वह लालच में आ गया और घर से साढे तीन लाख रुपए लेकर ग्राम दुलहार वापस आया। सूरज बाबा ने पेटी में उक्त रुपए रखने के बाद बताया कि पेटी को सिंदूर लगाकर मंत्र पढ़कर अभिमंत्रित किया है, जिसे घर ले जाकर खोलना है। जब पीड़ित युवक ने पेटी को घर ले जाकर खोलकर देखा, तो उसमें आलू भटे और सब्जियां निकली ।
Comments
Post a Comment