Banner
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588
]]>
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588

जनशिक्षा केंद्र स्तरीय शैक्षिक संवाद संपन्न

(एम पी ग्रामीण न्यूज़ मदन बैरागी महागढ़)

महागढ़, 23 अगस्त।
जनशिक्षा केंद्र महागढ़ पर आज कक्षा 1 एवं 2 को पढ़ाने वाले शिक्षक साथियों के लिए जनशिक्षा केंद्र स्तरीय शैक्षिक संवाद का आयोजन किया गया। इस संवाद का विषय "प्रभावी शिक्षण में शिक्षक संदर्शिका हिंदी की भूमिका" रहा।

सहजकर्ता जनशिक्षक श्री रमेश वेद तथा सह-सहजकर्ता श्री शिवप्रसाद रामावत ने विषय पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के आरंभ में प्रतिभागी शिक्षकों का स्वागत किया गया तथा परिचय सत्र में सभी से नाम, विद्यालय का नाम एवं एफ.एल.एन. कक्षा में चल रहे सप्ताह की जानकारी पूछी गई।

संवाद के दौरान प्रतिभागी शिक्षकों की सहभागिता 70 प्रतिशत और सहजकर्ताओं की भूमिका 30 प्रतिशत रही। चर्चा में शिक्षक संदर्शिका के उपयोग, एमजीएमएल पद्धति में आने वाली चुनौतियों तथा कक्षा कक्ष की श्रेष्ठ शैक्षणिक प्रथाओं (बेस्ट प्रैक्टिसेज़) पर विचार-विमर्श हुआ।

अंत में पोस्ट वर्क दिया गया तथा सभी से फीडबैक लिया गया। संवाद का सफल संचालन जनशिक्षा केंद्र प्रभारी श्रीमती अलका पुरोहित के निर्देशन में हुआ।

इस अवसर की जानकारी जनशिक्षक श्री रमेश वेद द्वारा प्रदान की गई।