Posts

Showing posts from July, 2024

*काशी में 84 घाटों का टूटा संपर्क,गंगा का पानी अब मंदिरों तक पहुंचा*

Image
वाराणसी।विश्व के प्राचीन शहरों में से एक देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी में गंगा का रौद्र रूप दिखाई दे रहा है।गंगा घाटों का नजारा डरावना हो गया है।गंगा के किनारे 20 फीट से अधिक पानी भर गया है।प्रशासन ने लोगों को घाट के किनारे न जाने की सलाह दी है।गंगा का जलस्तर एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है।घाटों के किनारे सभी मंदिर जलमग्न हो गए हैं। 84 घाटों का आपसी संपर्क टूट गया है। काशी के मणिकर्णिका घाट भी गंगा के पानी से जलमग्न हो गया है।शवों को जलाने के लिए जगह की कमी पड़ रही है। मणिकर्णिका घाट के बारह से आठ अग्नि केंद्र जलमग्न हो चुके हैं,जिससे लोग शवदाह घाट की ऊपरी सतह पर करने को मजबूर हैं।गंगा का जलस्तर बढ़ने से भारी संख्या में पहुंचने वाले शवों के अंतिम संस्कार करने के लिए भी इंतजार करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों की मानें तो गंगा का जलस्तर अगर इसी तरह बढ़ता रहा तो पूरा शहर जलमग्न हो सकता है।लकड़ी व्यापारी नितेश यादव ने बताया पिछले दो से तीन दिनों में बहुत तेजी से पानी बढ़ा है।पानी की रफ्तार तेज हुई है। शवदाह के लिए नीचे के आठ प्लेटफार्म डूब गए हैं। बस ऊपर का ...

*पीपल खुटा महंत का वाहन मंदसौर में पलटा हुए घायल*

Image
मेघनगर : झाबुआ जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री हनुमत निवास आश्रम पीपल खुटा के गादीपति महंत दयाराम दास जी महाराज के वाहन मंदसौर हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया इस हादसे में वाहन में सवार महंत दयाराम दास जी महाराज और उनके सहायक को चोट आई है उपचार के लिए उन्हें मंदसौर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। जैसे ही उनके वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के समाचार जिले में मिले वैसे ही गुरु भक्त और आश्रम से जुड़े लोग उनके कुशल क्षेम के लिए  मंदिर में प्रार्थना करने लगे।  मंदिर से जुड़े राकेश कोठारी ने बताया कि महाराज जी के हाथ में चोट लगी है।हादसे में चालक राजू , अरविंद जी, दुबे जी, राकेश कोठारी को चोट आई है। उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें गुजरात के अस्पताल के लिए रेफर करने की प्रक्रिया की जा रही है उन्होंने भक्तों से आग्रह किया है की चिंता की कोई बात नहीं है महाराज जी और उनके सहायक की तबीयत अभी ठीक है।

पत्रकारो का समागम, मनासा में 3 अगस्त को, विकासखण्ड स्तरीय पत्रकार होंगे शामिल

Image
मनासा - आगामी दिनांक 3 अगस्त 2024, शनिवार, सुबह 10 बजे, मनासा क्लब मनासा (डाक बंगले के पास, कोर्ट के सामने) मनासा में मनासा विकासखण्ड स्तरीय पत्रकार साथियो का विशेष मिलन समारोह "प्रेस क्लब तहसील मनासा रामपुरा" द्वारा रखा जा रहा है। जिसमे प्रेस क्लब तहसील मनासा रामपुरा संगठन का विस्तार किया जायेगा। जिसमे नगर मनासा, नगर कुकडेश्वर अध्यक्ष, रामपुरा नगर अध्यक्ष, संरक्षक,  कार्यकारिणी में लिए जायेंगे। जिसकी घोषणा उक्त आयोजन में की जाकर, नव नियुक्त पदाधिकारियो को मंच के माध्यम से सम्मानित भी किये जायेंगे। आयोजन में उपस्थित रहने वाले सभी पत्रकार साथियों के लिए प्रेस क्लब तहसील मनासा रामपुरा संगठन की तरफ से  उपस्थित पत्रकार साथियो को गिफ्ट देना भी तय किया गया है। उक्त पत्रकारो के इस आयोजन में प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद रहेंगे। इसलिए पत्रकार के हितो में प्रयासरत प्रेस क्लब तहसील मनासा रामपुरा द्वारा आयोजित इस आयोजन में आप अवश्य पधारे व अपने अधिकारो की रक्षा हेतु संगठन को मजबूती प्रदान करे।  अधिक जानकारी के लिए प्रेस क्लब तहसील मनासा रामपुरा के सचिव रमेश गुर्जर...

योगी बने नीमच जिला प्रमुख, ग्रामीण क्षेत्र से मिलेगा संगठन को मजबूती, क्षेत्र में हर्ष व्याप्त

Image
नीमच - भारत देश में पहचान का मोहताज नही है, एक ऐसा नाम और वो है - बाला साहेब ठाकरे। हिन्दू सम्राट शिवसेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे व शिवसेना प्रमुख, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेशानुसार एवं संगठन सचिव केप्टन अभिजीत अड़सुल के निर्देश पर मध्य प्रदेश शिवसेना प्रभारी ठाडेश्वर महावर व सुरेश गुर्जर की सहमति से ग्रामीण क्षेत्र में रहकर, सतत सक्रिय व कार्यकुशलता को देखते हुए, भगवान नाथ योगी अरनिया ढाणी (चचोर) को शिवसेना का नीमच जिला प्रमुख पद, नियुक्ति पत्र मध्य प्रदेश शिवसेना प्रमुख राजीव चतुर्वेदी ने नियुक्ति पत्र मय हस्ताक्षर के प्रदान करते हुए नवाजा गया है। वंही गोपाल नाथ योगी को नीमच जिला प्रभारी नियुक्त किया गया।  ज्ञात हो कि मन्दसौर में शिवसेना के पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ ने नगर में जय भवानी - जय शिवाजी के उदघोष के साथ वाहन रैली निकालकर, भगवान पशुपति नाथ की महाआरती की। ततपश्चात मन्दसौर में विशाल बैठक व नवनुयक्ति हेतु आयोजन रखा गया। इस आयोजन में उपरोक्त पदाधिकारी सहित उपराज्य प्रमुख डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व संभाग अध्यक्ष शांतिल...

गुरुछाया प्रकल्प के तहत किया वृक्षारोपण.

Image
(मदन बैरागी महागढ़) नीमच।। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिला नीमच शा प्रा विः लुमड़ी में अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ के संघठन मंत्री आदरनीय महेद्र कपूर के आतिथ्य में वैदिक वृक्ष गुग्गल का पौधा लगा कर श्री गणेश किया गया। इस अवसर पर शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री  हिम्मत सिंह जी जैन, म. प्र शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष विनोद कुमार पुनी जिलाध्यक्ष विजय तिवारी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस असर पर श्री कपूर ने  हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ पर बोलते हुए कहा कि सभी को विद्यालय को एक तीर्थ के रूप में विकसीत करना चाहिये । वृक्षारोपण के इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष गोपाल जोशी, तह अध्यक्ष बलवन्त सिंह हाड़ा सचिव राकेश पुरोहित, लालसिह चोहान  दयालदास बैरागी बालमुकन जी शर्मा, नरेंद्र जैन, चन्द्रशेखर क्षोत्रिय  उपस्थित रहे। स्ववागत पुरणलाल शर्मा,ने किया तथा आभार प्रधानाध्यापक मुकुन्द बैरागी ने किया।

*गांव महागढ़ के नालेश्वर मंदिर पर लगा भक्तों का तांता*

Image
मनासा।। गांव महागढ़ में आज सभी शिवालय में सुबह से ही भीड़ देखी गई प्रथम सावन सोमवार को लेकर सभी शिवालय में हवन व पूजन व अभिषेक हुआ नालेश्वर मंदिर के पुजारी जी पंडित महेश शास्त्री  ने बताया कि सावन मास के प्रथम सोमवार सुबह से ही शिवालय पर भक्तों का जमावड़ा लगा रहा वह पूजन व जल व रुद्राभिषेक  हुआ

गुरु जीवनगाथा प्रदर्शन कर शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में सम्पन्न हुआ गुरु पूर्णिमा महोत्सव

