भगवान श्री साँवलिया सेठ जी का विशाल जलझूलनी एकादशी मेला 2, 3 एवं 4 सितम्बर 2025
पहले दिन 2 सितम्बर को दोपहर 2.30 बजे से भगवान की शोभायात्रा निकलेगी जो रात को 8.00 बजे आतिशबाजी के साथ पुन मंदिर मे प्रवेश करेंगी...
दूसरे दिन 3 सितम्बर को दिन मे 12.00 बजे से रात को 8.00 बजे तक रथयात्रा निकलेगी, जिसमे भगवान को सरोवर मे झूलाने ले जाया जायेगा, रात को 8.00 बजे आतिशबाजी के साथ रथयात्रा पुन मंदिर मे प्रवेश करेंगी..
तीसरे दिन मेले का समापन है, जिसमे दिव्यांगों को स्कूटी देने का कार्यक्रम प्रस्तावित है..