पत्रकारो का समागम, मनासा में 3 अगस्त को, विकासखण्ड स्तरीय पत्रकार होंगे शामिल
मनासा - आगामी दिनांक 3 अगस्त 2024, शनिवार, सुबह 10 बजे, मनासा क्लब मनासा (डाक बंगले के पास, कोर्ट के सामने) मनासा में मनासा विकासखण्ड स्तरीय पत्रकार साथियो का विशेष मिलन समारोह "प्रेस क्लब तहसील मनासा रामपुरा" द्वारा रखा जा रहा है।
जिसमे प्रेस क्लब तहसील मनासा रामपुरा संगठन का विस्तार किया जायेगा। जिसमे नगर मनासा, नगर कुकडेश्वर अध्यक्ष, रामपुरा नगर अध्यक्ष, संरक्षक, कार्यकारिणी में लिए जायेंगे। जिसकी घोषणा उक्त आयोजन में की जाकर, नव नियुक्त पदाधिकारियो को मंच के माध्यम से सम्मानित भी किये जायेंगे। आयोजन में उपस्थित रहने वाले सभी पत्रकार साथियों के लिए प्रेस क्लब तहसील मनासा रामपुरा संगठन की तरफ से उपस्थित पत्रकार साथियो को गिफ्ट देना भी तय किया गया है। उक्त पत्रकारो के इस आयोजन में प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद रहेंगे। इसलिए पत्रकार के हितो में प्रयासरत प्रेस क्लब तहसील मनासा रामपुरा द्वारा आयोजित इस आयोजन में आप अवश्य पधारे व अपने अधिकारो की रक्षा हेतु संगठन को मजबूती प्रदान करे।
अधिक जानकारी के लिए प्रेस क्लब तहसील मनासा रामपुरा के सचिव रमेश गुर्जर के मोबाइल - 9752949589 व कोषाध्यक्ष डॉ. बबलू चौधरी के मोबाईल - 8839021573 नम्बर पर सम्पर्क कर, अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Comments
Post a Comment