Image
मनासा/- आज 22 जुलाई- गुरु पूर्णिमा पर्व अंतर्गत मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार  द्वितीय दिवस का प्रारम्भ महाविद्यालय  प्राचार्य डॉ.एम.एल.धाकड़ के द्वारा  माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। सरस्वती वन्दना एनएसएस स्वयं सेवक शिल्पा सेठिया,पायल  खुशबू , के द्वारा की गई।  गुरु जीवन गाथा का प्रदर्शन विद्यार्थियों के समक्ष किया गया। प्राचार्य  द्वारा गुरुकुल परंपरा पर प्रकाश डाला एवं प्रोफेसर मुकेश मालवीय द्वारा नई  शिक्षा नीति में नवाचार के बारे में बताया । प्रो. पंकज रसानिया  ने अपने वक्तव्य में गुरु वंदना से विद्यार्थियों को अवगत करवाया । विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ गुरु पूर्णिमा पर्व का समापन हुआ। संचालन जिला संगठक प्रो. अरुण कुमार चौरसिया के द्वारा किया गया ।  आभार  प्रदर्शन डॉ. स्मिता रावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ एवं स्वयम सेवक विद्यार्थी मौजूद थे।

*ग्राम पंचायत महागढ़ की ग्रामवासियों को बड़ी सौगात*

Image
  मनासा।।ग्राम महागढ़ में एक साथ सार्वजनिक सूचना देने के लिए गांव में  माइक साउंड सिस्टम का शुभारंभ किया गया। जिसके माध्यम से कोई भी सार्वजनिक सूचना का प्रसारण किया जाएगा। यह गांव के लिए बड़ी सौगात पंचायत द्वारा दी गई। साउंड सिस्टम का शुभारंभ  उपसरपंच प्रतिनिधि नेपाल सिंह सचिव कारूलाल लोहार ने किया । इस मौके पर पंच घनश्याम गुजर कृष्ण पाल  सिंह  सुरेंद्र सिंह दीपक पाटीदार  रणजीत कोमल सिंह मुकेश लोकेश गांग प्रीतम सिंह विकाश शर्मा सहित ग्रामीण उपस्थित थे। गांव में साउंड सिस्टम लगाने वाले  सुरेश जी का उप सरपंच प्रति निधि द्वारा सम्मान किया गया

30 साल बाद भव्य पत्रकारो का प्रांतीय सम्मेलन नीमच में 21 जुलाई को, कई दिग्गज हस्तिया करेगी शिरकत

Image
(मदन बैरागी महागढ़)  #नीमच - मालवा की माँ वैष्णोदेवी का आँगन, काला सोना उतपन्न करने वाली धरा व नीमच की लाल माटी पर #मध्य_प्रदेश_श्रमजीवी_पत्रकार_संघ जिला इकाई नीमच के विनम्र प्रयासों से 21 जुलाई 2024, रविवार को टाउन हाल, गांधी वाटिका के पास (दशहरा मैदान) नीमच में पत्रकारो का ऐतिहासिक #प्रांतीय_सम्मेलन रखा जा रहा है। नीमच जिले में विगत वर्ष1994 में प्रांतीय स्तर का आयोजन हुआ था। मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई नीमच के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन, कार्यक्रम संयोजक कैलाश राठौर व जिला महासचिव चैनसिंह सोलंकी ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि 30 वर्ष बाद यह सुअवसर हम सभी के बिच में पुनः आया है। इस प्रांतीय सम्मेलन में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष #शलभ_भदौरिया व संगठन के कई पदाधिकारी मंचासीन होंगे। साथ ही मध्य प्रदेश के सभी जिलो से संघठन के सदस्य व पत्रकार साथी कार्यक्रम में उपस्थित होने आ रहे है। इस आयोजन से पूर्व 20 जुलाई 2024 की संध्या पर मुसाफिर म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भव्य सांस्कृतिक म्यूजिक कार्यक्रम रखा गया है। दिनांक 21 जुलाई 2024, रविवार को सुबह 10 बजे...

