Banner
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588
]]>
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588

मंदिर के पुजारीयो ने अपनी समस्याओं को लेकर दिया नीमच विधायक महोदय को ज्ञापन


नीमच जिले के पुजारी बंधुओं ने अखिल भारतीय संत धर्म समाज के बैनर तले एक महत्वपूर्ण ज्ञापन नीमच जिले के विधायक महोदय दिलीप सिंह परिहार को सौंपा है। इस ज्ञापन में पुजारियों की विभिन्न समस्याओं और मांगों को उठाया गया है ज्ञापन सौंपने के दौरान पुजारी बंधुओं ने अपनी एकता और समिति का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी समस्याओं का समाधान निकालने और अपने अधिकारों की रक्षा करने के लिए विधायक महोदय से सहयोग मांगा इस अवसर पर अखिल भारतीय संत धर्म समाज के नीमच तहसील अध्यक्ष गोपाल दास बैरागी आमलीखेड़ा, तहसील उपाध्यक्ष मुकेश दास बैरागी बेलारी,पुरण दास व  वरिष्ट पुजारी बंधु भी उपस्थित रहे और पुजारी बंधुओं को संबोधित किया। उन्होंने पुजारियों की समस्याओं का समाधान निकालने के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया