मनासा/ गुर्जर समाज कि आज जिले की बैठक मनासा में रखी गई जो दोपहर 12:30 बजे से समाज की बैठक चालू हुई जिसमें सर्वप्रथम देवनारायण और मां सरस्वती की पूजा अर्चना की इसके पश्चात मंचिस जिलाध्यक्ष चंपालाल गुर्जर नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि काचरूलाल गुर्जर रतनगढ़ देवा गुर्जर जनपद रामसिंग गुर्जर रामनारायण गुर्जर भदवा उपाध्यक्ष मोहनलाल पूर्व जिलाध्यक्ष मदन लाल गुर्जर गोपाल गुर्जर माजरिया
मनोहरलाल गुर्जर का स्वागत किया गया स्वागत सम्मान के बाद में समाज की ओर से समाज की पुस्तक का वीमोचन किया जिले में होने वाले सभी कार्यक्रमों का लेखा जोखा बताया और विरगुर्जर समाज का ट्रस्ट के विषय में बताया स्पष्ट नीति और पारदर्शिता को सामने रखा पिपलिया मंडी के मंदसौर में हर साल की तरह इस बार भी समाज की ओर से सामूहिक विवाह के पक्ष में अंबालाल गुर्जर द्वारा रखा गया नीमच में छात्रावास परिसर के लिए कार्यसमिति की लगी मोहर समाज के वरिष्ठ समाज मंच द्वारा आपने अपने उद्बोधन दिए और आभार मोहन गुर्जर माना