*गांव महागढ़ में खेड़ा देवत पूजन सभी मंदिरों में हुआ हवन*

Image
(मदन बैरागी महागढ़) मनासा।। महागढ़ में खेड़ा देवत पूजन की गई महागढ़ के सभी मंदिरों पर हवन पूजन कर अच्छी बारिश होने व गांव एवं राज्य में खुशहाली के लिए सभी मंदिर पर हवन हुए

*आज का राशिफल* *19 जुलाई 2024 , शुक्रवार*

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰 मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा । आपको व्यवसाय में लाभ होने के संयोग हैं। अगर आप अपनी घरेलू जिम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे तो कुछ ऐसे लोग नाराज हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। आपके लिए आज का दिन आर्थिक दृष्टि से बहुत शुभ है। अपनी खुशियों को दूसरों के साथ साझा करना आपकी सेहत को भी बेहतर करेगा। संतान को समय देने के साथ - साथ आराम के लिए भी समय निकालें। स्वास्थ्य लाभ होगा। वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा , वी ,वु , वे, वो) आज आपका दिन मिला जुला समय रहेगा ।आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे।आपको आज अपनी वाणी पर संयम रखें। आज किसी नए कार्य का प्रारंभ न करें और क्रोध एवं आवेश में वृद्धि न आए इसका ध्यान रखें। जरूरत से ज्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर खर्च न करें। मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) आज आपका मन पसन्न मुद्रा मे रहेगा ।परिवार में आवश्यक विषयों पर चर्चा होगी। माता का आरोग्य अच्छा रहेगा। धन संपत्ति-मान सम्मान के अधिकारी बनेंगे। जल्दबाजी में निवेश न करें। दिन के कार्यभार से कुछ थकान का अनुभ...

**गुड्डा खेड़ा में ग्रामीण द्वारा जामुन के पौधे लगाए गए*

Image
( खबर सत्यनारायण बैरागी)  निंबाहेड़ा।। गांव गुड्डा खेड़ा में ग्रामीणों द्वारा नई पहल चालू की गई है जिसमें युवा द्वारा गांव के मुख्य चौक में जामुन के छांव में फलदार पौधे लगाए गए जिसने समाजसेवी गांव के वरिष्ठ नागरिक एवं युवा साथियों ने भाग लिया जिसमें मुख्य सराहनीय योगदान रहा गांव के वरिष्ठ पुजारी महंत श्री भगतरामदास जी वैष्णव, बालकिशन जी वैष्णव, लाल जी  सेठ , दिलखुश जी वकीलसाब, सत्यनारायण वैष्णव, पवन सेन, सभी ग्रामीण द्वारा वृक्षारोपण किया गया और ग्रामीणों द्वारा संकल्प लिया गया हमेशा हरे भरे पौधे की रक्षा करेंगे न काटेंगे ना काटने देंगे हमेशा हरे भरे पौधे रक्षा करेंगे

*मंदिरों की नगरी मनासा में हुआ बाबा खाटू श्याम का आगमन,स्थापना कार्यक्रम संपन्न*

Image
 *नीमच*                नीमच जिले कि तहसील मनासा मे  बाबा खाटू श्याम का मंदिर व स्थापना के उपलक्ष में दिनांक 18 जुलाई गुरुवार को सायं 7:00 बजे  विशाल महाआरती एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया जा रहा है इस् अवसर पर सभी भक्तगण  अधिक से अधिक संख्या में पधार कर विशेष दर्शन लाभ लेकर प्रसाद ग्रहण करें  स्थान- श्री नरसिंह मंदिर मनासा

महागढ़ में निकले ताजीया मोहर्रम

Image
महागढ़।। गांव महागढ़ में बड़े हर्ष उल्लास के साथ में  निकले मोहर्रम गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए 

मध्य प्रदेश का टॉप चैनल एमपी ग्रामीण न्यूज़

Image
एमपी का टॉप चैनल एमपी ग्रामीण न्यूज़ आपकी तहसील व जिले की सभी खबरें देखने के लिए बने रहे किसीभी खबर या विज्ञापनके लिए मदन बैरागी महागढ़ 8720014588
Image
Image

Rashifal: 17 जुलाई को इन 6 राशियों का चमकेगा भाग्य, गणेशजी की कृपा से खूब होगा धन लाभ

