*उमावि महागढ़ में निःशुल्क साइकिल वितरण एवं जनशिक्षकेंद्र स्तरीय विज्ञान मेला माननीय विधायक महोदय श्री अनिरुद्ध माधव मारू के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न* :-

मनासा/महागढ़।।आज दिनांक 8 नवम्बर 2024 को उमावि महागढ़ में माननीय विधायक महोदय द्वारा 38 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित की गई कार्यक्रम में माननीय विधायक जी बच्चो को मन लगाकर अध्ययन करने का मार्गदर्शन दिया साथ ही बताया कि कॉन्वेंट स्कूल की बजाय सरकारी स्कूल में बेहतर अध्यापन कार्य होता है साथ ही अन्य सारी गतिविधियों भी सरकारी स्कूल में बहुत अच्छी होती है माननीय महोदय के द्वारा जनशिक्षकेंद्र स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया तथा पूरी प्रदर्शनी का बारीकी से अवलोकन कर बच्चों से कई प्रश्न पूछे गए जिनका बच्चों ने अच्छे से जवाब दिया।इस अवसर पर मुखर्जी मंडल मुकेश  डांगी ने भी संबोधित कर बच्चों को शुभकामनाएं दी साथ ही विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय ने बच्चों के लिए चल रही योजनाओं की जानकारी दी एवं बच्चों को मार्गदर्शन दिया।इस अवसर पर गांव महागढ़ के सरपंच महोदय जनपद प्रतिनिधि गांव के गणमान्य नागरिक बंधु एवं भारतीय जनता पार्टी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा को दीप प्रज्वलन किया गया तथा बच्चो ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की इसके बाद अतिथियों का स्वागत कर स्वागत गीत की शानदार प्रस्तुति दी गई। संस्था के प्राचार्य महोदय ने कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया तथा कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी अतिथि बंधुओं को दी ।  कार्यक्रम का  संचालन श्री रमेश  वेद जनशिक्षक द्वारा किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय ने रचा सफलता का इतिहास, छात्रों ने परीक्षा में दिखाया दमखम

*नीमच साइबर सेल की कार्रवाई मई में 9 साइबर फ्रॉड के मामलों में 10 लाख रुपए पीड़ितों को वापस मिले*

*1 मई अतंरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने दिया पत्रकार हितों की 21 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन*