आज दिनांक 18 अगस्त 2024 रविवार को आदर्श मुक्तिधाम महागढ़ में युवापिडी ओर ग्रामवासियों द्वारा श्रमदान किया गया। इस अवसर पर जय भवानी क्रिकेट टीम महागढ़, स्वयं सेवक संघ महागढ़, ग्रामवासियों के सहयोग से मुक्तिधाम के चारो ओर छायादार, चहुमुखी, सोदार्यकरण गार्डन के रूप में मनमोहक फूलो के पौधारोपण किया गया साथ ही उनकी पानी की समस्या को भी दूर किया गया पानी के लिए नली, नलड्रिप कनेक्शन करके हर पौधे तक पानी पहुंच सके यह व्यवस्था सभी युवाओं ग्रामवासियों के सहयोग से की गई। आप सभी का सहयोग इसी प्रकार से बना रहे। आने वाले कुछ ही समय में आदर्श मुक्तिधाम अपने नए स्वरूप में आप सभी ग्रामवासियों को देखने को मिलेगा।
*आभारकर्ता~ श्रीआदर्श मुक्तिधाम विकास समिति महागढ़।