एक्शन में होंगे मध्य प्रदेश के " नायक" मुख्यमंत्री मोहन यादव..

मध्य प्रदेश के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में अचानक निरीक्षण और मॉनिटरिंग के लिए मध्य प्रदेश में 731 नए हेलीपैड बनाए जा रहे हैं अभी मध्य प्रदेश में 208 हेलीपैड हैं अब कुल मिलाकर 939 हेलीपैड तैयार होंगे पीडब्ल्यूडी विभाग को इसकी नोट शीट भेज दी गई है और मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि उन स्थानों को चिन्हित किया जाए कि जहां पहुंचने में तकलीफ और कठिनाई होती है उन स्थानों पर हेलीपैड का निर्माण तुरंत किया जाए ताकि शासन प्रशासन अचानक कभी भी जाकर वहां   पर निरीक्षण और मॉनिटरिंग कर सके कुछ इलाके दूरस्थ दुर्गम है और सुविधाओं से वंचित है ऐसे ग्रामीण इलाकों में शासन की योजनाओं से अवगत कराया जा सके मुख्यमंत्री के इस कदम की सराहना की जा रही है पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने 731 हेलीपैड निर्माण का आदेश दिया है निश्चित ही इसमें शासकीय अधिकारियों में हमेशा हड़कंप मचा रहेगा..!!

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय ने रचा सफलता का इतिहास, छात्रों ने परीक्षा में दिखाया दमखम

*नीमच साइबर सेल की कार्रवाई मई में 9 साइबर फ्रॉड के मामलों में 10 लाख रुपए पीड़ितों को वापस मिले*

*1 मई अतंरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने दिया पत्रकार हितों की 21 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन*