Banner
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588
]]>
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588

गांव महागढ़ में विशेष शिविर का आयोजन हुआ*

मनासा/ महागढ़।।
 विधानसभा क्षैत्र 228 मनासा के मतदान केंद्र क्रम 127 ,128,129,130 एवम 131 महागढ़ में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं के नाम जोड़ने,हटाने एवम संशोधन करने हेतु 9 नवंबर को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे नाम जोड़ने हेतु आवेदन प्राप्त हुए। बीएलओ लालाशंकर कथिरिया ने गांव के सभी नागरिकों से आह्वान किया कि शिविर का लाभ ले एवम अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम जुड़वाए ।