Banner
]]>

मठ मंदिर पुजारीयो की समस्याओं को लेकर भादवा माता में मीटिंग हुई संपन्न


नीमच।।आज दिनांक 7 जनवरी 2025 ,मंगलवार को अखिल भारतीय संत समिति धर्म समाज पुजारी इकाई तह. जिला नीमच की महत्वपूर्ण बैठक  श्री रामप्रसाद दास जी (धर्म समाज तह. अध्यक्ष नागदा)की अध्यक्षता में भादवा माता में सम्पन्न हुई जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष महंत सालगराम दास जी काजाखेडी तहसील बड़नगर रहे सर्वप्रथम रामदरबार की प्रतिमा की पूजा कर पुष्पमाला अर्पण की तत्पश्चात सभी संत पुजारियों ने आरती करके बैठक को प्रारंभ किया जिसमे जिले के लगभग 150 से अधिक संत पुजारी उपस्थित हुए एवं सभी ने अपनी अपनी समस्याओ के विषय में चर्चा करी जिसमे माननीय। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सभी संत पुजारियों को अपना मार्गदर्शन प्रदान किया इसी बीच मनासा तहसील अध्यक्ष महंत मदन दास बैरागी के द्वारा भी पुजारियों को कुछ महत्वपूर्ण बाते बताई है ,इस प्रकार सभी संत पुजारियों के द्वारा एक ज्ञापन माननीय जिलाधीश महोदय, अनुविभागीय अधिकारी महोदय व तहसीलदार महोदय तह.जिला नीमच के नाम  दिया गया ,बैठक के पूर्ण होने के बाद सभी संत पुजारियों का सहभोज हुआ|
नीमच जिला महामंत्री बलराम दास बैरागी नलवा, नीमच तह. अध्यक्ष गोपाल दास बैरागी आमलीखेड़ा,नीमच तह. उपाध्यक्ष मुकेश दास बैरागी बेलारी,मनासा तह. अध्यक्ष महंत मदन दास बैरागी महागढ़, मनासा तह. उपाध्यक्ष महेश जी महागढ़, मनासा तह. सचिव राजपाल गोस्वामी साण्डिया, नीमच तह. सहसचिव पुरणदास जी , नीमच नगर अध्यक्ष नागेश्वर जोशी सावन,जीरण तह.अध्यक्ष रामचरण दास जी, जीरण तह.सचिव जितेंद्र दास और नीमच जिले के सभी मन्दिर के पुजारी उपस्थित रहे