Image
MP GRAMIN NEWS RASHIFAL 17 July 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। हर राशि का स्वामी ग्रह होता है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है। 17 जुलाई 2024 को बुधवार है। हिंदू धर्म में बुधवार के दिन गणेशजी की पूजा का विधान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बुधवार के दिन गणेशजी की पूजा करने से जीवन के सभी दुख-कष्टों से मुक्ति मिलती है और घर में खुशहाली आती है। ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, 17 जुलाई का दिन कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहना वाला है, तो कुछ राशि वालों को जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं, 17 जुलाई 2024 को किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को बरतनी होगी सावधानी। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल... मेष राशि : आज का दिन मेष राशि वालों के लिए शुभ साबित होगा। आपको आर्थिक दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा। नए बिजनेस से अच्छा रिटर्न मिलेगा। व्यापार में मुनाफा होगा। जीवन में कई महत्वपूर्ण बदलाव होंगे। जिससे मन उत्साहित रहेगा। आज आप पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं। कुछ जातक नई प्र...

*जिले में कहीं हल्की, कहीं तेज बारिश:दिन में गर्मी और उमस का करना पड़ सकता है सामना, तापमान में भी गिरावट*

Image
नीमच जिले में पिछले दो तीन दिनों से कही तेज तो कही हल्की बारिश हो रही है। जिससे अब लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। मगर दिन में गर्मी और उमस का अहसास होगा। जिले के आसमान पर आज भी बादल छाए रहेंगे। सोमवार को भी जिले की नीमच, जीरन, मनासा, रामपुरा, जावद और सिंगोली तहसील में कई स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। बारिश अपडेट 16 जुलाई सुबह 8 बजे तक मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 में जिले में 5.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले में अब तक 240.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की जा चुकी है। गत वर्ष 16 जुलाई तक जिले में 357.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की जा चुकी थीं। तापमान अपडेट सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस ओर न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। जिले के आसमान पर दिन भर धूप छांव का खेल जारी रहेगा।

*अखिल भारतीय संत धर्म समाज पुजारी समिति ने अपनी मांगों को लेकर दिया ज्ञापन*

Image
( मदन बैरागी महागढ़) नीमच जिले के मनासा तहसील में अखिल भारतीय पुजारी समिति ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के मोहन यादव के नाम एक ज्ञापन सोपकर कर मांग की  अखिल भारतीय संत पुजारी समिति ने मांग की, की वर्तमान में 10 एकड़ से अधिक भूमि वाले मंदिरों की भूमि की नीलामी को लेकर कुछ पुजारी को सूचना पत्र दिए थे जिसमें मंदिरों की भूमि को पूर्व में भी नीलामी के लिए रोक दी गई थी, लेकिन वर्तमान में मंदिर की जमीन पर पुजारी ने फसल बो रखी है जिसके चलते मंदीर पुजारी  को भारी नुकसान वह अपने परिवार का जीवन निर्वाह करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है इसी बात को लेकर आज मनासा तहसील कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर अपनी मांगे रखी

*साथ खाना खाकर सोए, रात में उठे और एक साथ लगा ली फांसी, मध्य प्रदेश में 5 बच्चों की मां और प्रेमी ने दी जान*

Image
सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक महिला और उसके प्रेमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला जिले में माड़ा के बहेरी खुर्द गांव का है। दोनों के बीच कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी की एक साल पहले शादी हुई थी। इससे महिला नाखुश थी। महिला 5 बच्चों की मां थी। उसका पति ओडिशा में मजदूरी करता है। महिला अपने बच्चों के साथ सास-ससुर से अलग रह रही थी। *बीती रात घर पर आया था पति* पुलिस के अनुसार, बीती रात प्रेमी महिला के घर आया था। रात में दोनों ने साथ खाना खाया और सो गए। देर रात उठे और एक साथ फांसी के फंदे से झूल गए। सुबह बच्चे उठे तो मंजर देखकर बिलख पड़े। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।

*छ: शब्द समाचार व पत्रकार के लिए महत्वपूर्ण - मालवीय** 50 पत्रकार हुए सम्मानित, पत्रकारो का हुआ मिलन समारोह*

Image
*नीमच* *डॉ बबलु चौधरी*       - वर्तमान परिदृश्य में देश में लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ यानि कि पत्रकारो के साथ समाचार संकलन करने के दौरान कई प्रकार की बाधाओ से गुजरना पड़ रहा है। आये दिन देश, प्रदेश में पत्रकारो के साथ अभद्रता की घटनाये सामने आई है। जिससे आहत होकर, नीमच जिले के  मनासा विकासखण्ड स्तरीय रजिस्टर्ड प्रेस क्लब तहसील मनासा रामपुरा के द्वारा 14 जुलाई, रविवार को मांगलिक भवन, नगर परिषद कुकड़ेश्वर में विकासखण्ड स्तरीय पत्रकारो का मिलन समारोह आयोजित किया है।            पत्रकार मिलन समारोह में मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्षा उर्मिला महेंद्र पटवा, नीमच जिला जन सम्पर्क अधिकारी जगदीश मालवीय, प्रेस क्लब के संरक्षक कैलाश राठौर, प्रभुलाल सिहार, प्रेस क्लब अध्यक्ष गोपालदास बैरागी, महिला प्रकोष्ट अध्यक्ष रिया पिपलीवाल, सचिव रमेश गुर्जर व कोषाध्यक्ष डॉ. बबलू चौधरी द्वारा माँ सरस्वती का पूजन का कार्यक्रम की शुरुवात की। उपस्थित पत्रकार साथियो द्वारा मंचासीन अतिथियो का पुष्पमाला द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्...

*रजिस्ट्रेड प्रेस क्लब तहसील मनासा रामपुरा का पत्रकार मिलन समारोह 14 जुलाई को कुकडेश्वर में

Image
नीमच - तहसील मनासा कुकडेश्वर रामपुरा के समस्त ग्रामीण व नगर के समस्त सम्मानिय पत्रकार बंधुओ को सूचित किया जाता है कि रजिस्टर्ड प्रेस क्लब तहसील मनासा रामपुरा की और से ग्रामीण अंचल व नगरीय क्षेत्र के समस्त पत्रकारों का सामूहिक पत्रकार मिलन समारोह दिनांक 14 जुलाई 2024, रविवार को सुबह 9:30 बजे, थाने के पास नगर परिषद के मांगलिक भवन  कुकड़ेश्वर में रखा गया है। जिसमे मनासा विकासखण्ड स्तर के सभी पत्रकार साथी अपने पत्रकार साथियों को सूचित कर प्रेस क्लब तहसील मनासा रामपुरा संगठन की और से आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनावे। कार्यक्रम आपका अपना स्वयं का है, इसलिए समय का ध्यान रखते हुए समय पर पहुंचे ताकि सभी पत्रकार साथी स्वयं या अन्य साथी की होने वाली समस्या, बधाओ को दूर करने के लिए अपने अपने सुझाव लिखित मे दे सके और इन सुझाओ में महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर कार्य करने पर चर्चा हो सके व पत्रकार हित में सुझाव रखे जाये। सभी पत्रकार साथियों इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर, इस कार्यक्रम को सफल बनाएं। यह कार्यक्रम आपका अपना है आप की अपनी आवा...

*BIG NEWS: मुंबई में बारिश से हाहाकार ! सीएम की अपील- घर से बाहर न निकलें*मुंबई में भारी बारिश की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लोगों से अपील की है कि जब तक बहुत जरूरी न हो, घर से बाहर न निकलें। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से भी कहा है कि वे किसी को भी समुद्र तट के पास न जाने दें। शहर में भारी बारिश को देखते हुए सेना, नौसेना और वायुसेना को अलर्ट पर रखा गया है।

Image

शासकीय आर. वी. कॉलेज मनासा में किया गया दीक्षारंभ समारोह नव प्रवेशित विद्यार्थियों का किया स्वागत अभिनंदन

Image
मनासा/- शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में दीक्षारंभ समारोह आयोजित किया गया जिसमें नव प्रवेशित विद्यार्थियों को अभिप्रेरणा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यार्थियों का स्वागत अभिनंदन के साथ ही नई शिक्षा नीति एवं महाविद्यालय की विभिन्न उपलब्धियां एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर एम.एल. धाकड़ प्रो. मुकेश मालवीय, प्रो.पंकज रसानिया, प्रो. आशा पटेल सहित स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।