गुरुछाया प्रकल्प के तहत किया वृक्षारोपण.


(मदन बैरागी महागढ़)

नीमच।। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिला नीमच शा प्रा विः लुमड़ी में अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ के संघठन मंत्री आदरनीय महेद्र कपूर के आतिथ्य में वैदिक वृक्ष गुग्गल का पौधा लगा कर श्री गणेश किया गया।

इस अवसर पर शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री  हिम्मत सिंह जी जैन, म. प्र शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष विनोद कुमार पुनी जिलाध्यक्ष विजय तिवारी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस असर पर श्री कपूर ने  हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ पर बोलते हुए कहा कि सभी को विद्यालय को एक तीर्थ के रूप में विकसीत करना चाहिये ।

वृक्षारोपण के इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष गोपाल जोशी, तह अध्यक्ष बलवन्त सिंह हाड़ा सचिव राकेश पुरोहित, लालसिह चोहान  दयालदास बैरागी बालमुकन जी शर्मा, नरेंद्र जैन, चन्द्रशेखर क्षोत्रिय  उपस्थित रहे। स्ववागत पुरणलाल शर्मा,ने किया तथा आभार प्रधानाध्यापक मुकुन्द बैरागी ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय ने रचा सफलता का इतिहास, छात्रों ने परीक्षा में दिखाया दमखम

*नीमच साइबर सेल की कार्रवाई मई में 9 साइबर फ्रॉड के मामलों में 10 लाख रुपए पीड़ितों को वापस मिले*

*1 मई अतंरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने दिया पत्रकार हितों की 21 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन*