*ज्ञान मंदिर हाई स्कूल में बाल दिवस पर लगा बाल मेला*


कुकड़ेश्वर राजू पटेल
 कुकड़ेश्वर स्थानीय ज्ञान मंदिर हाई स्कूल में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 14 नवंबर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर बाल मेले का आयोजन नगर की प्रथम नागरिक श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा अध्यक्ष नगर पंचायत कुकड़ेश्वर, सतीश खाबिया अध्यक्ष नगर पत्रकार संघ कुकड़ेश्वर, महेंद्र पटवा वरिष्ठ समाजसेवी मध्य प्रदेश पटेल संघ प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल,तेजकरण सोनी अध्यक्ष नगर विकास प्रस्फुटन समिति, नरेंद्र चौधरी वरिष्ठ पत्रकार,  भगवती प्रसाद सोनी नवांकुर संस्था प्रमुख ,राजू पटेल पत्रकार ,विनोद पोरवाल एल आई सी , संजय मारू समाज सेवी, सत्यनारायण पीपलीवाल, दशरथ नागदा ,संस्था प्रमुख श्रीमती मंजू सोनी की उपस्थिति में मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ मेले का शुभारंभ हुआ इस अवसर पर श्रीमती उर्मिला पटवा ने कहा कि बाल दिवसपर लगने वाला  बाल मेला हमें बचपन की याद दिलाता है यह एक ऐसी परंपरा है जिसमे  व्यवसाय का गुण है लाभ हानि के महत्व हे  ज्ञान मंदिर विद्यालय में बचपन से ही बच्चों में जो संस्कार दिए जारहे हे वे सराहनीय है बच्चे व्यवसायिक गुण सीखकर निपुणता की ओर अग्रसर होते हैं इस अवसर पर मैं आपको बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करती हुं , सतीश खाबिया ने कहा कि आज पंडित जवाहरलाल नेहरू की 135 वीं जन्म जयंती है इसको बाल दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है इस अवसर पर बच्चों ने जो बाल मेला लगाया है वह एक सराहनीय कदम है साथ ही मध्य प्रदेश पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेलराजू पटेल पत्रकार ने भी भैया बहनों को संबोधित करते हुए कहां की कन्या का रूप माता का स्वरूप होता है इसलिए हमें कन्या का पूजन करते हुए दिन की शुरुआत करना चाहिए जिससे हमारा हर कार्य सफल हो सके आपने इसके कई उदाहरण भी बच्चो को सुनाए बाल मेले में 40 भैया बहिनों ने भाग लेकर विभिन्न प्रकार के 20 स्टॉल लगाकर शानदार मेले का आयोजन किया गया अतिथियों द्वारा भैया बहनों का उत्साह वर्धन करते हुए ग्राहक के रूप में बच्चों से सामग्री खरीदी व उनसे व्यवसाय के बारे में जानकारी प्राप्त की बाल मेले में श्रीमती तुलसी मोदी, प्रेमलता टोडावाल  सुधा माली ,पूजा मोदी ,राहुल दास बैरागी के साथ पालक गण भैया बहिन माता बहने तथा बच्चे उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन भगवती प्रसाद सोनी ने किया सभी का आभार संस्था प्रमुख श्रीमती मंजू सोनी द्वारा माना गया

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय ने रचा सफलता का इतिहास, छात्रों ने परीक्षा में दिखाया दमखम

*नीमच साइबर सेल की कार्रवाई मई में 9 साइबर फ्रॉड के मामलों में 10 लाख रुपए पीड़ितों को वापस मिले*

*1 मई अतंरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने दिया पत्रकार हितों की 21 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन*