Banner
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588
]]>
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने जिले के किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद कर राहत राशि मिलने पर उन्हें बधाई दी।

(एम पी ग्रामीण न्यूज़ )
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा नीमच जिले के592 ग्रामो के किसानों को अतिवृष्टि पीला मोजेक से फसलों को हुई क्षति पर आज आज 119.6 करोड़ रुपए की राहत राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के बैंक खाते मेंअंतरित की गई है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में नीमच के एनआईसी कक्ष में विधायक नीमच श्री दिलीप सिंह परिहार विधायक मनासा श्री अनिरुद्ध मारू जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह चौहान कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, एडीएम श्री बीएस कलेश, श्रीमती वंदनाखंडेलवाल अन्य अधिकारी तथा जिले के किसान उपस्थित थे। 
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने जिले के किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद कर राहत राशि मिलने पर उन्हें बधाई दी। विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार एवं श्री अनिरुद्ध मारू ने भी मुख्यमंत्री जी से चर्चा कर दिवाली से पहले पीड़ित किसानों के खाते में राशि अंतरित करने पर मुख्यमंत्री जी की संवेदनशीलता की सराहना करते हुए बधाई दी।
वर्चुअल संवाद करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किसानों से कहा कि मध्य प्रदेश सरकार का हर कदम अन्नदाता की मदद को तैयार है। उन्होंने कहा कि भावांतर योजना का लाभ भी किसानों को मिलेगा साथ ही फसल बीमा का लाभ भी दिलाया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों को पहली बार येलो मोजैक से नुकसान पर भी सरकार द्वारा किसानों को राहत राशि का भुगतान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि फसल तैयार होकर किसानों के घरों में नहीं आई उसके पहले ही सरकार ने उनके खाते में राहत राशि का भुगतान कर दिया है। 
मुख्यमंत्री ने सभी किसानों जनप्रतिनिधियों को दशहरा और दीपावली पर्व की शुभकामनाएं भी दी है