नीमच //नीमच जिले में छोटे बड़े सभी संघठन में बने सदस्य पत्रकार साथियों सर्वादित सूचित किया जाता है की जिस किसी साथी ने बीमा करवालिया हो तो आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं और जिले में जिन सभी साथियों द्वारा बीमा नही करवाया है तो अपना बीमा करवाने के लिए चाहे वह किसी भी ग्रुप या संघठन से जुडे हो आप का एक्सीडेंटल बीमा आंचलिक पत्रकार संघ के माध्यम से नीमच जिले के सभी पत्रकार साथी का करवाया जा रहा है जिले में कई तरह के संघठन है जो प्रादेशिक और नेशनल है मध्य प्रदेश में सबसे सक्रिय *आंचलिक पत्रकार संघ मध्य प्रदेश* के प्रदेश *अध्यक्ष श्री रमेश जी टाक* द्वारा संघठन के माध्यम से सभी पत्रकार साथियों की आवाज बुलंद कर सभी साथियों के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी जा रही है जिसमे संघठन द्वारा कई ऐसी योजना लागू करवाई है अब *आंचलिक पत्रकार संघ नीमच इकाई की ओर से जिले के सभी पत्रकार साथी का बीमा करवाया जा रहा है रमेश गुर्जर* ने बताया की आप निशंकोच आप मुझसे बड़े हो या छोटे हम सभी एक परिवार के सदस्य है दरवाजे और चूल्हा चौका अलग हो गया हो हमारी और से हमारे पत्रकार परिवार एक भी पत्रकार सदस्य बिना बीमे के नहीं रहे इसके लिए आप सभी पत्रकार साथी एक फोटो को अपना संस्था प्रेस कार्ड जो वेलिड हो का कार्ड और आधारकार्ड मुझे पर्सनल भेजे सभी साथियों का 1 लाख का एक्सीडेंटल बीमा करवाया जा रहा है किसी भी साथी को कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है और प्रदेश में आंचलिक पत्रकार संघ की 1 सितंबर से सदस्यता अभियान चालू की गई थी नीमच में कल प्रादेशिक इकाई के सानिध्य में 26 को पत्रकार मिलन समारोह का आयोजन होना था जिसमे सदस्यता अभियान की शुरू किया जाना था उस कार्यक्रम अब आगे बढ़ाते हुए पहले सभी पत्रकार साथियों बीमा करवाया जा रहा है साथ ही जो साथी इस संघठन में सदस्य बनना चाहते है उनका फार्म भरा जाएगा सदस्यता शुल्क 300 रु रखी गई है और बीमा सभी साथियों के फ्री करवाया जा रहा है
आंचलिक पत्रकार संघ मध्य प्रदेश में सदस्यता फार्म पत्रकार साथी संघठन के पदाधिकारी और कार्यकारिणी
नीमच में जिला इकाई के सचिव महावीर जैन, अर्पित पगारिया, राकेश मालवीय , प्रवीण अहीर,
जीरन -विजीत राव महाडिक, कमल दास बैरागी ,कन्हैया लाल शर्मा,समरथ सेन, महेश सुथार,रामलाल शर्मा,दीपक राठौर,संतोष सेठिया,योगेश बैरागी
जावद -सरवानिया महाराज डीकेन रतनगढ़ बबलू माली, कैलाश तिवारी, राकेश सेन , जगदीश सेन , ईश्वर व्यास
मनासा - कुकडेश्वर रामपुरा रमेश गुर्जर सुभाष व्यास बद्रीलाल गुजर, दशरथ माली मदन बैरागी , प्रभुलाल बेस अजीमुल्ला
पत्रकार साथियों के बीमा करने के लिए
*आंचलिक पत्रकार संघ मध्य प्रदेश जिला नीमच इकाई*
जिला अध्यक्ष
रमेश गुर्जर
9752949589