Banner
]]>

*नीमच मे वैष्णव बैरागी निस्वार्थ सेवा संस्थान की जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन आंतरी माताजी के नरेन्द्र रामावत को बनाया गया जिलाध्यक्ष*



(एम पी ग्रामीण न्यूज़)मदन बैरागी महागढ़ 


नीमच ll रविवार दिनांक 15 जून 2025 को  नीमच में जयसिंहपुरा रोड स्थित  शिव घाट मंदिर पर नीमच जिले के वैष्णव बैरागी समाज के समाज बंधु एकत्रित हुए l सर्वप्रथम सभी एकत्रित समाज बंधुओ का परिचय कराया गया l उसके बाद समाज बंधुओ द्वारा  अपने-अपने विचार प्रकट किए गए l बैठक में 10वीं एवं 12वीं में 60% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों के प्रतिभा सम्मान पर चर्चा हुई जिसमें प्रतिभा सम्मान समारोह जुलाई के प्रथम सप्ताह की 6 तारीख को किया जाना निश्चित हुआ l जिस तरह एक बारात को दूल्हे की आवश्यकता होती है इस तरह समाज के किसी संगठन को अध्यक्ष की आवश्यकता होती है कई वर्षों से बिना अध्यक्ष के चल रहे हैं वैष्णव बैरागी निस्वार्थ सेवा संगठन के लिए आज अध्यक्ष पद की घोषणा की गई जिला अध्यक्ष पद के लिए में आंतरी माताजी के नरेंद्र रामावत  जिम्मेदारी दी गई *जिला*संरक्षक**  श्री ओमप्रकाश जी बैरागी मोडी माताजी, श्री शिवप्रकाश जी बैरागी कनेरा, श्री मुकेश जी बैरागी कानका,  श्री नरसिंह जी बैरागी बेलारी,  श्री दीनबंधु जी बैरागी बरथुन, श्री महेश जी बैरागी पड़दा, श्री सत्यनारायण जी बैरागी (रानपुर), श्री राकेश जी बैरागी पूर्व नपाध्यक्ष अठाना 
  *जिला उपाध्यक्ष* 
श्री दिनेश जी बैरागी राणपुर,  श्री दिनेश जी बैरागी नीमच(स्वदेश रेडियो),  श्री डॉ दिनेश जी अग्रावत नीमच,  श्री पप्पूजी बैरागी खेतपालिया,  श्री राजू दास जी बैरागी दारू,  श्री अशोक जी बैरागी सरवानिया महाराज,  श्री अर्जुन जी बैरागी जयसिंहपुरा, श्री महेश जी बैरागी पत्रकार नीमच ( जीरण वाले),  श्रीमती गायत्री जी बैरागी गुर्जर खेड़ी सांखला 
 * *जिला सचिव*श्री फूलचंद बैरागी तलाऊ
 *जिला सह सचिव* श्री सुधीर जी निमावत रामनगर *जिलाकोषाध्यक्ष* 
श्री डॉ देवकिशन जी बैरागी नलखेड़ा
 *जिलामीडिया प्रभारी*  श्री धीरज जी बैरागी जीरण, भानुप्रिया बैरागी बगाना
 *जिला प्रवक्ता* वर्षा जी बैरागी हरवार
 *जिला*महासचिव** श्री मुकेश जी बैरागी अठाना,  श्री घनश्याम जी बैरागी बगाना
 *जिला मंत्री* श्री दुर्गाशंकर जी बैरागी तारापुर
, श्री विजय जी बैरागी नीमच
बलवंत दास जी बैरागी जयसिंह पूरी 

एवं कार्यकारिणी सदस्य
सुनील बैरागी मानसा, मन्ना दास खड़ावदा, संजय बैरागी नीमच, गोपाल दास अठाना, मनोहर दास केसरपुरा, जगदीश दास बैरागी, देवेंद्र बैरागी उमेदपुरा, ओम प्रकाश बैरागी अठाना, जितेन बैरागी जीरन, गोपाल दास बैरागी, ओमप्रकाश बैरागी रतनगढ़, अनिल बैरागी आलोरी गर डोडा,  पूरण दास बैरागी जयसिंहपुर,  घनश्याम बैरागी इंदिरा नगर,  दिनेश बैरागी दारू,  मनोज बैरागी जवासा,  गोवर्धन दास बैरागी, जयसिंहपुर ईश्वर दास बैरागी जयसिंहपुर,  त्रिलोक दास बैरागी जीरन, मोहन दास वैष्णव, अशोक दास जयसिंहपुर, शुभम बैरागी जयसिंहपुर, गोपाल दास बैरागी कानाखेड़ा 
महिला कार्यकारिणी सदस्य
 राधा बैरागी नीमच,  मंजू बैरागी अठाना, घिसी भाई बराबड़िया, पार्वती बाई जयसिंहपुर, मंजू बैरागी बघाना,सुशीला बाई जयसिंहपुर, बसंती बाई जयसिंहपुरा, वर्षा बैरागी जयसिंहपुरा
को बनाया गया l कार्यक्रम पश्चात भोजन प्रसाद ग्रहण किया गया l