Banner
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588
]]>
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588

प्रेक्टिशनर उतरे सड़क पर, पहुंचे तहसील कार्यालय, फांसी की सजा की रखी मांग


नीमच - कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ओन ड्यूटी पोस्ट गेजुएट ट्रेनी डॉक्टर का रेप और हत्या के संबंध में कुकड़ेश्वर व क्षेत्र के समस्त प्राइवेट प्रैक्टिसनर एसोसिएशन कुकड़ेश्वर ने अपना निजी चिकित्सालय बंद रखकर, भारतमाता चौराहे पर एकत्रित हुए और मौन रहकर पैदल मार्च निकालकर, तहसील टप्पा कार्यालय पहुंचे व नायाब तहसीलदार नवीन छलोत्रे को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन का वाचन करते हुए प्रेक्टिशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल (टोनी) सांवलिया ने संगठन के माध्यम से माँग की गई है कि,प्रेक्टिशनर उतरे सड़क पर, पहुंचे तहसील कार्यालय, फांसी की सजा की रखी मांग
दिनांक 9 अगस्त 2024 को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ऑन ड्यूटी पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर का रेप कर उनकी हत्या कर दी गई, उक्त घटना की हम सभी सदस्य घोर निंदा एवं विरोध करते हैं।
उक्त घटना से हम क्षेत्र के प्राइवेट प्रैक्टिसनरो में भी भारी भय का माहौल बना हुआ है। ऐसे आरोपी किसी भी प्राइवेट प्रेक्टिसनरों एवं चिकित्सकों के साथ कभी भी कोई भी घटना कारित कर सकते हैं। हमारा कार्य एक सेवा का कार्य है, किंतु उक्त घटना से हम सब डरे हुए हैं। इसलिए शीघ्र ऐसे आरोपियों के विरुद्ध यदि सख्त से सख्त कार्यवाही नहीं की गई तो अन्य अपराधियो के भी हौसले बढ़ेंगे व इस प्रकार की घटनाएं आम हो जायेगी। इसलिए उक्त आरोपी को फांसी की सजा दिलाई जाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि भविष्य में पुनः उक्त घटना की पुनरावृत्ति न हो। शीघ्र उक्त व्यक्ति को फांसी की सजा दिए जाने हेतु वैधानिक कार्यवाही की जाने की मांग रखी। ज्ञापन देने के दौरान संगठन के संरक्षक राजाराम खुवार, कारूलाल सेन, मानमल पिपलीवाल, सुरेश भावसार, घीसालाल सोलंकी, कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, अध्यक्ष अनिल (टोनी) सांवलिया, उपाध्यक्ष महेश शर्मा, गजेन्द्र भावसार, कोषाध्यक्ष अमित मिश्रा, कार्तिक पारे, सचिव विजय सोलंकी, सहसचिव समरथ सोलंकी, महानंद विश्वास, सलाहकार मोहसीन पठान, संदीप भावसार, मिडिया प्रभारी भरत गंधर्व, भारतलाल दायमा व सदस्य शिवमंगल माली, रोहित मालाकार, निवासदास बैरागी, नागेश गुर्जर, रतन मालाकार, पवन रावत, करण मिश्रा, तपन समंदर, गोपाल गुर्जर, राहुल, नागुलाल माली, ईश्वर दास बैरागी, मुकेश मेहता, अंकित पाटीदार, जीवराज सुरावत, मनोज कथरिया, प्रकाश भावसार, कमलेश नागदा, गिरीश शुक्ला आदि उपस्थित थे।