महागढ़।। आज गांव महागढ़ में निकली कावड़ यात्रा कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में महिला बच्चे सभी शिव भक्त मौजूद थे कावड़ यात्रा गांव के मुख्य मार्गो से होती हुई गांव के बिलेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंची जहां पर पूजा याचना कर कावड़ यात्रा बस स्टैंड होती हुई नालेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंची जहां पर सभी भक्तों द्वारा कावड़ के जल से महादेव का जल अभिषेक किया गया