Banner
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588
]]>
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588

*NEWS: ग्राम पालसोड़ा में लहराया शान से तिरंगा, जगह जगह हुए सांस्कृतिक आयोजन, देश भक्ति के नारों से आसमान हुआ गुंजायमान*

*पालसोड़ा:-* आजादी की 78 वी वर्षगांठ ग्राम पालसोड़ा में बड़ी धूमधाम से मनाई गई, 15 अगस्त के खास मौके पर देश की आन बान शान तिरंगा शान से लहराया गया, वही स्कूलों में सांस्कृतिक आयोजन भी संपन्न हुए, स्कूलो में बच्चो द्वारा रेली निकाली गई, जहा भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद, वंदे मातरम, जय जवान जय किसान आदि नारों से आसमान गुंजायमान था, ग्राम पंचायत पालसोड़ा में भी शान से तिरंगा लहराया गया, जहा सरपंच संगीता रामनारायण गुड्डू जाट द्वारा ध्वजारोहण आयोजन संपन्न हुआ, जिसके बाद मिठाई वितरित कर एक दूसरे को शुभकामनाए दी गई, जहा मौके पर सरपंच प्रतिनिधि गुड्डू जाट, उपसरपंच शांतिलाल पप्पू पाटीदार, सचिव महेश कुमार शर्मा, सभी वार्ड के पंच, अर्जुन मोदी, आशा उषा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित अनेकों ग्रामीणजन उपस्थित थे, वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी झंडावंदन किया, जहा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ.प्रवीण पंचाल, डॉ. एस.एल.पाटीदार सहित पूरा स्टाफ उपस्थित था, वही पशु चिकित्सालय में भी ध्वजारोहण आयोजन संपन्न हुआ, शासकीय प्राथमिक विद्यालय के साथ साथ शहीद भगतसिंह साइंस एकेडमी, ग्लोबल इंग्लिश स्कूल, शारदा विद्या मंदिर पालसोड़ा में भी झंडावंदन किया गया, जहा आयोजन के बाद सांस्कृतिक आयोजन भी संपन्न हुए, जहा छोटे छोटे बच्चों ने एक से एक शानदार प्रस्तुतियां दी गई, आयोजन के दौरान आजादी के इस पर्व में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे !