**गुड्डा खेड़ा में ग्रामीण द्वारा जामुन के पौधे लगाए गए*

( खबर सत्यनारायण बैरागी) 

निंबाहेड़ा।। गांव गुड्डा खेड़ा में ग्रामीणों द्वारा नई पहल चालू की गई है जिसमें युवा द्वारा गांव के मुख्य चौक में जामुन के छांव में फलदार पौधे लगाए गए जिसने समाजसेवी गांव के वरिष्ठ नागरिक एवं युवा साथियों ने भाग लिया जिसमें मुख्य सराहनीय योगदान रहा गांव के वरिष्ठ पुजारी महंत श्री भगतरामदास जी वैष्णव, बालकिशन जी वैष्णव, लाल जी  सेठ , दिलखुश जी वकीलसाब, सत्यनारायण वैष्णव, पवन सेन, सभी ग्रामीण द्वारा वृक्षारोपण किया गया और ग्रामीणों द्वारा संकल्प लिया गया हमेशा हरे भरे पौधे की रक्षा करेंगे न काटेंगे ना काटने देंगे हमेशा हरे भरे पौधे रक्षा करेंगे

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय ने रचा सफलता का इतिहास, छात्रों ने परीक्षा में दिखाया दमखम

*नीमच साइबर सेल की कार्रवाई मई में 9 साइबर फ्रॉड के मामलों में 10 लाख रुपए पीड़ितों को वापस मिले*

*1 मई अतंरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने दिया पत्रकार हितों की 21 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन*