Banner
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588
]]>
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588

*मोरवन बांध 52 फीट जल भराव क्षमता वाला मोरवन बांध 50 फीट भरने पर मात्र 2 इंच कम है..!*



*वही बताया जा रहा है कि पानी की आवक जारी है सुबह तक 50 फीट क्रास कर देंगा*
(एम पी ग्रामीण न्यूज़ )
*बांध की वेस्टवेयर चलने में मात्र 2 फीट कुछ इंच पानी की और आवश्यकता है यानी की क्षेत्र सहित जिले वासियों को चादर चलने का मनमोहक दृश्य देखने के लिए अभी कुछ समय ओर इंतजार करना पडेगा यानिकी बांध का पानी बेस्ट वेयर के नजदीक पहुंच गया है। जावद क्षेत्र के नागरिक मोरवन बांध को लेकर काफी उत्साहित है क्योकी जावद नगर में पीने का पानी मोरवन बांध से ही आता है।*