Banner
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588
]]>
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588

नीमच जिले के मनासा से करीब 15 किलोमीटर दूर धामनिया (परदा) गांव से एक रोमांचक घटना सामने आई है।

(एम पी ग्रामीण न्यूज़)

गांव के किसान काचरूलाल रावत के खेत की मेड पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला पशुओं के लिए चारा काट रही थी और उसे अचानक विशाल अजगर दिखाई दिया।

महिला ने तुरंत गांव के सरपंच को सूचना दी। सरपंच ने फौरन ही बालागंज निवासी सर्पमित्र प्रकाश बंजारा को बुलाया। प्रकाश बंजारा मौके पर पहुंचे और सूझबूझ दिखाते हुए अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया।

इसके बाद अजगर को वन विभाग के अधिकारियों मिट्ठू सिंह चंद्रावत और प्रेम सिंह के सुपुर्द किया गया।

गांव वालों ने राहत की सांस ली कि अजगर को बिना किसी नुकसान के सुरक्षित पकड़ा गया और वन विभाग को सौंप दिया गया।