Banner
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588
]]>
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588

*स्थानांतरण पर पशु चिकित्सक का भावभीना सम्मान समारोह आयोजित*

(एम पी ग्रामीण न्यूज़ मदन बैरागी महागढ़)

महागढ़ में सम्मान समारोह की भव्यता
महागढ़ ।।ग्राम पंचायत के पशु चिकित्सक डा. श्री दयालशंकर पाटीदार के बरडिया स्थानांतरण पर गांव के नागरिकों द्वारा भावभीना सम्मान समारोह आयोजित हुआ। डा. पाटीदार ने यहां 24 वर्ष 6 माह की सेवा पूर्ण की, जिसके उपरांत वरिष्ठ नागरिकों ने यह आयोजन किया।

प्रतिष्ठित अतिथियों की उपस्थिति
समारोह में उप संचालक पशु चिकित्सा अधिकारी डा. श्री राजेश पाटीदार, जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्री दिलीप पाटीदार, सरपंच प्रतिनिधि नेपालसिंह चंदावत, कन्हैयालाल गेहलोद, घीसालाल राठौर व नवनियुक्त पशु चिकित्सक डा. प्रदीप कारपेंटर मंचासीन रहें।

समारोह की प्रमुख विशेषताएँ
डा. दयालशंकर ने अपनी सेवा अवधि में शासन की योजनाओं के माध्यम से ग्रामवासियों को अनेक लाभ पहुँचाए। कार्यक्रम गांव के गोपाल पुरोहित तथा लीलाशंकर पुरोहित द्वारा अपने निवास पर आयोजित किया गया।

सम्मान और पारंपरिक स्वागत
सभी अतिथियों का शाल, श्रीफल व पुष्पमाला के साथ स्वागत किया गया। वक्ताओं ने पशु चिकित्सक के सेवाभाव की सराहना करते हुए भावनात्मक उद्बोधन दिए।

सामूहिक भोज में सहभागिता
कार्यक्रम उपरांत पुरोहित परिवार द्वारा सभी अतिथियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई, जिसमें ग्राम के अनेक नागरिक सम्मिलित हुए।