रजिस्टर्ड, प्रेस क्लब तहसील मनासा रामपुरा की कार्यकारिणी घोषित
मनासा - मनासा रामपुरा व कुकड़ेश्वर क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचल के पत्रकारो के हितो के लिए विगत लगभग 4 वर्ष पूर्व से मनासा विधान सभा क्षेत्र में मप्र शासन द्वारा पंजीकृत पत्रकारो का संगठन - प्रेस क्लब मनासा रामपुरा की नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमे इस क्लब में तीन उपाध्यक्ष तीन महामंत्री एक कार्यकारी अधक्ष की नियुक्ति तय की गई है
संगठन के संरक्षक प्रभुलाल सियार व कैलाश राठौर की अनुशंसा से संगठन सचिव रमेश गुर्जर द्वारा घोषित की गई। जिसमे रजिस्टर्ड प्रेस क्लब मनासा रामपुरा के अध्यक्ष पद पर गोपालदास बैरागी कड़ी खुर्द (कुकड़ेश्वर) को नियुक्त किया गया है। वंही उपाध्यक्ष पद पर रूपेश सारू रामपुरा को नियुक्त किया गया। बद्रीलाल गुजर देवरी खवासा मनासा को उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया कोषाध्यक्ष पद पर डॉ. बबलू चौधरी भाटखेड़ी यथावत है। वंही मदनदास बैरागी महागड़ को महासचिव पद पर नियुक्त किया गया। संगठन सदस्य के रूप में राकेश राठौर मनासा को यथावत रखा गया है। वंही मनासा विधान सभा क्षेत्र की एकमात्र महिला पत्रकार, रिया पिपलीवाल को प्रेस क्लब मनासा रामपुरा की महिला प्रकोष्ट की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति दी गयी है।
उक्त घोषणा कोर कमिटी के संरक्षक व सदस्यों की सहमति से प्रेस क्लब मनासा रामपुरा के सचिव रमेश गुर्जर द्वारा पत्र जारी कर की गयी है।
Comments
Post a Comment