Posts

Showing posts from November, 2024

*मोटर साईकिल चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार।**चोरी की चार मोटर साईकिलें बरामद।*

Image
चित्तौड़गढ़, 29 नवम्बर। कपासन कस्बे से चोरी की गई मोटर साईकिल के मामले में कपासन थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से कपासन से चोरी गई चार मोटर साईकिले बरामद की गई हैं। आरोपी उच्च दर्जे का बदमाश होकर पूर्व में भी चोरी के मुकदमे में गिरफतार हो चुका है।      जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी द्वारा जिले में हुई नकबजनी व चोरियों के विरूद्ध कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिले के समस्त पुलिस अधिकारीयों को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में एएसपी सरिता सिंह एवं डीएसपी कपासन हरजी लाल यादव के सुपरविजन में थानाधिकारी कपासन रतन सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।      कपासन बस स्टैंड से बुकिंग क्लर्क रोशनलाल जाट की मोटर साईकिल चोरी के मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच की गई। जिसमें पुलिस टीम द्वारा तकनीकी व सीसीटीवी फुटेज से अनुसंधान करते हुए चोरी की वारदात करने वाले संदिग्ध आरोपी उदयपुर जिले के फतेहनगर निवासी 24 वर्षीय डिम्पी खां पुत्र फकरू खान पठान से पूछताछ कर गिरफ्तार किया। आरो...

शालाओं की भूमि पर अवैध अतिक्रमण चिन्हित कर सूची प्रस्‍तुत करें- श्री चंद्रा कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई 137 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं

Image
नीमच llजिले की सभी शासकीय शालाओं की भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण चिन्हित कर डी.पी.सी. एवं जिला शिक्षा अधिकारी सूची प्रस्‍तुत करें। जिससे, कि शालाओं की जमीन को अतिक्रमण मुक्‍त करवाने की कार्यवाही की जा सके। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई में एक आवेदक द्वारा स्‍कूल भूमि से अतिक्रमण हटाने संबंधी आवेदन पर कार्यवाही करते हुए डीपीसी एवं जिला शिक्षा अधिकारी नीमच को दिए। जनसुनवाई में कुल 137 आवेदकों ने अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत  किए, जिस पर कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्‍टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए।      जनसुनवाई में सुवाखेड़ा के ग्रामीणों द्वारा कृषकों की कृषि भूमि पर आने जाने वाले शासकीय रास्‍ते को खुलवाने, मजिरिया के मांगीलाल माली ने अपने मकान पर आने जाने वाले आम रास्‍तों को रोकने वालों के विरूद्ध कार्यवाही कर रास्‍ता खुलवाने, धोकलखेडा की सुखीबाई जाट ने कुचडौद की खसरा नम्‍बर 47/2 की 0.46 हैक्‍टेयर भूमि का विक्रय पत्र पर नामांतरण स्‍वीकृत होने के बाद भी अमल नहीं होने संबंधित आ...

*खाचरोद में संविधान दिवस पर आंगनवाड़ी केन्द्रों पर देश की एकता और अखंडता की सपथ दिलाई।आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, वार्ड पार्षद और वरीष्ठ नागरिक उपस्थित रहे*

Image
उज्जैन खाचरोद मुरलीदास बैरागी   उज्जैन llखाचरोद में 26 नवंबर को संविधान दिवस पर  आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिलाओं, पुरूषों के साथ जनप्रतिनिधियों के साथ संविधान दिवस मनाया गया। सभी केंद्रों पर संविधान द्वारा प्रदत अधिकारों और नागरिकों के कर्तव्यों के बारे में अवगत  करवाया और उद्देशिका का वाचन कर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में अपना योगदान देने के लिए के लिए सपथ दिलाकर सभी को प्रेरित किया! वार्ड क्रमांक 18 पर कार्यकर्ता सुनीता भाटी, वार्ड पार्षद जय जयसवाल जन प्रतिनिधियों ने संबोधन किया , संविधान के निर्माण से लेकर लागू होने तक की प्रक्रिया एवं संविधान के नीति निर्देशक तत्वों और मौलिक कर्तव्यों से अवगत करवाया! महिला सुरक्षा को लेकर विशेष जोर दिया। आंगनवाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ता सुनीता भाटी, सबाना शाह, तब्तसुम बी, ममता राठौर, ज्योति धाकड़ व पार्षद राजेन्द्र धाकड़, संजय नदेड़ा, नीऱजन सिसोदिया ने भी आंगनवाड़ी केंद्र पर जाकर संविधान दिवस समारोह में हिस्सा लेकर शपथ लेकर महिलाओं पुरूषों को देश की एकता व अखंडता बनाए रखने के...

महागढ़ से खाटु श्याम मंदिर मंदसौर तक तृतीय पैदल निशान यात्रा निकली

Image
 महागढ़।। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी खाटू श्याम भक्तों द्वारा तृतीय पैदल निशान यात्रा गांव महागढ़  लक्ष्मी नारायण मंदिर से होते हुए बालाजी मंदिर पर ढोल धमाके के साथ में भजनों द्वारा खाटू श्याम के जयकारे लगाते हुए पैदल यात्रा हुई प्रारंभ यह पैदल निशान यात्रा पिपलिया मंडी होते हुए मंदसौर के खाटू नरेश मंदिर पर पहुंचेगी

*बँटवारे की रिपोर्ट के एवज में 18000/- की रिश्वत लेने वाले पटवारी और चौकीदार को 03-03 वर्ष का कारावास।*

Image
नीमच।  राकेश कुमार शर्मा, विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम), जिला-नीमच द्वारा बँटवारे की रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने के एवज में 18000/- रूपये की रिश्वत लेने वाले पटवारी सुभाषसिंह पिता रघुनंदनसिंह चौहान, उम्र-39 वर्ष, निवासी-125 शांति नगर नीमच एवं रिश्वत के रूपये अपने कब्जे में रखने वाले चौकीदार नूर खां पिता काले खां, उम्र-55 वर्ष, निवासी-ग्राम जाट, जिला नीमच को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 सहपठित धारा 120(बी) भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 03-03 वर्ष के सश्रम एवं 10000-10000 रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।  जगदीश चौहान, विशेष लोक अभियोजक द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक निलेश सुथार, निवासी-ग्राम डिकेन, तहसील जावद, जिला नीमच द्वारा पुलिस अधीक्षक, विपुस्था, लोकायुक्त कार्यालय, उज्जैन में एक शिकायती आवेदन दिया कि उसके व उसके भाई अनिल सुथार के ससुर की एक शामिलाती भुमि ग्राम जाट पटवारी हल्का नंबर 28 टप्पा रतनगढ़, तहसील सिंगोली, जिला नीमच में स्थित हैं। इस भूमि के बँटवारे हेतु तहसील कार्यालय, रतनगढ़ में आवेदन किया हुआ हैं, जिसके ...

*मंदसौर में पहली बार भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के 64वां प्रतिष्ठा महोत्वस में बडा आयोजन, लाखों भक्तों ने की प्रसादी ग्रहण*

Image
*युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा गंगानगर की तरफ से 51 हजार लड्डुओं का भोग* मंदसौर। भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के 64वां प्रतिष्ठा महोत्सव में 51 हजार लड्डुओं का वितरण कार्यक्रम मंदसौर के इतिहास में नया रिकार्ड बन गया है। पहली बार इतने बडे स्त्र पर महाप्रसादी वितरण के आयोजन से हर किसी का मन गदगद हो गया। 20 नवंबर को सुबह से लेकर देर रात तक मंदिर परिसर में लड्डुओं का वितरण हुआ, लाखों भक्तों तक यह प्रसादी पहुंची,वहीं लड्डुओं की खूशबू से पूरा मंदिर परिसर महक उठा। युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा गंगानगर (अविनाश ग्रुप नीमच,मंदसौर, चित्तोडगढ,प्रतापगढ) की तरफ से 51 हजार लड्डुओं की महाप्रसादी बनाई गई थी और पुजारी परिवार को यह प्रसादी भगवान पशुपतिनाथ के चरणों में भेंट करने के लिए दी गई। वैसे हर वर्ष पुजारी परिवार द्वारा भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के 64वां प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य रूप से मनाया जाता है। इस वर्ष रिकार्डतोड लड्डुओं के वितरण से महोत्सव में चार चांद लग गए। विद्वान पंडित श्री किशोर शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि अविनाश ग्रुप के युवराज अरूल अशोक अरोरा गंगानगर धार्मिक कार्यक्रमों के ...

सी.एम. हेल्‍पलाईन की शिकायतों के निराकरण में नीमच जिले को ‘ए’ ग्रेड हासिल

Image
शिकायतों के निराकरण में प्रदेश के टॉप टेन जिलों में शामिल हुआ नीमच जिला नीमच 20 नवम्‍बर 2024, सी.एम. हेल्‍पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिला पहली बार ‘’ए’’ ग्रेड हासिल कर, प्रदेश के टॉप टेन जिलों में शामिल हो गया है। लोक सेवा प्रबंधक श्री आशीष जैन ने बताया, कि सी.एम. हेल्‍पलाईन में ऑनलाईन पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निराकरण की लोकसेवा प्रबंधन विभाग द्वारा माह अक्‍टूबर 2024 की ग्रेडिंग बुधवार को जारी की गई है। प्रदेश स्‍तर पर जारी ग्रेडिंग में नीमच जिला पहली बार ‘’ए’’ ग्रेड हासिल कर टॉप टेन जिलों में शामिल हो गया है। अक्‍टूबर 2024 में 3118 शिकायतों में से जिले में संतुष्‍टी के साथ बंद हुई शिकायतों का वेटेज 60 प्रतिशत में से 50.80 प्रतिशत रहा है एवं 50 दिवस से अधिक लम्बित शिकायतों के निराकरण का वेटेज 20 प्रतिशत में से 12.12 प्रतिशत इस तरह कुल 82.74 प्रतिशत वेटेज के साथ नीमच जिले को ‘’ए’’ रेटिंग मिली है। प्रदेश के समूह बी. के 29 जिलों में नीमच जिले ने 8वां स्‍थान प्राप्‍त किया ह

वैष्णव बैरागी समाज ने संकल्प लिया कि इस परंपरा को आगे तक ले जाएंगे और सनातन धर्म सजगता के साथ में इस विश्व में भगवान व सनातन संस्कृति धर्म से जुड़े रहे उसके लिए जितने भी क्रियाकलाप करते रहेगे ,,बीआर बैरागी

Image
बदनावर l I सनातन धर्म की गतिविधि को अग्रसर करने के लिए वैष्णव बैरागी समाज तहसील स्तरीय समिति बदनावर के द्वारा रविवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन एकवीरा माता मंदिर परिसर में आयोजित किया गया अन्नकूट महोत्सव में तहसील सहित आसपास क्षेत्रों से पांच सो से अधिक समाज जनों द्वारा सहभागिता की गई तहसील क्षेत्र के साथ साथ आयोजन में इंदौर ,उज्जैन, धार देवास, झाबुआ, रतलाम,सरदारपुर ,रुणिजा,दसई, राजोद ,बड़नगर , लाबरिया ,खिलेडी फुलेडी कानवन कोद बिडवाल, पालिबडोदा, नागदा ,आदी अन्य स्थानों से भी समितियों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित वरिष्ठ समाज जन व पदाधिकारी शामिल हुए। आयोजन के मुख्य अतिथियों में वैष्णव बैरागी समाज के महामंडलेश्वर संत महाराज भुवानदास जी वैष्णव, मनोहरदास वैष्णव, सरजूदास बैरागी, चंद्मरशेखर बैरागी ,कालुदास  वैष्णव अरविंद वैष्णव, गोपालदास बैरागी, संतोष जी बैरागी, महंत।सालगराम दास  बैरागी , गोपाल वैष्णव, आदि समाज के वरिष्ठ पदाधिकारि मंचासीन थे। अन्नकूट दीपावली मिलन समारोह की शुरुआत समाजनो द्वारा मंदिर परिसर में गो माता की पूजा की एवं मां एकवीरा माता को छप्पन भोग लगाकर सभी ने...

बालदिवस पर हुए कार्यक्रममणिपुर राज्य की झलक दिखी

Image
कुकड़ेश्वर राजू पटेल मनासा //एकीकृत शाला बड़कुआ में देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. जवाहरलालजी नेहरू के जन्मदिन(बालदिवस)का आयोजन सरपंच प्रतिनिधि बड़कुआ श्री शंकरलाल जी सरधना ,दोनों जनशिक्षक श्री मुकेश जी गुप्ता, श्री सतीश जी गुजराती, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री देवीलाल जी गुर्जर, उपसरपंच श्री मदनलाल जी राठौर,श्री भेरूलाल जी वर्मा(से नि प्रअ),श्री कालूराम जी परमार(संस्था प्रधान खुशालपूरा),श्री मनीष जी पाईवाल(पंचायत सचिव),श्री राजू राठौर, श्री जीवन राठौर(रोजगार सहायक),श्री नरेन्द्र जी रेगर (लोक सेवा)के आतिथ्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।* *देश के अलग अलग राज्यों में वहाँ की संस्कृति, रीतिरिवाजों, वेशभूषा, खानपान,त्यौहार तथा नृत्य आदि से परिचित होने के लिए"एक भारत, श्रेष्ठ भारत"कार्यक्रम के तहत माह नवंबर की गतिविधि में मणिपुर राज्य की संस्कृति से परिचित होने के लिए एक " मणिपुरी नृत्य" हुआ। ये नृत्य त्योहार, फसल कटाई, विवाह आदि रस्मों के समय होता है। कार्यक्रम का सभी ने खूब आनंद लिया और इस विशेष मणिपुरी नृत्य की सराहना भी की।* ...

*ज्ञान मंदिर हाई स्कूल में बाल दिवस पर लगा बाल मेला*

Image
कुकड़ेश्वर राजू पटेल  कुकड़ेश्वर स्थानीय ज्ञान मंदिर हाई स्कूल में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 14 नवंबर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर बाल मेले का आयोजन नगर की प्रथम नागरिक श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा अध्यक्ष नगर पंचायत कुकड़ेश्वर, सतीश खाबिया अध्यक्ष नगर पत्रकार संघ कुकड़ेश्वर, महेंद्र पटवा वरिष्ठ समाजसेवी मध्य प्रदेश पटेल संघ प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल,तेजकरण सोनी अध्यक्ष नगर विकास प्रस्फुटन समिति, नरेंद्र चौधरी वरिष्ठ पत्रकार,  भगवती प्रसाद सोनी नवांकुर संस्था प्रमुख ,राजू पटेल पत्रकार ,विनोद पोरवाल एल आई सी , संजय मारू समाज सेवी, सत्यनारायण पीपलीवाल, दशरथ नागदा ,संस्था प्रमुख श्रीमती मंजू सोनी की उपस्थिति में मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ मेले का शुभारंभ हुआ इस अवसर पर श्रीमती उर्मिला पटवा ने कहा कि बाल दिवसपर लगने वाला  बाल मेला हमें बचपन की याद दिलाता है यह एक ऐसी परंपरा है जिसमे  व्यवसाय का गुण है लाभ हानि के महत्व हे  ज्ञान मंदिर विद्यालय में बचपन से ही बच्चों में जो संस्कार दिए जारहे हे व...

शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

Image
महाविद्यालय मनासा में जिला स्तरीय तीन प्रतियोगिताएं वाद - विवाद,भाषण और प्रश्न मंच का आयोजन 14 नवंबर 2024 को हुआ  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एम.एल धाकड़  ने विद्यार्थियों को बाल दिवस की बधाई देते हुए जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के  बारे में बताया. कार्यक्रम का संचालन प्रो. मुकेश मालवीय एवं प्रो. आशा पटेल ने किया। डॉ अनिल जैन ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं के महत्व को बताया. युवा उत्सव के प्रभारी प्रो. सुदेश कलम ने प्रतियोगिता के नियमों के बारे में विद्यार्थियों को बताया . महाविद्यालय में आयोजित प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महाविद्यालय के ही विद्यार्थी पायल शर्मा, पदमा पाराशर, कृष्ण गोपाल पाराशर ने प्राप्त किया. भाषण प्रतियोगिता विषय साइबर क्राइम मे प्रथम स्थान स्नेहा सिंह ने प्राप्त किया. वाद - विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में प्रथम स्थान वेदिका जाट ने एवं विपक्ष में कार्तिक भाटिया ने प्राप्त किया जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अंतर जिला विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय का प्रतिनिध...

*कक्षा-6 से 8 तक के स्कूलों में माह में कम से कम एक शनिवार को होगा बैगलेस-डे*

Image
--- *बैगलेस-डे में विभिन्न गतिविधियों के साथ बच्चों का बढ़ाया जायेगा कौशल* इंदौर। प्रदेश में कक्षा-6 से 8 तक पढ़ने वाले बच्चों का समग्र विकास हो, इसके लिये बैगलेस-डे के दिन बच्चों को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने का निर्णय स्कूल शिक्षा विभाग ने लिया है। इस दिन बच्चों के बीच पढ़ाई के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं व्यावहारिक गतिविधियाँ की जायेंगी। इस संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला शिक्षाधिकारियों और जिला परियोजना समन्वयक को निर्देश जारी किये हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में यह प्रावधान रखा गया है कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे 21वीं सदी के कौशल से परिचित हो सकें, इसके लिये कक्षा-6 से 8 तक के स्कूल के बच्चों के लिये प्रत्येक माह में न्यूनतम एक शनिवार को बस्ते-विहीन दिवस का आयोजन हो। इन दिवसों में विद्यार्थियों को व्यावहारिक कौशल की जानकारी दी जाये। बैगलेस-डे के लिये शाला के प्राचार्य एवं शिक्षकों को चर्चा कर गतिविधियों का कैलेण्डर तैयार करने के लिये भी कहा गया है। गतिविधियों की जानकारी “एचडी जिओ टैगी फोटोग्रॉफ’’ राज्य शिक्षा केन्द्र के ई-मेल आईडी rsk.curric...

*कीमत से अधिक दर पर खाद बेचने पर दुकानदार राकेश जैन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज*

Image
मंदसौर 9 नवंबर 24/ उपसंचालक कृषि कल्याण विभाग श्रीमती अनीता धाकड़ द्वारा बताया गया कि, फर्म न्यु हार्दिक फर्टीलाईजर्स सदर बाजार भावगढ के फर्म का निरीक्षण किया गया। निरिक्षण करने पर फर्म के गोदाम मे बिना ओ फार्म के उर्वरक भण्डारण होना पाया गया एवं कृषको को केश मेमो/क्रेडिट मेमो प्रदाय नही करना पाया गया। दुकानदार राकेश जैन द्वारा फर्म का संचालन नियमानुसार नही किया जाकर कालाबाजारी करना पाया गया। अतः उक्त कृत्य उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 3,5,8 कि किसी भी खण्ड / नियम का उलंघन पाया जाने से अपराध होना पाया। प्रोपाईटर राकैश जैन के विरुद्ध अपराध धारा उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 3(3) (1),5,8 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3(7) कि प्राथमिकी सुचना रिपोर्ट दर्ज की गई।

*अपने वाहनों से महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को नही लगेगा टोल टैक्स।*

Image
*उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ के दौरान यात्रियों को असुविधा न हो इसीलिए प्रयागराज में एंट्री करने वाले सभी टोल प्लाजाओं पर टोल टैक्स फ्री कर दिया है.  प्रशासन की ओर से महाकुंभ के दौरान 45 दिन तक, चित्रकूट राजमार्ग पर उमापुर टोल प्लाजा, अयोध्या राजमार्ग पर मऊआइमा टोल, लखनऊ राजमार्ग पर अंधियारी टोल, मीरजापुर मार्ग पर मुंगारी टोल, वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल, कानपुर मार्ग पर कोखराज टोल पर श्रद्धालुओं के वाहनों से टोल नहीं लिया जाएगा इन्हें प्रयागराज में महाकुंभ के लिए फ्री एंट्री दी जाएगी. हालांकि जहां उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं के वाहनों को महाकुंभ में आने के लिए टोल फ्री कर दिया है. लेकिन इस दौरान भारी वाहनों से और कमर्शियल वाहनों टोल टैक्स वसूला जाएगा।*

मुख्‍यमंत्री द्वारा #लाड़ली_बहना योजना के हितग्राहियों के खाते में राशि का अंतरण आजप्रदेश स्‍तरीय कार्यक्रम का एनआईसी कक्ष नीमच में सजीव प्रसारण

Image
नीमच 8 नवंबर 2024 प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा द्वारा इंदौर से दिनांक आज 9 नवम्बर 2024 को सांय 04:30 बजे से लाड़ली बहना योजनांतर्गत माह अक्टूबर पेड इन नवम्‍बर 2024 की राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना माह अक्टूबर पेड-इन नवम्बर 2024 की राशि तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनांतर्गत एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं तथा गैर पीएम उज्‍ज्‍वला योजना श्रेणी की लाड़ली बहना हितग्राहियों को माह मई, जुलाई व अगस्‍त 2024 की अनुदान राशि का अंतरण किया जायेगा।  जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री ताराचंद मेहरा  ने बताया कि एनआईसी कक्ष नीमच में उक्‍त प्रदेश स्‍तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जायेगा।

गांव महागढ़ में विशेष शिविर का आयोजन हुआ*

Image
मनासा/ महागढ़।।  विधानसभा क्षैत्र 228 मनासा के मतदान केंद्र क्रम 127 ,128,129,130 एवम 131 महागढ़ में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं के नाम जोड़ने,हटाने एवम संशोधन करने हेतु 9 नवंबर को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे नाम जोड़ने हेतु आवेदन प्राप्त हुए। बीएलओ लालाशंकर कथिरिया ने गांव के सभी नागरिकों से आह्वान किया कि शिविर का लाभ ले एवम अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम जुड़वाए ।

कुकड़ेश्वर के शासकीय सीएम राइस विद्यालय में केरियर काउंसलिंग के लिए दिल्ली से पधारे

Image
कुकड़ेश्वर राजू पटेल  कुकडेश्वर । शासकीय सीएम राइस विद्यालय बालक कुकडेश्वर में आज  कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान नई दिल्ली के प्रतिनिधि के रूप में पधारे श्री दीपक अग्रवाल ने कक्षा 11 एवम 12 के विद्यार्थियों को 12 वी के बाद कैरियर सिलेक्शन में मार्गदर्शन किया।कार्यक्रम में श्री अग्रवाल ने छात्रों कंपनी सेकेट्री हेतु चयन परीक्षा,प्रश्न पत्र का प्रारूप,फीस,कोर्स की डिमांड,चयन परीक्षा के स्थान,आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा छात्रों एवम शिक्षकों के जिज्ञासा के सवालों का भी समाधान किया। कक्षा 12 के छात्रों में इस काउंसलिंग को लेकर काफी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम का संचालन श्री विनोद मालवीय ने किया तथा आभार विद्यालय के प्राचार्य दिलीप ग्वाला ने माना। कार्यक्रम में 11/12 अध्यापन करवाने वाले सभी शिक्षक मौजूद थे।

*उमावि महागढ़ में निःशुल्क साइकिल वितरण एवं जनशिक्षकेंद्र स्तरीय विज्ञान मेला माननीय विधायक महोदय श्री अनिरुद्ध माधव मारू के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न* :-

Image
मनासा/महागढ़।।आज दिनांक 8 नवम्बर 2024 को उमावि महागढ़ में माननीय विधायक महोदय द्वारा 38 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित की गई कार्यक्रम में माननीय विधायक जी बच्चो को मन लगाकर अध्ययन करने का मार्गदर्शन दिया साथ ही बताया कि कॉन्वेंट स्कूल की बजाय सरकारी स्कूल में बेहतर अध्यापन कार्य होता है साथ ही अन्य सारी गतिविधियों भी सरकारी स्कूल में बहुत अच्छी होती है माननीय महोदय के द्वारा जनशिक्षकेंद्र स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया तथा पूरी प्रदर्शनी का बारीकी से अवलोकन कर बच्चों से कई प्रश्न पूछे गए जिनका बच्चों ने अच्छे से जवाब दिया।इस अवसर पर मुखर्जी मंडल मुकेश  डांगी ने भी संबोधित कर बच्चों को शुभकामनाएं दी साथ ही विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय ने बच्चों के लिए चल रही योजनाओं की जानकारी दी एवं बच्चों को मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर गांव महागढ़ के सरपंच महोदय जनपद प्रतिनिधि गांव के गणमान्य नागरिक बंधु एवं भारतीय जनता पार्टी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा को दीप प्रज्वलन किया गया तथा बच्चो ने सरस्वती वंदना प्र...

*ऑनलाइन पैसे डलवाने की ठगी क़े कारण #मन्दसौर में निलंबित आरक्षक ने #नीमच में पहनाई एक दुकानदार कोई 9 हजार की टोपी, FIR दर्ज.. तलाश जारी..!*

Image
# *नीमच*। मंदसौर व गरोठ में ऑनलाइन दुकानदारों से पेमेंट डलवाने के बाद रफूचक्कर होने वाला आरक्षित नरेंद्र बिलवाल निलंबित होने के बावजूद भी सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। आज नीमच में भी उसने एक दुकानदार को 9000 की टोपी पहना दी। दुकानदार पुलिस के पास पहुंच गया और पुलिस ने नरेंद्र बिलवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। विचारणीय यह भी है कि खाकी वर्दी पहनकर नरेंद्र बिलवाल ऐसे कारनामें कर रहा है।          नितेश साहू पिता स्व. श्री राधेश्यामजी साहू निवासी 63 लव कुश मोबाइल शाप, जीवन गंज नया बाजार नीमच क़े पास आज दिनांक 07.11.2024 को शाम 3.30 बजे एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहन कर आया जिसने अपना नाम नरेन्द्र सिंह बिलवाल बताया और कहने लगा कि मैं मन्दसौर थाने पर पदस्थ हूँ, मुझे किसी को पैसा ट्रांसफर करना है तो नितेश साहू ने अपने PAYNEARBY की एप से उक्त व्यक्ति के मोबाईल नम्बर पर 5 हजार रूपये ट्रांसफर किए। उसके कुछ समय बाद उक्त व्यक्ति कहने लग गया मुझे इसी नम्बर पर 4 हजार रूपये और ट्रांसफर कर दो तो नितेश ने 4 हजार रूपये फिर ट्रांसफर किए। जब नितेश ने अपने ट्रांसफर किय...

पुरानी रंजिश के कारण मारपीट कर हाथ तोडने वाले आरोपी को 01 वर्ष का कारावास।

Image
 मनासा। सुश्री प्रीति परिहार, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, मनासा के द्वारा पुरानी रंजीश के कारण लट्ठ से फरियादी के साथ मारपीट कर उसका हाथ तोडने वाले आरोपी अशोक पिता रामलाल भील, उम्र-38 वर्ष, निवासी-ग्राम पलासिया, थाना मनासा, जिला नीमच को धारा 325 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 01 वर्ष के कारावास व 1000 रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया।  प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले एडीपीओं श्री विपिन मण्डलोई द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 07 वर्ष पूर्व की होकर दिनांक 03.08.2017 को रात्रि के 8ः30 बजे ग्राम पलासिया स्थित फरियादी उदयराम के घर के बाहर की हैं। घटना दिनांक को फरियादी उसके घर के बाहर बैठा था, तभी वहां पर आरोपी आया और पुरानी रंजीश को लेकर फरियादी के साथ विवाद करते हुए लट्ठ से उसके सिर व बाये हाथ पर मारा, जिससे फरियादी के हाथ में फ्रेकचर हो गया था। घटना स्थल पर मौजूद फरियादी की पत्नी कन्याबाई व तुलसीराम ने बीच-बचाव किया था, जिसके बाद आरोपी वहां से चला गया। फरियादी की रिपोर्ट पर से आरोपी के विरूद्ध थाना मनासा में प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजी...

*प्रशासन ने 20 लाख रुपए से ज्यादा कीमत की 4 हेक्टेयर भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त*

सिंगोली। *अवैध अतिक्रमणकर्ता के खिलाफ चला बुलडोजर* जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर सिंगोली तहसील के ग्राम गोविंदपुरा में अवैध अतिक्रमणकर्ता के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सिंगोली तहसीलदार राजेश सोनी ने 20 लाख रुपए से ज्यादा कीमत की 04 हेक्टेयर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार राजेश सोनी, सिंगोली थाना प्रभारी बी एल भाबर, रतनगढ़ नायब तहसीलदार प्रतिनिधि विजय सिंह, रवि तुरंगरिया, सहित राजस्व, पुलिस कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में कोटवार उपस्थित थे।