Banner
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588
]]>
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588

*प्रशासन ने 20 लाख रुपए से ज्यादा कीमत की 4 हेक्टेयर भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त*

सिंगोली।

*अवैध अतिक्रमणकर्ता के खिलाफ चला बुलडोजर*




जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर सिंगोली तहसील के ग्राम गोविंदपुरा में अवैध अतिक्रमणकर्ता के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सिंगोली तहसीलदार राजेश सोनी ने 20 लाख रुपए से ज्यादा कीमत की 04 हेक्टेयर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया।
कार्यवाही के दौरान तहसीलदार राजेश सोनी, सिंगोली थाना प्रभारी बी एल भाबर, रतनगढ़ नायब तहसीलदार प्रतिनिधि विजय सिंह, रवि तुरंगरिया, सहित राजस्व, पुलिस कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में कोटवार उपस्थित थे।