वैष्णव बैरागी समाज ने संकल्प लिया कि इस परंपरा को आगे तक ले जाएंगे और सनातन धर्म सजगता के साथ में इस विश्व में भगवान व सनातन संस्कृति धर्म से जुड़े रहे उसके लिए जितने भी क्रियाकलाप करते रहेगे ,,बीआर बैरागी




बदनावर l I सनातन धर्म की गतिविधि को अग्रसर करने के लिए वैष्णव बैरागी समाज तहसील स्तरीय समिति बदनावर के द्वारा रविवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन एकवीरा माता मंदिर परिसर में आयोजित किया गया अन्नकूट महोत्सव में तहसील सहित आसपास क्षेत्रों से पांच सो से अधिक समाज जनों द्वारा सहभागिता की गई तहसील क्षेत्र के साथ साथ आयोजन में इंदौर ,उज्जैन, धार देवास, झाबुआ, रतलाम,सरदारपुर ,रुणिजा,दसई, राजोद ,बड़नगर , लाबरिया ,खिलेडी फुलेडी कानवन कोद बिडवाल, पालिबडोदा, नागदा ,आदी अन्य स्थानों से भी समितियों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित वरिष्ठ समाज जन व पदाधिकारी शामिल हुए। आयोजन के मुख्य अतिथियों में वैष्णव बैरागी समाज के महामंडलेश्वर संत महाराज भुवानदास जी वैष्णव, मनोहरदास वैष्णव, सरजूदास बैरागी, चंद्मरशेखर बैरागी ,कालुदास  वैष्णव अरविंद वैष्णव, गोपालदास बैरागी, संतोष जी बैरागी, महंत।सालगराम दास  बैरागी , गोपाल वैष्णव, आदि समाज के वरिष्ठ पदाधिकारि मंचासीन थे। अन्नकूट दीपावली मिलन समारोह की शुरुआत समाजनो द्वारा मंदिर परिसर में गो माता की पूजा की एवं मां एकवीरा माता को छप्पन भोग लगाकर सभी ने माता रानी की महाआरती कर अन्नकूट महोत्सव की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।
आयोजन में समिति अध्यक्ष बलराम बैरागी एवं समिति के सभी सदस्यों द्वारा अतिथियों का अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया व समिति द्वारा आयोजन में शामिल हुए सभी समाज जनों का भी गमछा पहनाकर स्वागत किया गया। 

 स्वागत संबोधन में समिति अध्यक्ष बलराम बैरागी ने कहा 
वर्तमान परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए समाज सनातन धर्म को स्थापित करने के लिए वैष्णव बैरागी समाज ने संकल्प लिया कि इस परंपरा को आगे तक ले जाएंगे और सनातन धर्म सजगता के साथ में इस विश्व में भगवान व सनातन संस्कृति धर्म से जुड़े रहे उसके लिए जितने भी क्रियाकलाप करते रहे गे वह विद्यमान रहे और शिक्षा के क्षेत्रम गुरुकुल परंपराओ फिर से प्रारंभ करने का प्रयास कर सनातन धर्म को सजगता बनाए रखें उस और समाज को बढ़ावा देंगे।
आयोजन में उपस्थित महामंडलेश्वर व अन्य अतिथियों ने भी समाज को संबोधित किया वह समाज को आगे बढ़ाने के लिए वैष्णव बैरागी समाज को अपने धर्म और कर्म के और बढ़ते रहना चाहिए की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम का संचालन कपिलदास बैरागी ने किया व आभार नरेन्द्र बैरागी ने व्यक्त किए यह जानकारी समिति मिडिया प्रभारी राहुल बैरागी ने दी।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय ने रचा सफलता का इतिहास, छात्रों ने परीक्षा में दिखाया दमखम

*नीमच साइबर सेल की कार्रवाई मई में 9 साइबर फ्रॉड के मामलों में 10 लाख रुपए पीड़ितों को वापस मिले*

*1 मई अतंरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने दिया पत्रकार हितों की 21 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन*