*खाचरोद में संविधान दिवस पर आंगनवाड़ी केन्द्रों पर देश की एकता और अखंडता की सपथ दिलाई।आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, वार्ड पार्षद और वरीष्ठ नागरिक उपस्थित रहे*
उज्जैन खाचरोद मुरलीदास बैरागी
उज्जैन llखाचरोद में 26 नवंबर को संविधान दिवस पर आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिलाओं, पुरूषों के साथ जनप्रतिनिधियों के साथ संविधान दिवस मनाया गया। सभी केंद्रों पर संविधान द्वारा प्रदत अधिकारों और नागरिकों के कर्तव्यों के बारे में अवगत करवाया और उद्देशिका का वाचन कर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में अपना योगदान देने के लिए के लिए सपथ दिलाकर सभी को प्रेरित किया! वार्ड क्रमांक 18 पर कार्यकर्ता सुनीता भाटी, वार्ड पार्षद जय जयसवाल जन प्रतिनिधियों ने संबोधन किया , संविधान के निर्माण से लेकर लागू होने तक की प्रक्रिया एवं संविधान के नीति निर्देशक तत्वों और मौलिक कर्तव्यों से अवगत करवाया! महिला सुरक्षा को लेकर विशेष जोर दिया। आंगनवाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ता सुनीता भाटी, सबाना शाह, तब्तसुम बी, ममता राठौर, ज्योति धाकड़
व पार्षद राजेन्द्र धाकड़, संजय नदेड़ा, नीऱजन सिसोदिया ने भी आंगनवाड़ी केंद्र पर जाकर संविधान दिवस समारोह में हिस्सा लेकर शपथ लेकर महिलाओं पुरूषों को देश की एकता व अखंडता बनाए रखने केलिए प्रेरीत किया।
Comments
Post a Comment