सी.एम. हेल्‍पलाईन की शिकायतों के निराकरण में नीमच जिले को ‘ए’ ग्रेड हासिल


शिकायतों के निराकरण में प्रदेश के टॉप टेन जिलों में शामिल हुआ नीमच जिला
नीमच 20 नवम्‍बर 2024, सी.एम. हेल्‍पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिला पहली बार ‘’ए’’ ग्रेड हासिल कर, प्रदेश के टॉप टेन जिलों में शामिल हो गया है। लोक सेवा प्रबंधक श्री आशीष जैन ने बताया, कि सी.एम. हेल्‍पलाईन में ऑनलाईन पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निराकरण की लोकसेवा प्रबंधन विभाग द्वारा माह अक्‍टूबर 2024 की ग्रेडिंग बुधवार को जारी की गई है। प्रदेश स्‍तर पर जारी ग्रेडिंग में नीमच जिला पहली बार ‘’ए’’ ग्रेड हासिल कर टॉप टेन जिलों में शामिल हो गया है। अक्‍टूबर 2024 में 3118 शिकायतों में से जिले में संतुष्‍टी के साथ बंद हुई शिकायतों का वेटेज 60 प्रतिशत में से 50.80 प्रतिशत रहा है एवं 50 दिवस से अधिक लम्बित शिकायतों के निराकरण का वेटेज 20 प्रतिशत में से 12.12 प्रतिशत इस तरह कुल 82.74 प्रतिशत वेटेज के साथ नीमच जिले को ‘’ए’’ रेटिंग मिली है। प्रदेश के समूह बी. के 29 जिलों में नीमच जिले ने 8वां स्‍थान प्राप्‍त किया ह

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय ने रचा सफलता का इतिहास, छात्रों ने परीक्षा में दिखाया दमखम

*नीमच साइबर सेल की कार्रवाई मई में 9 साइबर फ्रॉड के मामलों में 10 लाख रुपए पीड़ितों को वापस मिले*

*1 मई अतंरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने दिया पत्रकार हितों की 21 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन*