नीमच ।। हमारे पड़ोसी राष्ट्र बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ जो नरसंहार हुआ है उसकी हमारे देश में ही नहीं समुचे विश्वभर के हिन्दुओं ने इस कि कड़ी निंदा की है तथा इस मामले को लेकर गहरी चिंता यक्त करते हुवे कहा कि इस मामले के दोषियों को बकक्षा न जाकर उन्हें सरेआम फांसी दी जावें।क्योंकि हिन्दुओं को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है वह असहनीय है।मा,महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार नई दिल्ली से क्षत्रिय करणी सैना राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत,प्रदेश अध्यक्ष इंदल सिंह राणा,महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष मजितसिंह मिटावल,नीमच जिलाध्यक्ष गंभीर सिंह चन्द्रावत ने मांग कि है कि केन्द्र सरकार को प्रभावी कदम उठाने के निर्देश प्रदान करे